Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Jul 2022 · 4 min read

प्रेम कथा

सुबह के 6 बजे थे और पूरा परिवार जमीन पर पालथी मारे बैठा था, एक मृत शरीर को घेरे हुए, जिसे अभी – अभी चारपाई से उतार कर नीचे रखा गया था…।
वे लोग बार – बार रोते हुए उस शरीर को छू रहे थे, उसके गले लग रहे थे, जबकि जीवित रहते शायद ही कभी लगाया हो।
उन लोगों में एक लड़की भी थी, जो ठीक उस निर्जीव शरीर के सिरहाने बैठी थी। वो लड़की अपनी लाल, आंसुओं से भरी आंखों से एकटक उसके चेहरे को देख रही थी।
उसने देखा झुर्रियों से भरा, दिव्य, सफेद, शांत चेहरा, उसने आंखों में भरे आंसू गिराने के लिए पलकें बंद कर लीं, और फिर खोलकर उसी चेहरे को देखा, अबकी वहां उम्मीदों से भरी एक युवा और समर्पित मां का चेहरा दिखा, अगले ही पल एक बच्ची का, जो बहुत ज़िद्दी थी। लड़की ने बड़ा अजीब सा मुंह बनाया और रो पड़ी, रोती रही जितना लगातार रोया जा सकता है।
फिर शांत होकर उस शरीर को देखने लगी और खुद से कहा कि, ये वो नहीं है जो कुछ देर पहले जीवित थी। अगर वो होती तो किसी को रोने नहीं देती, किसी को परेशान नहीं होने देती। क्योंकि वो अपने अलावा और किसी के आंसू नहीं बर्दाश्त कर सकती थी, कल्पना में भी नहीं।
और अपने आंसू, अपना दुख भी कभी कहां दिखाया था उसने किसी को। लेकिन लड़की फिर भी समझ जाती थी उसकी लाल आंखो और मौन से, इसलिए रात चढ़ते ही उसकी तकिए के पास मुकेश के गाने बजाकर रख देती थी और चली जाती थी।
एकाध घंटे बाद वो लड़की को बुलाती और मुस्कुराते हुए फोन ले जाने को कहती।
बस इतने से ही बिना कुछ बोले दोनों एक दूसरे को समझते थे, एक दुख को दूसरा फिक्र को।
लड़की फिर रो पड़ी और एक बार फिर से इस सफेद मृत चेहरे को देखा।
जैसे पन्ने पलटने से एल्बम की तस्वीरें बदलती रहतीं हैं, वैसे ही उसके आंसू के गिरने के बाद दूसरे उमड़े आंसू में एक नई तस्वीर उभर रही थी।
उसे याद आए पिछले कुछ वर्ष, जब वो लड़की के गाल खींचकर उसे चिढ़ाते हुए कहती थी कि अब शादी करवानी पड़ेगी तुम्हारी, आजकल जादा लाड़ उमड़ता है तुम्हारा…।
लड़की रो पड़ी, इतनी क्या जल्दी थी जाने की थोड़ा समय तो दिया होता…!
फिर सांस लेने के लिए रुकी तो एक नई तस्वीर आ गई। जब वो अपार पीड़ा और अपमान छुपाए हुए कांपती आवाज़ में कहती थी कि भगवान मुझे जल्दी बुला लेना। और कुछ तो कभी मुंह मांगा नहीं दिया तुमने, कम से कम आखरी प्रार्थना सुन लो अब उठा लो मुझे। और लड़की सिर्फ उसके हाथ को थामे बैठी रहती थी, जानती थी कि एकतरफा प्यार का कोई इलाज नहीं। उसका प्यार भी अब एकतरफा हो गया है, उसके प्यार की जरूरत ही नहीं अब किसी को, उन्हें तो बिल्कुल भी नहीं जिससे उसे बेहद प्यार था, जिससे थोड़ी सी फिक्र थोड़ा सा सम्मान और थोड़ा से प्यार से ज्यादा और कुछ नहीं चाहा था उसने।
और जिन्हे परवाह थी उसकी, उनसे उसे कभी कुछ चाहिए ही नहीं था, प्यार भी नहीं।
लड़की फिर रोई सिसक – सिसक कर रोई। अपनी बेबसी पर, उसकी नियति पर।
लड़की ने रुककर उसकी बंद आंखो को देखा, फिर से एक, अंतिम तस्वीर उसकी आंखों में उभर आई।
कोई विशेष त्योहार नुमा दिन था,
वो अपनी किसी सामान्य सी बात के उत्तर में अपने सर्वाधिक प्रिय से अत्यंत कठोर और कटु प्रत्युत्तर को सुनकर, निराशा और आंसुओं से भरी आंखों को छुपाते हुए कमरे में चली गई थी, और उसके पीछे से लड़की भी।
लड़की ने उसे सफेद साड़ी के कोने से आंसू पोछते हुए देखा, और चिढ़कर गुस्से से बोली, “अच्छा लग रहा है न, और करो लड़का लड़का। बहुत प्यारे हैं न तुमको तुम्हारे बेटे, हम लोग कितना भी प्यार करें कुछ भी कहें तुम्हें फर्क ही कहां पड़ता है, कितनी बार कहा है चली जाओ यहां से, मत रहो यहां, किसी को तुम्हारी परवाह नहीं है, तुम्हारी पेंशन से तो तुम मजे से जी सकती हो अपनी जिंदगी, लेकिन नहीं। तुम्हें तो मजा आता है इन्हें बनाकर खिलाने में। इनकी बातें सुनने में। बेटे हैं तभी तो सुनाते हैं, हैं न ! सुनो खूब सुनो, अब रो क्यों रही हो ? सुनो ऐसे ही सुनते – सुनते मर जाना लेकिन इनकी परवाह करना मत छोड़ना।” इतना बोलते बोलते रो पड़ी थी लड़की। गुस्से से पैर पटकते हुए चली गई थी वहां से। एकांत में जाकर बहुत रोई, लड़की उसके निस्वार्थ प्रेम को और अपमानित होते हुए नहीं देख सकती थी उसके हाथ प्रार्थना की मुद्रा में बंध गए थे उसने रोते हुए आसमान की ओर देखा और कहा कि, भगवान इन्हें उठा लो अब, प्लीज़ उठा लो इन्हें।
तुमसे कुछ न मांगने वाली ये बुढ़िया आत्मसम्मान के साथ मृत्यु तो डिजर्व करती है न!
लड़की कसके फफक कर रो पड़ी थी। वो बुढ़िया मर चुकी थी।
भगवान ने उसकी आखरी इच्छा सुन ली थी।
लड़की ने दुख और संतोष से भरी एक लंबी सांस खींचते हुए उसके चेहरे को देखा और…फिर रोने लगी…..।

