*असुर या देवता है व्यक्ति, बतलाती सदा बोली (मुक्तक)*

असुर या देवता है व्यक्ति, बतलाती सदा बोली (मुक्तक)
➖➖➖➖➖➖➖➖
कभी वापस नहीं आती, चली बंदूक की गोली
सदा साहस बॅंधाती है, अगर हो साथ में टोली
मनुज जो बोलता है शब्द, उससे आकलन होगा
असुर या देवता है व्यक्ति, बतलाती सदा बोली
_________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451