Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2023 · 4 min read

कविता की महत्ता।

करती जो प्रेरित ।
दिखाएँ जो रास्ता ।
विविध रंग उसके ।
पढे रस में डूबके ।
हिलाई थी जिसने ।
अंग्रेजो की सत्ता ।
कुछ ऐसी ही है ।
कविता की महत्ता ।
कभी उगले अंगारे ।
त्राहि -त्राहि पुकारे ।
बन जाती है कभी ।
सबके सहारे ।
गिरती न कभी साहित्य की दीवारे।
सुन जिसकी तान को ।
कलरव विहान को ।
देशभक्तो ने है अपने सिर वारे।
रामप्रसाद बिस्मिल की ।
वो चिरस्मरणीय पंक्तियाँ ।
“सरफरोशी की तमन्ना ”
अब हमारे दिल में है ।
ऐसी थी वो कविता ।
छलके जिसमे भव्यता ।
सुन भगत सिंह की जुनूने क्षमता।
इंकलाब जिंदाबाद के नारे को।
मरते दम तक रहा जो रमता ।
वो कविता की ही थी शक्ति ।
बदल कर रख दी थी जिसने सबकी मति ।
देश की आजादी में कैसे हम भूले इन वीर शहीदो की उक्ति ।
समाज को दिशा दें ।
कुछ तो निशां दे ।
बदले है जिसने माहौल सारे ।
कविता ही है ।
वो आसमाँ की सितारा ।
चमक से हां जिसकी स्फुटित जहां सारा ।
दहेज प्रथा का था ढिंढोरा ।
या फिर स्वच्छता का नारा।
महिला सशक्तिकरण ।
या बेरोजगारी का चित्रण ।
कविता ने सबका दिखाया नजारा।
कविता ने होती अगर इस धरा पर।
बहती नदी फिर ।
जुबाँ से वो धारा ।
राष्ट्रगान हो या राष्ट्रगीत ।
देशभक्ति के एकसूत्र मे पिरोए ये कविता ।
सोए हुए को जगाए ये कविता ।
कुरीतियो को हटाएं ये कविता ।
कसे तंज कभी हंसाए ये कविता।
हो जब करूण तो रूलाती है कविता ।
भूले-भटके को मार्ग दिखाती है कविता ।
कभी गीत,संगीत बनके ।
रोम-रोम को हर्षाती है कविता ।
मंदिर मे शंखो-सी गूंज जाती ।
मस्जिद में अजान बन जाती है कविता ।
गिरजाघर,गुरुद्वारा में प्रार्थना राग सुनाती है कविता ।
बुरे कार्य का परिणाम बुरा ।
अपने पंक्तियो से ।
बताती है कविता ।
समाज में भाईचारा लाती है कविता ।
बिछङे को मिलाती है कविता ।
कभी बनकर शायरी ।
कभी हां गजल ।
आशिको के मन को मचलाती है कविता ।
प्राकृतिक सौंदर्य ।
वीरो का शौर्य ।
सबको हर पल गाती है कविता ।
है रंग इसके विविध ।
ताल से ताल मिलाती है कविता ।
अपने सुरज पर नचाती है कविता।
नदियो मेदवेदेव कल-कल ।
समंदर में लहराती है कविता ।
हवाओ में सनसनाती है कविता ।
रिमझिम बारिश की बूंदो सी बरसती है कविता ।
ग्रंथ, सूक्ति, वेद,मंत्र ।
उपनिषद्, पुराण में ।
मोक्ष का द्वार बनकर जाती है कविता ।
अलंकार,रस मे सराबोर हो ।
काव्य की शोभा बढाती है कविता।
रणक्षेत्र में हुंकार कभी बन ।
वीर-शौर्य की महिमा दर्शाती है कविता ।
कोयल की कुक्कू बन।
पपीहे की पीहू ।
मोर की केकी सुनाती है कविता ।
कपिल,गौतम,पाणिनी आदि मुनियो केक नस-नस में लहू सी बहती थी कविता ।
गीता ज्ञान बन।
कभी कुरूक्षेत्र में ।
अर्जुन -मोहभंग ।
कराई थी कविता ।
नवधा भक्ति ।
श्रीराम के मुख से ।
शबरी को कभी ।
सुनाई थी कविता ।
कभी बसंत बन ।
कभी ग्रीष्म बन ।
घटाओं -सी छात्र जाती है कविता।
वाहनो का हॉर्न ।
कभी मोबाइल का रिंगटोन ।
ट्रैफिक -पुलिस की सीटी-सी बन जाती है कविता ।
क्रिकेट की कमेण्टरी ।
कोई फिल्म डाक्यूमेंट्री ।
बन दर्शको के दिल को हर्षाती है कविता ।
कभी बनकर सोहर ।
कभी हां कव्वाली ।
कभी बनकर हाथो की ताली ।
आ जाती है कविता ।
मक्खियो की भिनभिनाहट ।
सर्प की फुंफकार ।
कभी बनकर शेर की दहाङने ।
डरा जाती है कविता ।
आशा की कोई ।
किरण जहां न हो ।
वहां एक साहस दे जाती है कविता ।
कभी दिल की धड़कन ।
महकता-सा चंदन।
कलियो -सा यौवन ।
चंचल मन की आवाज बन जाती है कविता ।
कभी हड़ताल ।
कभी बनकर अनशन ।
अधिकारो की मांग ।
कराती है कविता ।
कभी सूर्य, तुलसी ।
कभी पंत निराला ।
कभी प्रसाद, मीरा ।
बन जाती है कविता ।
हवाओ का झोंका ।
कभी बनकर जाती ।
कभी रेत-सी सूख जाती ।
नदियो की धारा ।
समंदर की लहरे ।
आकाश की बिजली ।
बादल,घटा,तारे ।
सबके रंग बिखेरती है कविता ।
इन्द्रधनुष -सी फितरत है उसकी ।
सूने में रंग भरने जाती है कविता।
कभी भजन-बन कभी स्तुति।
ईश्वर को सुनाती है कविता ।
चुङी की खनक ।
पायलो की झनकार ।
बनकर कभी स्त्रियो के श्रृंगार ।
सामने आती है कविता ।
कभी चांद-सी ।
कभी सूर्य सी ।
ठण्डक,गर्म हो जाती है कविता ।
दिन का उजाला ।
वो रात अंधेरी ।
पक्षी का कलरव ।
श्रृंगाल की बोली ।
बन जाती है कविता ।
कभी छंद बन ।
कभी बनकर दोहा ।
बनकर चौपाई बन या रोला ।
कई रूपो में नजर आती है कविता ।
कभी तान वीणा ।
कभी सुर बांसुरी ।
कभी डम-डमरू बन जाती है कविता ।
कितना बताए हम ।
कविता की महत्ता ।
भूल-भुलैया- सा ।
है इसका रास्ता ।
कही से भी शुरू हो जाती है कविता ।
शुरू हो जाती है कविता ।

