*काँटा चाहिए साहिब 【मुक्तक】*

*काँटा चाहिए साहिब 【मुक्तक】*
अगर काँटे से टक्कर है तो काँटा चाहिए साहिब
सबल सौ में से चुनकर शस्त्र छाँटा चाहिए साहिब
भले लोगों के सँग में नम्रता-व्यवहार अच्छा है
मगर चाँटे के उत्तर में तो चाँटा चाहिए साहिब
——————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451