‘ स्वराज 75’ आजाद स्वतन्त्र सेनानी शर्मिंदा

कभी व्हाट्सएप की चेटिंग,
तो कभी फेसबुक की क्लोज फ्रेंडिंग में रह गए,
कभी यूट्यूब के वीडियो,
तो कभी ट्विटर की ट्रेनिंग में बह गए,
कभी इंस्टा के स्टोरी,
तो कभी रिल्स में घंटों लगा दिए,
ऊपर बैठे स्वतंत्र सेनानी भी कहते होंगे,
हमारी किस्मत ने हमें किन लोगों के लिए लटका दिए।
जय हिन्द
© जसवंत लखारा