इसी से सद्आत्मिक -आनंदमय आकर्ष हूँ

छोड़ कर जग-द्वंद, मैं शुभ मुहब्बत गह हर्ष हूँ |
दिल गलाऊँ ,मोमबत्ती-सम जलूँ , आदर्श हूँ |
हिंद पावन औ सदा ही प्यारमय अतिशय सघन
इसी से सद् आत्मिक-आनंदमय आकर्ष हूँ|
…………………………………………….
बृजेश कुमार नायक
जागा हिंदुस्तान चाहिए एवं क्रौंच सुऋषि आलोक कृतियों के प्रणेता