आपस में तुम मिलकर रहना

तनु वंसु दो सगी बहनें थीं,
एक पल में ही लड़ने लग जाती थी,
एक दिन पापा बाज़ार गए,
रसगुल्ले लेके आए,
तनु बोली मैं खाऊंगी,
वंसु बोली मैं खाऊंगी,
झगड़ा सुनकर मम्मी दौड़ी आई,
दोनों को खूब डांट लगाई,
कभी न लड़ना झगड़ना,
आपस में तुम मिलकर रहना।
– कृष्ण सिंह