90 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
'गणेशा' तू है निराला
'गणेशा' तू है निराला
Seema 'Tu hai na'
कवियों से
कवियों से
Shekhar Chandra Mitra
अपना अंजाम फिर आप
अपना अंजाम फिर आप
Dr fauzia Naseem shad
पिता की नियति
पिता की नियति
Prabhudayal Raniwal
बेवफा अपनों के लिए/Bewfa apno ke liye
बेवफा अपनों के लिए/Bewfa apno ke liye
Shivraj Anand
हज़ारों सदियाँ इतिहास के मंज़र से बे-निशान ग़ायब हो जाती हैं
हज़ारों सदियाँ इतिहास के मंज़र से बे-निशान ग़ायब हो जाती हैं
Dr. Rajiv
मेरे ख्यालों में क्यो आते हो
मेरे ख्यालों में क्यो आते हो
Ram Krishan Rastogi
अधर मौन थे, मौन मुखर था...
अधर मौन थे, मौन मुखर था...
डॉ.सीमा अग्रवाल
जिंदगी माना कि तू बड़ी खूबसूरत है ,
जिंदगी माना कि तू बड़ी खूबसूरत है ,
Manju sagar
क्या कहती है तस्वीर
क्या कहती है तस्वीर
Surinder blackpen
नीम करोरी वारे बाबा की, महिमा बडी अनन्त।
नीम करोरी वारे बाबा की, महिमा बडी अनन्त।
Omprakash Sharma
निहारने आसमां को चले थे, पर पत्थरों से हम जा टकराये।
निहारने आसमां को चले थे, पर पत्थरों से हम जा टकराये।
Manisha Manjari
छद्म राष्ट्रवाद की पहचान
छद्म राष्ट्रवाद की पहचान
Mahender Singh
ईश्वरीय फरिश्ता पिता
ईश्वरीय फरिश्ता पिता
AMRESH KUMAR VERMA
#ग़ज़ल
#ग़ज़ल
*Author प्रणय प्रभात*
हर व्यक्ति की कोई ना कोई कमजोरी होती है। अगर उसका पता लगाया
हर व्यक्ति की कोई ना कोई कमजोरी होती है। अगर उसका पता लगाया
Radhakishan R. Mundhra
मिट्टी के दीप जलाना
मिट्टी के दीप जलाना
Yash Tanha Shayar Hu
आब दाना
आब दाना
Satish Srijan
वो,
वो,
हिमांशु Kulshrestha
मोबाइल का आशिक़
मोबाइल का आशिक़
आकाश महेशपुरी
निर्बल होती रिश्तो की डोर
निर्बल होती रिश्तो की डोर
Sandeep Pande
*कुटिल प्राणी (मुक्तक)*
*कुटिल प्राणी (मुक्तक)*
Ravi Prakash
याद तेरी फिर आई है
याद तेरी फिर आई है
Anamika Singh
बस रह जाएंगे ये जख्मों के निशां...
बस रह जाएंगे ये जख्मों के निशां...
मनमोहन लाल गुप्ता 'अंजुम'
बैठे-बैठे यूहीं ख्याल आ गया,
बैठे-बैठे यूहीं ख्याल आ गया,
Sonam Pundir
अपनी कमी छुपाए कै,रहे पराया देख
अपनी कमी छुपाए कै,रहे पराया देख
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
एक पंछी
एक पंछी
Shiv kumar Barman
जलियांवाला बाग
जलियांवाला बाग
Shriyansh Gupta
इब्ने सफ़ी
इब्ने सफ़ी
DR ARUN KUMAR SHASTRI
नव संवत्सर
नव संवत्सर
Manu Vashistha
Loading...