आओ हम मुहब्बत कर लें
इससे पहले कि ये तानाशाह
सब कुछ तहस-नहस कर दें
आओ हम मुहब्बत कर लें
अपनी मुर्दा-दिली छोड़ कर
थोड़ी-सी ज़हमत कर लें
आओ हम मुहब्बत कर लें…
(१)
इस आदमखोर सियासत से
इस कामचोर सरमाया से
इस हरामखोर मज़हब से
आज सिर पर कफ़न बांधकर
एक खुली बगावत कर दें
आओ हम मुहब्बत कर लें…
(२)
दुनिया में जो ख़ुबसूरत है
कुदरत की एक नवाज़िश है
कायनात की एक इनायत है
आने वाली नस्लों के लिए
उसी की हिफाज़त कर लें
आओ हम मुहब्बत कर लें…
(३)
फिर हमें मौक़ा मिले न मिले
फिर ऐसा मौसम रहे न रहे
फिर कोई गुलशन खिले न खिले
वक़्त की नज़ाकत देखकर
रंगीन तबीयत कर लें
आओ हम मुहब्बत कर लें…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#युद्धयाबुद्ध #peace #lyricist #makelovenotwar #lyrics
#love #uno #russia #शायर
#romantic #rebel #गीतकार
#lovers #liveandletlive