Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Dec 2020 · 6 min read

कोरोना ने दिखाई जीवन-राह

अक्सर बातचीत में हम परस्पर चर्चा करते हैं या हमारे बड़े-बूढ़े भी हमें नसीहत देते रहते हैं साहस रखने की, सहनशीलता रखने की, अनुकूल-प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सामान्य रहने की लेकिन तब वे तमाम बातें हमें नितांत उबाऊ और सिर्फ कथावाचक के प्रवचन-सी प्रतीत होती हैं. बुजुर्गगण हमें जब-तब समझाते रहते हैं कि इंसान को सदैव आत्मविश्वास के साथ-साथ कदम-कदम पर साहस, पराक्रम एवं परिश्रम का परिचय देना चाहिए, तभी हम जीवन में कामयाब हो सकते हैं. हमें यह भी बताया जाता है कि नकारात्मकता हमारे आत्मविश्वास में गिरावट लाती है, यह आत्मसम्मान के रास्ते में रुकावट पैदा करती है. आड़े वक्त के लिए कुछ बचाकर रखो..हैल्थ इज वेल्थ अर्थात स्वास्थ्य ही सच्चा धन है, जैसी बातें भी हमारे कानों में जब-तब सुनाई देती रहती हैं. स्वास्थ्य संबंधी घरेलू नुस्खे भी हम सब एक-दूसरे को बताते फिरते हैं, भले ही हम उन्हें आजमाते नहीं. आज के जमाने में यह भी तकियाकलाम सा बन गया है कि- बी पॉजीटिव अर्थात सकारात्मक रहें, आदि-आदि तमाम-तमाम बातें. लेकिन इन सब बातों को रस्मी तौर पर दूसरों से कहते हैं और दूसरे जब सुनाते हैं तो एक कान से सुनकर दूसरे से निकाल देते हैं.
वैश्विक महामारी के इस दौर में कोराना ने हमें बुजुर्गो की बहुत सी नसीहतों को प्रायोगिक तौर पर समझा दिया है. इसने हमारे साहस, धैर्य, सामुदायिक चेतना की परीक्षा भी लिया है और बचत के महत्व को भी हमने बखूबी समझा है. दो महीनों का पूर्ण लॉकडाउन हमारे लिए एक अद्भुत-रोमांचक अनुभव रहा. इसकी कोविड-19 संक्रमण की जांच और इसके संक्रमण के दौर से गुजरना भी कम नसीहतपूर्ण नहीं रहा. कोरोना ने हमें सिर्फ व्यवहारिक इंसान ही नहीं, एक अच्छा-खासा फिलॉसफर भी बना दिया. हमने दो माह के लॉकडाउन के साथ-साथ और अब जबकि अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, बहुत कुछ सीखा. हमें आत्मावलोकन का अवसर प्राप्त हुआ. हमने जाना कि हम आज भी प्रकृति के सामने किस कदर बौने हैं. प्रकृति ने एक करवट क्या ली, मनुष्य अपनी सीमाओं में कैद हो गया. अपनी हदें पहचानने के लिए मजबूर हो गया. इसी समाज में मानवता और दानवता दोनों से साक्षात्कार हुआ, प्राकृतिक संसाधनों व पर्यावरण के अंधदोहन के दुष्परिणामों का भी आभास हुआ. व्यापार, अर्थव्यवस्था, उद्योग, व्यवसाय सब बंद पड़े हैं सिर्फएक-एक सांस सुरक्षित लेने के लिए. इतनी आपात स्थिति में वैश्विक स्तर पर कूटनीतिक साजिशों, बयानबाजी व अनर्गल प्रलाप भी देखा गया. कोरोना जैसी महामारी के काल में ही हमने सांप्रदायिकता का कुत्सित खेल भी देखा, जो नियंत्रण में केवल इसलिए रहा कि सब एक विषाणु के खौफके साये में हैं और येन-केन-प्रकारेण जान बचाने में व्यस्त हैं अन्यथा हालत क्या होते, अनुमान नहीं लगाया जा सकता. हमने यह बखूबी जाना कि जान और जहान का संतुलन तभी रहेगा, जब मनुष्य अपना कपटवाला आवरण उतार कर शांति एवं सादगी के मार्ग पर अग्रसर होगा. कोरोना के कारण मजबूरन प्राप्त छुट्टी का मजा भी हमने चखा और काम में व्यस्तता के आनंद को भी समझा. जहां अब तक हम टीवी के एक-दो सीरियल तक सीमित थे, लेकिन लॉकडाउन में हमने चैनल बदल-बदल कर देखे. सिर्फ स्टेटस सैंबल के तौर पर अखबार लेनेवालों ने भी अखबार में एक-एक खबरें ही नहीं, उसमें छपे विज्ञापनों को भी गंभीरता से बार-बार पढ़ा.
