*करो वोट से चोट (कुंडलिया)*

*करो वोट से चोट (कुंडलिया)*
_______________________________
बच्चे सब से कह रहे , डालो अपना वोट
मन में खोट भरी जहाँ ,करो वोट से चोट
करो वोट से चोट , निकल कर घर से जाओ
सही व्यक्ति दल नेक ,वोट से चुनकर लाओ
कहते रवि कविराय ,जिताएँ वह जो सच्चे
बड़ी बड़ों-से – बात , कह रहे हैं जो बच्चे
________________________________
*रचयिता : रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451