Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Apr 2023 · 6 min read

*एमआरपी (कहानी)*

एमआरपी (कहानी)
—————————————-
“यह बताइए उमेश जी कि आपकी किताब की एमआरपी कितनी रखी जाए ? किताब छप कर तैयार है। बस यही आपसे पूछना रह गया था ।”
“आप ही बता दीजिए कि कितनी रखी जाती है ।”
“हमारे हिसाब से तो चार सौ रुपए ठीक रहेगी ।”
“चार सौ रुपए तो बहुत हो जाएगी।” सुनकर उमेश बाबू उछल पड़े । “कम से कम कितनी रखी जा सकती है ? ”
उधर से प्रकाशक का सधा हुआ तथा दृढ़ता से भरा हुआ उत्तर आया ” दो सौ से कम तो हम कदापि नहीं रख सकते ।”
“तो फिर ठीक है । दो सौ रुपए ही रख दीजिए ।”
“मगर यह तो सोचिए कि दो सौ रुपए रखने पर आपको क्या बचेगा ? ”
“मेरा उद्देश्य पुस्तक से आमदनी करना नहीं है । बस इतना ही चाहता हूँ कि किताब की कीमत कम से कम रखी जाए ताकि जिसको रुचि हो , वह किताब सरलता पूर्वक खरीद सके।”
“आपकी राय हो तो ढाई सौ कर दें ? “- इस बार प्रकाशक का स्वर कुछ बुझा हुआ- सा था ।
“नहीं । दो सौ ही रख दीजिए ।आपको तो मैंने पूरा पैसा छपाई का पहले ही दे दिया है।”
” ठीक है हमें कोई एतराज नहीं है । आप कहेंगे तो दो सौ रुपए ही रख देंगे।”
बात आई- गई हो गई । उमेश बाबू की पुस्तक छपकर आ गई। प्रकाशक ने वास्तव में पुस्तक बहुत अच्छी छापी थी । शहर का ही प्रकाशक था। सो एक दिन उमेश बाबू का मन किया तो प्रकाशक का धन्यवाद देने उसके दफ्तर चले गए ।
“कहिए उमेश बाबू ! किताब कैसी लगी ?”- प्रकाशक ने उमेश बाबू का स्वागत करते हुए कहा ।
“किताब बहुत शानदार है । आपने बहुत अच्छी छापी है। कितनी प्रतियाँ बिक गई ?”
” उसकी आप चिंता मत करिए । जितनी प्रतियाँ बिकेंगी, उसकी रॉयल्टी आपके पास पहुँच जाएगी । हमारी व्यवस्था के अनुसार आपको जानकारी मिलती रहेगी ।”
“फिर भी कितनी पुस्तकें बिकी होंगी?” उमेश बाबू ने जब ज्यादा जोर दिया तो प्रकाशक ने थोड़ा मुँह बिगाड़ा और रूखे अंदाज में कहा ” बात यह है उमेश बाबू ! कि हमने तो आपसे मना किया था कि दो सौ रुपए कीमत मत रखिए । हमारे हिसाब से चार सौ रुपए आप रखते , तो अब तक हजार -पाँच सौ प्रतियाँ तो हम कहीं न कहीं लगवा चुके होते।”
” क्या मतलब ! मेरी समझ में नहीं आया?”- उमेश बाबू ने प्रकाशक के सामने बड़े ही भोलेपन से प्रश्न किया ।
“देखिए , सारा खेल एमआरपी का होता है । एमआरपी अर्थात मैक्सिमम रिटेल प्राइस । इसी से किताब आगे बढ़ती है। कुछ सरकारी खरीद होती है । कुछ गैर- सरकारी संस्थाएँ होती हैं, जिनके पास अपने खरीदने के लिए फंड होते हैं । सारा काम सेटिंग का है।”
उमेश बाबू 28 साल के नवयुवक हैं और उनकी पहली किताब छप कर बाजार में आई है। अब उनकी दिलचस्पी किताब से ज्यादा किताब की एमआरपी में होने लगी थी । उन्होंने विषय को कुरेदने की दृष्टि से प्रश्न किया “आपने तो हमें विस्तार से कुछ बताया ही नहीं अन्यथा हम अपनी किताब का अधिकतम खुदरा मूल्य चार सौ रुपए ही रख देते । हमें उसमें कौन सा फर्क पड़ जाता !”
