किसको-किसको क़ैद करोगे?

तुम किसको-किसको
बंद करोगे
और सुर्ख़ होकर
वह निकलेगा
तुम जिसको-जिसको
बंद करोगे…
(१)
तुम किसको-किसको
बंद करोगे
अपने मुल्क और
समाज में तो
उसका रुतबा ही
बुलंद करोगे…
(२)
तुम किसको-किसको
बंद करोगे
एक की जगह पर
दस आएंगे
अपने आप को ही
तंग करोगे…
(३)
किसको-किसको
बंद करोगे
इस ज़हालत और
बर्बरता से
फिर से दुनिया को
दंग करोगे…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#ReleaseAllPoliticalPrisoners
#इंकलाब #हल्ला_बोल #बगावत
#fighter #FreedomOfExpression
#सामाजिक_कार्यकर्ता #भगतसिंह
#क्रांतिकारी #lyricist #bollywood
#protest #socialactivist