**अनमोल मोती**

अगर सब ठीक होता
तो…तुम मेरे साथ होते
न कोई गम होता
न कोई फरियाद होती
जिंदगी कितनी आसान होती…!!
बेवजह यूँ न उदासी छाई होती
खुशियाँ की कितनी लहरे उठी होती…!!
हर हशरत में जन्नत का सुख होता…
तू…और…. मैं…. मैं… और…. तू
सचमें प्रेम सागर के अनमोल मोती होते….!!!!