कोरोना के पूर्ण लॉकडाउन में जहां बहुत बड़ी आबादी घरों में कैद थी, जो नित नई-नई रेसिपी बनाकर जीभ को संतुष्ट करने में लगी थी, वहीं दूसरा दृश्य मजदूरों के महा-पलायन को भी देखा कि किस तरह मजदूर वर्ग अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना के खौफ से अपने गांवों की ओर भाग रहे हैं. किस तरह उनके नियोक्ताओं और ठेकेदारों ने उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. अगर चाहते तो उनके नियोक्ता अपने सीएसआर फंड से उनकी बेहतर व्यवस्था कर सकते थे. हालांकि विभिन्न स्थानों पर यह सकारात्मक नजारा भी देखने को मिला कि विभिन्न सेवाव्रती नागरिक, समाजसेवी और धार्मिक संगठनों ने दिल खोलकर मजदूरों की सेवा की, उनके खाने-पीने और रहने का बंदोबस्त किया. नागपुर शहर में अनेक ऐसे नौजवान भी सामने आए जिन्होंने कोरोना काल में तय की गई अपनी शादी को सस्ते में निपटा लिया और बाकी रकम कोरोना से प्रभावित लोगों की सेवा में अर्पित कर दी. ऐसा करनेवालों में केवल हिंदू समाज ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के लोग भी सामने आए. शासन-प्रशासन की बदहाली का यह नजारा भी सामने आया कि रेल पटरी में सोए कुछ मजदूर मालगाड़ी के नीचे आकर काल-कवलित हो गए. यह अत्यंत हृदयविदारक दृश्य भी सामने आया. कई ऐसी खबरें भी इस समय पढ़ने को मिलीं कि कुछ लोग कोरोना बीमारी से घबराकर आत्महत्या तक कर लिए. यहां तक कि कई फिल्मी और टीवी सीरियलों में काम करने वाले कलाकार भी आर्थिक बदहाली का शिकार होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो गए. कोरोना में हो रही हजारों मौतों के साथ ऐसी खबरें भी मिलीं कि अत्यंत वयोवृद्धों ने भी बिंदास भाव से कोरोना संक्रमण को ङोला और स्वस्थ होकर घर वापस हुए. कोरोना ने सकारात्मकता, साहस, दैनिक नियोजन, आर्थिक बचत, स्वास्थ्य के महत्व, सात्विक-पोषक खानपान और दूरदर्शिता के महत्व को बखूबी समझा दिया है.