“यही तो मैं आपको समझाना चाहता था। लेकिन या तो मेरे समझाने में कुछ कमी रह गई या आप नहीं समझ पाए । दरअसल आपको प्रकाशन का अनुभव नहीं है उमेश बाबू ! हम अठारह साल से इसी बिजनेस में हैं। जिस जगह जाते हैं, कम से कम पच्चीस प्रतिशत कमीशन देते हैं। कई स्थानों पर तो पचास प्रतिशत तक का कमीशन देना पड़ता है। जहाँ जैसा सौदा पट जाए , हम किताब टेक देते हैं।”
“टेकना माने ?”- यह उमेश बाबू का प्रश्न था । तो प्रकाशक ने समझाया ” यह धंधे की शब्दावली है । मतलब बेच देते हैं। किताबों की बिक्री इतनी सहज नहीं होती । ”
“लेकिन अगर दो सौ रुपए की किताब आप सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में बेचने जाएंगे तो क्या वह दो सौ रुपए में किताब नहीं खरीदेंगे ?”
“खरीद लेंगे ।जरूर खरीदेंगे ।लेकिन कितने लोग खरीदेंगे ? सौ में एक या दो। बिजनेस ऐसे नहीं चलता । धंधे का काम धंधे के उसूलों से चलता है । भाई साहब ! जब तक सामने वाले को कोई प्रलोभन न हो , वह किताब पर हाथ नहीं रखता । बिना कमीशन कौन खरीदेगा ? और कमीशन भी जब तक तगड़ा नहीं होगा, तब तक लोभ नहीं जागेगा । अगर चार सौ की किताब की हमने दस प्रतियाँ भी किसी संस्था में लगा दीं, तो चार हजार रुपए का चेक हमारे पास आ जाएगा और हमने उसे उसमें से हजार या पन्द्रह सौ रुपए दे दिए तब भी हमें दो सौ की कीमत से ज्यादा का मूल्य प्राप्त हो जाएगा । फिर हम चार सौ रुपए के हिसाब से आपको भी तो रॉयल्टी देंगे ।”
“यह तो मैंने सोचा ही नहीं ! ” -कहते हुए उमेश बाबू अब सोच में पड़ने लगे थे ।
” यह खेल केवल हमारे बिजनेस में ही नहीं हो रहा। सब जगह यही खेल चलता है। ग्राहक भी मोलभाव करता है ।आप किसी वस्तु को बाजार में खरीदने जाएँ। उस पर मूल्य कितना भी पड़ा हुआ हो लेकिन ग्राहक यही चाहता है कि दस या पाँच प्रतिशत की छूट मिल जाए। भारतीय उपभोक्ता की मनोवृत्ति ही ऐसी बन गई है कि जब तक उसे एमआरपी में कोई छूट न मिले ,उसका खाना हजम नहीं होता ।” सुनकर उमेश बाबू इतनी गंभीर चर्चा के बाद भी हँस पड़े । कहने लगे “यह बात तो आपकी सही है।”
” किस जगह यह धंधा नहीं चल रहा? आतिशबाजी आप खरीदने जाते हैं ,उस पर अगर चार सौ रुपये की एमआरपी है तो बड़ी आसानी से सौ रुपये में मिल जाती है । स्कूल कॉलेजों की किताबें कमीशन पर बेची जाती हैं। एमआरपी का आधा पैसा बुकसेलर को मिलता है और आधा पैसा कमीशनबाजी में चला जाता है । सबको पता है । यह एमआरपी का एक सामान्य नियम बन गया है । जब भी मार्केट में कोई वस्तु आती है ,तो उसकी एक एमआरपी रखी जाती है क्योंकि सरकारी नियम है कि हर वस्तु का अधिकतम खुदरा मूल्य रखना पड़ता है । लेकिन बाजार में कमीशन इतने ज्यादा हैं कि ग्राहक तक पहुँचते-पहुँचते चीज आधी- चौथाई दामों पर अक्सर उपलब्ध होती है। बस यूँ समझ लीजिए कि सारा पैसा बीच के बिचौलियों में बँट जाता है और निर्माता या प्रकाशक जो भी आपका है , उसके पास तो केवल वास्तविक मूल्य पर थोड़ा सा मुनाफा ही मिल पाता है।”
” तो इसके मायने यह रहे कि प्रकाशक एमआरपी ज्यादा रखने के बाद भी कोई बहुत लाभ की स्थिति में नहीं रहता ?”
