अदम गोंडवी
सियासतदानों के ज़मीर को
धिक्कारती हुई आवाज़ वह!
फिरकापरस्तों के वक़ार को
फटकारती हुई आवाज़ वह!!
इस देश की बदनसीबी है कि
इतनी जल्दी ख़ामोश हो गई!
सरमायादारों की गैरत को
ललकारती हुई आवाज़ वह!!
#शायर #कवि #सियासत #विद्रोही
#इंकलाब #बगावत #हल्ला_बोल
#अदीब #साहित्यकार #बुद्धिजीवी