हमने यह भी जाना कि केवल भारता माता का जयकारा लगाना ही देशभक्ति नहीं है बल्कि देश में व्याप्त संकट के क्षणों में व्यवहारिक नजरिया अपनाकर उसके मुताबिक जीवनपथ अपनाना कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. जैसे इस समय देश के सामने कोरोना महामारी का संकट है अत: इससे मुकाबले के लिए बनाई सरकार की गाइड लाइन का पूरा-पूरा पालन करना ही इस वक्त सच्ची देशभक्ति है. मैं देख रहा हूं बहुत से हमारे बुद्धिजीवी साथी भी तोतारटंत की कहानी की तरह शिकारी से बचने के उपाय के तरीके-‘शिकारी आता है, जाल दिखाता है, दाने का लोभ दिखाता है, जाल में नहीं फंसना चाहिए’ रटते तो रहते हैं लेकिन व्यवहार में इस सूत्र का पालन नहीं करते, नतीजतन वे कोरोना वायरस की चपेट में आ जाते हैं और दूसरों को भी इसका शिकार बनाते हैं. जब हमें मालूम है कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच दो गज की दूरी का पालन करना है तो फिर भाईचारे की दुहाई देकर एक टेबल पर साथ बैठकर खाने का क्या औचित्य, पूजा स्थलों को खोलने की जिद क्यों, सार्वजनिक स्थानों में अनावश्यक भीड़ क्यों, पुलिस के डर से ठुड्ढी पर मास्क को लटकाना क्यों, लेकिन ऐसा करते हुए हमारा यह तर्क देना कि प्रतिकूल क्षणों में भी हम भाईचारा और श्रद्धा-भक्ति नहीं छोड़ते जबकि सच्चा भाईचारा और देशभक्ति सरकार की बनाई कोविड मार्गदर्शिका के पालन में है.
कोरोना की भयावह महामारी के दृष्टिगत देश में समस्त नागरिकों को प्रदत्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना, अधिकृत माध्यम से प्रचारित-प्रसारित बचाव के तरीकों का उपयोग करना, भयभीत करने और समाज में द्वेषता फैलानेवाली अफवाहों से बचना, कोरोना वायरस स्ट्रेन से बचाव हेतु दिशा निर्देशों का अनुपालन आपकी व समस्त समाज व राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा अत्यधिक संवेदनशील व गंभीर विषय है. एक व्यक्ति के स्तर से हुई लापरवाही के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. सुरक्षित सामुदायिक दूरी अपनाते हुए बाहर निकलना, अति आवश्यक हो तो ही बाहर निकलना, शासन-प्रशासन, पुलिस तंत्र, मीडिया एवं देवदूत के रूप में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों के प्रति सम्मानजनक रवैया रखना हमारा परम कर्तव्य है. इस दौरान आपके पास-पड़ोस में अगर कोई कोरोना पॉजीटिव पाया जाता है तो उसे और उसके परिजनों को किसी अजूबे व हिकारत की दृष्टि से न देखकर उनके प्रति मानवीय नजरिया कायम रखना ही इन दिनों सच्ची देशभक्ति है. कुछ जागरूक संस्थाएं व समाज के प्रबुद्धजन और समाजसेवी भी जो अपने स्तर पर इस वृहद अभियान में अपना अमूल्य योगदान कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित करना भी हमारा कर्तव्य है. सीधी और साफ बात यह है कि इस संक्रामक महामारी से राष्ट्र व इसके नागरिकों की सुरक्षा करना इस समय हम सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आपदा के इस समय में स्वच्छता, सुरक्षित सामुदायिक दूरी व समय-समय पर सरकार की ओर से जारी मार्गदर्शिका का अक्षरश: पालन करना एक सभ्य एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा परम कर्तव्य है.
अंत में कवि अवधेश अहलूवालिया की पंक्ति यहां पेश करना जरूरी समझता हूं.
‘‘अंधियारा जाने को है,
नया सवेरा आने को है,
जीवन के इस कठिन मोड़ पे,
नई चेतना उन्मुक्त होने को है.
जीवन को उत्कृष्ट करें,
तन-मन को निर्मल करें
साहस-संयम का संचार करें,
हृदय को पवित्र करें, नया वातावरण बनने को है.’’
बेशक अभी अंधियारा ही अंधियारा नजर आ रहा है लेकिन उजाला भी आएगा इसमें कोई संदेह नहीं है, देर हो सकती है, अबेर नहीं. कोरोना पर भी दुनिया विजय पाएगी. लेकिन हमारे इस दुश्मन कोरोना ने जो संदेश हमें दिया है, उस पर भी गौर कर अपनाने की जरूरत है. हम यह न भूलें कि कोरोना ने हमें संकट दिया है तो भविष्य की राह भी दिखाई है.

