इंतजार है नया कैलेंडर (हास्य गीत)

इंतजार है नया कैलेंडर (हास्य गीत)
########################
इंतजार है, नया कैलेंडर कोई देने लाए
(1)
सबसे मुश्किल काम यही है, इसे मुफ्त में
पाना
बॉंट रहे जो नया कैलेंडर, उनसे जुगत
भिड़ाना
धन्य हुए वे जिन्हें कैलेंडर, नए मुफ्त में आए
(2)
ऐसा- वैसा एक कैलेंडर, तो सबको मिल
जाता
बढ़िया अगर कैलेंडर हो, तो मुख पाकर
खिल जाता
चाह यही है चिकने-मोटे, कागज का मिल
जाए
(3)
बीत दिसम्बर गया, अभी तक नहीं कैलेंडर
आया
अपने जितने हैं लगता है, सबने हमें भुलाया
सच पूछो तो यही बुरे दिन, सचमुच में
कहलाए
(4)
यह लो ! नया कैलेंडर, सुंदरतम कोई ले
आया
निकली जैसे एक लाटरी ,भाग्योदय ज्यों
पाया
गद्गद है मन, कितनाअब कोई कैसे बतलाए
इंतजार है नया कैलेंडर कोई देने लाए
######################
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर(उ.प्र.)
मोबाइल 99976 15451