Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
9 Feb 2022 · 4 min read

ऐसे होते है संस्कार

ऐसे होते है संस्कार

एक परिवार में तीन भाई और एक बहन थी…बड़ा और छोटा बेटा पढ़ने मे बहुत तेज थे। उनके माँ बाप तो उन चारों से बेहद प्यार करते थे , मगर मझले बेटे से थोड़ा परेशान भी थे।
बड़ा बेटा पढ़ लिखकर डाक्टर बन गया।
छोटा भी पढ लिखकर इंजीनियर बन गया।
मगर मझला बिल्कुल अनपढ बनकर ही रह गया।
सबसे बड़े बेटे और सबसे छोटी बेटे की शादी भी हो गई । और बहन ने Love मैरीज कर ली।
बहन की शादी भी अच्छे घराने मे हुई थी।
आखीर उसके दो भाई डाक्टर इंजीनियर जो थे।

लेकिन मझले को कोई लड़की नहीं मिल रही थी और उम्र भी अधिक होने से माँ बाप भी परेशान रहते थे ।

बहन जब भी मायके आती सबसे पहले छोटे भाई और बड़े भाई से मिलती।
मगर मझले से कम ही मिलती थी। क्योंकि वह न तो कुछ दे सकता था और न ही वह जल्दी घर पे मिलता था।
वैसे वह दिहाडी मजदूरी करता था। पढ़ नहीं सका तो…अच्छी नौकरी कौन देता।

एक दिन मझले की शादी करे बिना पिताजी गुजर गये ।
माँ ने सोचा बच्चों में कहीं अब बँटवारे की बात न निकले इसलिए जल्दी में पास ही गाँव से एक सीधी साधी लड़की से मझले की शादी करवा दी।

शादी होते ही न जाने क्या हुआ की मझला बड़े लगन से काम करने लगा ।
दोस्तों ने कहा… ए चन्दू आज शाम को अड्डे पे आना।
चंदू – नहीं अब कभी अड्डे पर नहीं जाऊंगा।
दोस्त – अरे तू शादी के बाद तो जैसे बीबी का गुलाम ही हो गया?
चंदू – अरे ऐसी बात नहीं । कल मैं अकेला एक पेट था तो अपने हिस्से की रोटी कमा लेता था। आज दो पेट है , और कल चार पेट हो सकते हैं।
घरवाले मुझे नालायक कहते रहते हैं, मेरे लिए कहते हैं चलता था।
मगर मेरी पत्नी को कभी नालायक कहे तो वो मेरी मर्दानगी पर एक भद्दी गाली है।

क्योंकि एक पत्नी के लिए उसका पति, उसकी इज्जत और उम्मीद होता है।
उसके घरवालों ने भी तो मुझपर भरोसा करके ही तो अपनी बेटी दी होगी…फिर उनका भरोसा कैसे तोड़ सकता हूँ ।

दोस्तों, कालेज में केवल डिग्री मिलती है लेकिन ऐसे संस्कार तो माँ-बाप से ही मिलते हैं जो मझले बेटे में थे।

इधर घर पर बड़ा और छोटा भाई और उनकी पत्नी मिलकर आपस मे फैसला करते हैं की…जायदाद का बंटवारा हो जाये क्योंकि हम दोनों लाखों कमाते है मगर मझला ना के बराबर कमाता है।
लेकिन मां मन-ही-मन मझले बेटे से बहुत प्यार करती थी ,और उसकी बहुत देखभाल भी करती थी इसलिए वह बंटवारा नहीं चाहती थी।
उसने बंटवारे के लिए दोनों बेटों को मना भी किया।

लेकिन मां के लाख मना करने पर भी…बंटवारे की तारीख तय होती है।
बहन भी आ जाती है मगर चंदू है की काम पे जाने के लिए बाहर आता है। उसके दोनों भाई उसको पकड़कर भीतर लाकर बोलते हैं की आज तो रूकना ही पड़ेगा ? आज बंटवारा कर ही लेते हैं । ओर वकील भी कहता है सबको साईन करना पड़ता है।

चंदू – ठीक है तुम लोग बंटवारा करो मेरे हिस्से मे जो समझ पडे दे देना। मैं शाम को आकर अपना बड़ा सा अगूंठा चिपका दूंगा पेपर पर।

बहन- अरे बेवकूफ …तू गंवार का गंवार ही रहेगा।
तेरी किस्मत अच्छी है की तुम्हे इतने अच्छे भाई मिले हैं।

मां- अरे चंदू आज रूक जा।
बंटवारे में कुल बीस बीघा जमीन में दोनों भाई दस दस बीघा जमीन रख लेते हैं ।
और चंदू को पुस्तैनी पुराना घर छोड़ देते है ।
तभी चंदू जोर से चिल्लाता है।
अरे???? फिर हमारी छुटकी का हिस्सा कौन सा है?
दोनों भाई हंसकर बोलते हैं
अरे मूर्ख…बंटवारा भाईयों में होता है और बहनों के हिस्से मे सिर्फ उसका मायका ही होता है।

चंदू – ओह… शायद पढ़ा लिखा न होना भी मूर्खता ही है।
ठीक है आप दोनों ऐसा करो-
मेरे हिस्से की वसीएत मेरी बहन छुटकी के नाम कर दो।
दोनों भाई चकीत होकर बोलते हैं ।
और तू?
चंदू मां की और देखकर मुस्कुराके बोलता है

मेरे हिस्से में माँ है न……

फिर अपनी पत्नी की ओर देखकर बोलता है..मुस्कुराते हुए सुनो ….क्या मैंने गलत कहा?