Language: Hindi
Tag: लेख
4 Likes · 3 Comments · 376 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
आँखों की दुनिया
आँखों की दुनिया
Sidhartha Mishra
ग़र कुंदन जैसी चमक चाहते हो पाना,
ग़र कुंदन जैसी चमक चाहते हो पाना,
SURYAA
💐प्रेम कौतुक-382💐
💐प्रेम कौतुक-382💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
प्रेम
प्रेम
Ranjana Verma
" मायूस हुआ गुदड़ "
Dr Meenu Poonia
बार बार दिल तोड़ा तुमने , फिर भी है अपनाया हमने
बार बार दिल तोड़ा तुमने , फिर भी है अपनाया हमने
Dr Archana Gupta
कुछ तो ऐसे हैं कामगार,
कुछ तो ऐसे हैं कामगार,
Satish Srijan
Maturity is not when we start observing , judging or critici
Maturity is not when we start observing , judging or critici
Leena Anand
फूल अब खिलते नहीं , खुशबू का हमको पता नहीं
फूल अब खिलते नहीं , खुशबू का हमको पता नहीं
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
यादों में तेरे रहना ख्वाबों में खो जाना
यादों में तेरे रहना ख्वाबों में खो जाना
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
कहने को तो इस जहां में अपने सब हैं ,
कहने को तो इस जहां में अपने सब हैं ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
कोई फैसला खुद के लिए, खुद से तो करना होगा,
कोई फैसला खुद के लिए, खुद से तो करना होगा,
Anand Kumar
आम आदमी
आम आदमी
Shekhar Chandra Mitra
कुछ सपने आंखों से समय के साथ छूट जाते हैं,
कुछ सपने आंखों से समय के साथ छूट जाते हैं,
manjula chauhan
बरपा बारिश का कहर, फसल खड़ी तैयार।
बरपा बारिश का कहर, फसल खड़ी तैयार।
डॉ.सीमा अग्रवाल
जाने वाले साल को सलाम ,
जाने वाले साल को सलाम ,
Dr. Man Mohan Krishna
आँखों में ख्व़ाब होना , होता बुरा नहीं।।
आँखों में ख्व़ाब होना , होता बुरा नहीं।।
Godambari Negi
मस्जिद से अल्लाह का एजेंट भोंपू पर बोल रहा है
मस्जिद से अल्लाह का एजेंट भोंपू पर बोल रहा है
Dr MusafiR BaithA
दिल से निकली बात
दिल से निकली बात
shabina. Naaz
ज्यों ही धरती हो जाती है माता
ज्यों ही धरती हो जाती है माता
ruby kumari
✍️....और क्या क्या देखना बाकी है।✍️
✍️....और क्या क्या देखना बाकी है।✍️
'अशांत' शेखर
तेरे दिल में कोई साजिश तो नहीं
तेरे दिल में कोई साजिश तो नहीं
Krishan Singh
मेरे प्रिय कलाम
मेरे प्रिय कलाम
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
2342.पूर्णिका
2342.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
साक्षर महिला
साक्षर महिला
Dr. Pradeep Kumar Sharma
■ बहुत हुई घिसी-पिटी दुआएं। कुछ नया भी बोलो ताकि प्रभु को भी
■ बहुत हुई घिसी-पिटी दुआएं। कुछ नया भी बोलो ताकि प्रभु को भी
*Author प्रणय प्रभात*
हमको जो समझें
हमको जो समझें
Dr fauzia Naseem shad
संघर्ष........एक जूनून
संघर्ष........एक जूनून
Neeraj Agarwal
एहतराम करते है।
एहतराम करते है।
Taj Mohammad
अब कलम से न लिखा जाएगा इस दौर का हाल
अब कलम से न लिखा जाएगा इस दौर का हाल
Atul Mishra
Loading...