” यही तो मैं आपसे कहना चाहता हूँ,उमेश बाबू ! हमारे पास कुछ नहीं बचता। एमआरपी जो हम ज्यादा रखते हैं, उसका सारा पैसा बिचौलियों में बँट जाता है । अगर हम एमआरपी ज्यादा न रखें तो फिर बिचौलियों को कमीशन कैसे देंगे ? मजबूरी है । रखना पड़ती है । एमआरपी दुगना रखना हमारे लिए मजबूरी है । क्या सरकार और उसके अफसर इस बात को नहीं जानते ? भाई साहब ! सब जानते हैं और दूसरी तरह से पूछें तो सब ने आँखें मूँद रखी हैं । सब चल रहा है । एमआरपी दिखावे की बात रह गई है । बस यह समझिए कि ग्राहक की जेब कट रही है । हमारे हाथ में भी कुछ नहीं आ रहा और न हम आपको कुछ दे पा रहे हैं ।आप अपना ही उदाहरण ले लीजिए। आपने किताब की कीमत सिर्फ दो सौ रुपये रखवाकर अपने और हमारे दोनों के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली । न हम बिचौलियों को कमीशन दे पा रहे हैं और न आपकी किताब को बेच पा रहे हैं । खैर छोड़िए भाई साहब ! जो हुआ सो हुआ । अब आगे कोई किताब छपवाएँ, तो एमआरपी पर ध्यान जरूर दीजिए । अधिकतम खुदरा मूल्य अर्थात मैक्सिमम रिटेल प्राइस बढ़ा – चढ़ा कर ही रखना चाहिए ।”-प्रकाशक ने बात को समाप्त करते हुए कहा।
————————————————
लेखक : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99 97 61 545 1

98 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
शार्टकट
शार्टकट
Dr. Pradeep Kumar Sharma
'जिंदगी'
'जिंदगी'
Godambari Negi
*उजड़ जाता है वह उपवन जहॉं माली नहीं होता (मुक्तक)*
*उजड़ जाता है वह उपवन जहॉं माली नहीं होता (मुक्तक)*
Ravi Prakash
सवाल~
सवाल~
दिनेश एल० "जैहिंद"
माँ की एक कोर में छप्पन का भोग🍓🍌🍎🍏
माँ की एक कोर में छप्पन का भोग🍓🍌🍎🍏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बस तुम को चाहते हैं।
बस तुम को चाहते हैं।
Taj Mohammad
कम कमाना कम ही खाना, कम बचाना दोस्तो!
कम कमाना कम ही खाना, कम बचाना दोस्तो!
सत्य कुमार प्रेमी
मैं तो महज आवाज हूँ
मैं तो महज आवाज हूँ
VINOD KUMAR CHAUHAN
जो तुम समझे ❤️
जो तुम समझे ❤️
Rohit yadav
फौजी
फौजी
Seema 'Tu hai na'
भ्रात प्रेम का रूप है,
भ्रात प्रेम का रूप है,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
✍️ये अज़ीब इश्क़ है✍️
✍️ये अज़ीब इश्क़ है✍️
'अशांत' शेखर
खुद को खोने लगा जब कोई मुझ सा होने लगा।
खुद को खोने लगा जब कोई मुझ सा होने लगा।
शिव प्रताप लोधी
* सखी *
* सखी *
DR ARUN KUMAR SHASTRI
वक़्त का इतिहास
वक़्त का इतिहास
Shekhar Chandra Mitra
जिंदगी
जिंदगी
Madhavi Srivastava
ज़िंदगी ख़्वाब तो नहीं होती
ज़िंदगी ख़्वाब तो नहीं होती
Dr fauzia Naseem shad
ॐ नीलकंठ शिव है वो
ॐ नीलकंठ शिव है वो
Swami Ganganiya
जब प्यार है
जब प्यार है
surenderpal vaidya
स्थानांतरण
स्थानांतरण
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
#ग़ज़ल / #कुछ_दिन
#ग़ज़ल / #कुछ_दिन
*Author प्रणय प्रभात*
💐प्रेम कौतुक-472💐
💐प्रेम कौतुक-472💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
तू है लबड़ा / MUSAFIR BAITHA
तू है लबड़ा / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
The Rope Jump
The Rope Jump
Buddha Prakash
दोहे-
दोहे-
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
"मेरी दुनिया"
Dr Meenu Poonia
" REAL APPLICATION OF PUNCTUALITY "
DrLakshman Jha Parimal
क्यों तुम उदास होती हो...
क्यों तुम उदास होती हो...
Er. Sanjay Shrivastava
భరత మాతకు వందనం
భరత మాతకు వందనం
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
"REAL LOVE"
Dushyant Kumar
Loading...