Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Apr 2020 · 2 min read

कविता

क्यूँ री सखि भाग-4

लोग कहें नादान सखि री
कोई न मुझको भान सखि री
जीवन सफल बनाना है तो
कर ले उसका ध्यान सखि री

औरों की खातिर ही जीना
यही है सच्ची शान सखि री
अपने को सब बड़ा मानते
किसका किसको मान सखि री

तलवार सी जीह्व हो जाये
मिले न उसको म्यान सखि री
किस्मत से जो लड़ सकता हो
कौन एसा बलवान सखि री

ढूँडे से गर मिल भी जाये
कैसे हो पहचान सखि री
भूखे को तो अन्न चाहिये
चावल हो या धान सखि री

बन भिखारी दुनियाँ घूमे
करे न कोई दान सखि री
दो गज्ज लट्ठा मुझको चाहिये
क्या करने हैं थान सखि री

कैसे रिझाऊँ तुझको प्रीतम
नन्हीं सी ये जान सखि री
शाम सलोना कुछ नहीं मांगे
सुपारी मिसरी पान सखि री

सबके मन को खूव रिझाये
सरगम वाला गान सखि री
तुम तो हो अमृत के सागर
मैं कोयले की खान सखि री

जोर जोर से किसे रिझाऊँ
मीत धरे न कान सखि री
बंसी बजे तो सुध बुध खोऊँ
बड़ी सुरीली तान सखि री

भूखे भी तो भजन हो जाये
क्या करना जलपान सखि री
तेरा अपना कुछ नहीं पगली
क्यूँ करती अभिमान सखि री

जो होना है सो होता है
ईश्वर का फरमान सखि री
कौन मेरी कद्र करे अब
न दौलत न ज्ञान सखि री

मंज़िल तो है मिल न पायी
पैरों के मिटे निशान सखि री
सोच सोच कर दिल भी डूवा
बुझे मेरे अरमान सखि री

रात दिन ईन्तज़ार किया पर
आया नहीं महमान सखि री
गहरे गहरे जख्म मिले हैं
गिरती पड़ती जान सखि री

गौरव की मैं बात करुँ क्या
धुंधली पड़ गयी शान सखि री
अपने छोड़े खुद को छोड़ा
व्यर्थ गया बलिदान सखि री

क्यूँ भेजा दुनियाँ में मुझको
सोच रहा भगवान सखि री
अपनी भूख तो मिट न पायी
जीव किये कुर्वान सखि री

पग पग चलूँ पल पल सोचूँ
हो कैसे कल्याण सखि री
तुम जो चाहो वो मानूँ मैं
गर जो मिले वरदान सखि री

आँगन सूना गलियाँ सूनी
सूना दर मकान सखि री
कैसे पहुँचू मैं दर तेरे
मैं बिल्कुल बेजान सखि री

गंगा भी तो मैली हो गयीं
कहां करुँ स्नान सखि री
तू ही बता क्या करुँ मैं
जानूँ न गुणगान सखि री

ज्ञान ध्यान मैं कुछ न समझूँ
क्या करुँ व्खान सखि री
क्या दिया है तूने मुझको
कैसा तेरा विधान सखि री

मेरे कर्म तू हरदम देखे
तू बड़ा निगेहवान सखि री
तेरे चरण हैं मेरी म़जिल
क्यूँ लेते इम्हतान सखि री

घर मेरे जो वो आ जाये
करुँ कैसे आह्वान सखि री
पानी भर कर कैसे लाऊँ
जिस्म में ना है त्राण सखि री

अब तो मुझको जाना होगा
याद करे शमशान सखि री
कैसे खोलूँ मैं भव बंधन
पूजा से अनजान सखि री

दोष भी दूँ तो किसको दूँ
रही न मेरी आन सखि री
सारे झंझट छूट गये हैं
निराश सुखी है जान सखि री

सुरेश भारद्वाज निराश
धर्मशाला हिप्र

Language: Hindi
Tag: कविता
354 Views
You may also like:
नायक देवेन्द्र प्रताप सिंह
नायक देवेन्द्र प्रताप सिंह
नूरफातिमा खातून नूरी
चुप कर पगली तुम्हें तो प्यार हुआ है
चुप कर पगली तुम्हें तो प्यार हुआ है
सुशील कुमार सिंह "प्रभात"
ब्याह  रचाने चल दिये, शिव जी ले बारात
ब्याह रचाने चल दिये, शिव जी ले बारात
Dr Archana Gupta
■ लीक से हट कर.....
■ लीक से हट कर.....
*Author प्रणय प्रभात*
सुना है सपने सच होते हैं।
सुना है सपने सच होते हैं।
Shyam Pandey
नया साल
नया साल
सुषमा मलिक "अदब"
आप सभी को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई..
आप सभी को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई..
आर.एस. 'प्रीतम'
माँ का आँचल
माँ का आँचल
Nishant prakhar
ताबीर तुम्हारे हर ख़्वाब की।
ताबीर तुम्हारे हर ख़्वाब की।
Taj Mohammad
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
उम्र गुजर रही है अंतहीन चाह में
उम्र गुजर रही है अंतहीन चाह में
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
बुंदेली दोहा
बुंदेली दोहा
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
!! समय का महत्व !!
!! समय का महत्व !!
RAJA KUMAR 'CHOURASIA'
Mere hisse me ,
Mere hisse me ,
Sakshi Tripathi
कुछ मुक्तक...
कुछ मुक्तक...
डॉ.सीमा अग्रवाल
बहुजन विमर्श
बहुजन विमर्श
Shekhar Chandra Mitra
बाबा मैं हर पल तुम्हारे अस्तित्व को महसूस करती हुं
बाबा मैं हर पल तुम्हारे अस्तित्व को महसूस करती हुं
Ankita Patel
बड़ा मुश्किल है ये लम्हे,पल और दिन गुजारना
बड़ा मुश्किल है ये लम्हे,पल और दिन गुजारना
'अशांत' शेखर
जाने कैसा दिन लेकर यह आया है परिवर्तन
जाने कैसा दिन लेकर यह आया है परिवर्तन
आकाश महेशपुरी
माना के गुनाहगार बहुत हू
माना के गुनाहगार बहुत हू
shabina. Naaz
बेटियां
बेटियां
Shriyansh Gupta
हाँ तुझे सोचते रहना
हाँ तुझे सोचते रहना
Dr fauzia Naseem shad
निश्छल छंद विधान
निश्छल छंद विधान
डॉ. रजनी अग्रवाल 'वाग्देवी रत्ना'
*बेटियॉं कठपुतलियॉं हरगिज नहीं कहलाऍंगी (हिंदी गजल/ गीतिका)*
*बेटियॉं कठपुतलियॉं हरगिज नहीं कहलाऍंगी (हिंदी गजल/ गीतिका)*
Ravi Prakash
एक दिया ऐसा हूँ मैं...
एक दिया ऐसा हूँ मैं...
मनोज कर्ण
!!दर्पण!!
!!दर्पण!!
पंकज पाण्डेय सावर्ण्य
घर
घर
Saraswati Bajpai
सफ़र
सफ़र
Shyam Sundar Subramanian
💐प्रेम कौतुक-408💐
💐प्रेम कौतुक-408💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
कर्तव्यपथ
कर्तव्यपथ
जगदीश शर्मा सहज
Loading...