आजाद हिंद फौज बनाकर , दुश्मन को ललकारा था
नेताजी जी सुभाष चंद्र बोस जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
****************************
आजाद हिंद फौज बनाकर , दुश्मन को ललकारा था
खून मुझे दो आजादी लो, दिया उन्होंने नारा था
उन वीर सुभाष चंद्र बोस को शत शत नमन हमारा है
उनके हि जय हिंद गान से, गूँज उठा जग सारा था
डॉ अर्चना गुप्ता