नहीं जी, अपनी सास से लिपटकर कहती है इससे बड़ी दौलत क्या होगी मेरे लिए की मुझे माँ जैसी सासु मिली ।
बस ये ही शब्द थे जो बँटवारे को सन्नाटे मे बदल गये ।
बहन दौड़कर अपने गंवार भैया से गले लगकर रोते हुए कहती है की..मांफ कर दो भैया मुझे, क्योंकि मैं समझ न सकी आपको।

चंदू – इस घर मे तेरा भी उतना ही अधिकार है जीतना हम सभी का।

मेरे लिए तुम सब बहुत अजीज हो, चाहे पास रहो या दूर।
माँ का चुनाव इसलिए किया ताकी तुम सब हमेशा मुझे याद आओ।
क्योंकि ये वही कोख है जंहा हमने बारी बारी 9 – 9 महीने गुजारे। मां के साथ साथ तुम्हारी यादों को भी मैं रख रहा हूँ।
दोनों भाई दौड़कर मझले से गले मिलकर रोते रोते कहते हैं ,आज तो तूं सचमुच का बाबूजी लग रहा है।
सबकी आखोँ में आंसू बह रहे थे।
सब ने बंटवारे का फैसला त्याग दिया और सब एक साथ ही रहने लगते हैं
दीपाली कालरा नई दिल्ली

Language: Hindi
Tag: लेख
3 Likes · 179 Views
You may also like:
नाम के अनुरूप यहाँ, करे न कोई काम।
नाम के अनुरूप यहाँ, करे न कोई काम।
डॉ.सीमा अग्रवाल
हर तरफ़ आज दंगें लड़ाई हैं बस
हर तरफ़ आज दंगें लड़ाई हैं बस
Abhishek Shrivastava "Shivaji"
***
*** " एक छोटी सी आश मेरे..! " ***
VEDANTA PATEL
प्रीत की आग लगाई क्यो तुमने
प्रीत की आग लगाई क्यो तुमने
Ram Krishan Rastogi
तूफान हूँ मैं
तूफान हूँ मैं
Aditya Prakash
माँ
माँ
श्याम सिंह बिष्ट
प्रथम शैलपुत्री
प्रथम शैलपुत्री
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
शरद पूर्णिमा
शरद पूर्णिमा
अभिनव अदम्य
जमाने की साजिशों के आगे हम मोन खड़े हैं
जमाने की साजिशों के आगे हम मोन खड़े हैं
कवि दीपक बवेजा
समझदारी का तो पूछिए ना जनाब,
समझदारी का तो पूछिए ना जनाब,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
👉 ताज़ा ग़ज़ल :--
👉 ताज़ा ग़ज़ल :--
*Author प्रणय प्रभात*
नादान बनों
नादान बनों
Satish Srijan
जिंदगी
जिंदगी
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
पिता की डायरी
पिता की डायरी
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
हम दुआएं हर दिल को देते है।
हम दुआएं हर दिल को देते है।
Taj Mohammad
अविश्वास की बेड़ियां
अविश्वास की बेड़ियां
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
💐अज्ञात के प्रति-71💐
💐अज्ञात के प्रति-71💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
नफ़रत की फ़सल
नफ़रत की फ़सल
Shekhar Chandra Mitra
आईने के पास जाना है
आईने के पास जाना है
Vinit kumar
चलो चलो तुम अयोध्या चलो
चलो चलो तुम अयोध्या चलो
gurudeenverma198
Bhagwan sabki sunte hai...
Bhagwan sabki sunte hai...
Vandana maurya
*दीपों का त्यौहार है (गीत)*
*दीपों का त्यौहार है (गीत)*
Ravi Prakash
दुख नहीं दो
दुख नहीं दो
shabina. Naaz
हाँ मैं नारी हूँ
हाँ मैं नारी हूँ
Surya Barman
साजन तेरे गाँव का, पनघट इतना दूर
साजन तेरे गाँव का, पनघट इतना दूर
Dr Archana Gupta
ज़िंदगी देख मेरे हाथों में
ज़िंदगी देख मेरे हाथों में
Dr fauzia Naseem shad
अशोक महान
अशोक महान
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
HE destinated me to do nothing but to wait.
HE destinated me to do nothing but to wait.
Manisha Manjari
विचारमंच भाग -5
विचारमंच भाग -5
Rohit Kaushik
जीवन एक गुलदस्ता ..... (मुक्तक)
जीवन एक गुलदस्ता ..... (मुक्तक)
Kavita Chouhan
Loading...