काले बादल कैसे बरसाते सफेद पानी (बच्चों के लिए)
नानी नानी मेरी नानी
बात पड़ेगी तुम्हें बतानी
बादल तो काले दिखते पर
कैसे स्वच्छ गिराते पानी ।
गंदे पानी के कारण ही
नानी बादल दिखते काले
जैसे अपने आस पास के
ताल, तलाइयाँ बहते नाले ।
बिल्कुल सही कहे हो बेटा
सूर्य धूप किरणों की रानी
शुभ्र बादलों तक पहुंचाती
नदी, ताल, नालों का पानी ।
दूर गंदगी रख कर बादल
साफ स्वच्छ पानी बरसाते
जब भी मिलती फुर्सत उनको
रगड़ रगड़ कर खूब नहाते ।
गंदे जल को निर्मल करके
बादल सब की प्यास बुझाते
वर्षा का मौसम जाने पर
बादल फिर उजले हो जाते ।