ऐसे ही कोई बुढ़िया जिंदगी के आखरी पड़ाव को जीते हुए किसी लड़की को प्रेम सिखा जाती है, निस्वार्थ और वास्तविक प्रेम। और वो लड़की, फिर जीवन भर प्रेम करती है। जैसे, प्रेम को तरसते हुए मरी औरत मिट्टी बनकर सृष्टि के कण कण में समा गई है, और लड़की अबकी उसे अतृप्त नहीं जाने देगी।
इसलिए लड़की अपनी क्षमताओं से परे होकर प्रेम करना चाहती है, और प्रेम को जीते हुए प्रेम होकर ही मर जाना चाहती है, उस औरत की तरह।
– शिवा अवस्थी

6 Likes · 4 Comments · 377 Views
You may also like:
वक़्त का आईना
वक़्त का आईना
Shekhar Chandra Mitra
■ कटाक्ष...
■ कटाक्ष...
*Author प्रणय प्रभात*
बाल विवाह
बाल विवाह
Utkarsh Dubey “Kokil”
इतनी उदासी और न पक्षियों का घनेरा
इतनी उदासी और न पक्षियों का घनेरा
Charu Mitra
हर कोरे कागज का जीवंत अल्फ़ाज़ बनना है मुझे,
हर कोरे कागज का जीवंत अल्फ़ाज़ बनना है मुझे,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
Rainbow (indradhanush)
Rainbow (indradhanush)
Nupur Pathak
उपहार
उपहार
विजय कुमार 'विजय'
कितना तन्हा खुद को
कितना तन्हा खुद को
Dr fauzia Naseem shad
"ये कैसा दस्तूर?"
Dr. Kishan tandon kranti
गुरुवर
गुरुवर
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
आस का दीपक
आस का दीपक
Rekha Drolia
*जिंदगी की अर्थवत्ता इस तरह कुछ खो गई (हिंदी गजल/ गीतिका)*
*जिंदगी की अर्थवत्ता इस तरह कुछ खो गई (हिंदी गजल/...
Ravi Prakash
✍️तर्कहीन आभासी अवास्तविक अवतारवादी कल्पनाओ के आधार पर..
✍️तर्कहीन आभासी अवास्तविक अवतारवादी कल्पनाओ के आधार पर..
'अशांत' शेखर
सम्मान ने अपनी आन की रक्षा में शस्त्र उठाया है, लो बना सारथी कृष्णा फिर से, और रण फिर सज कर आया है।
सम्मान ने अपनी आन की रक्षा में शस्त्र उठाया है,...
Manisha Manjari
🚩साल नूतन तुम्हें प्रेम-यश-मान दे।
🚩साल नूतन तुम्हें प्रेम-यश-मान दे।
Pt. Brajesh Kumar Nayak
मेरा विज्ञान सफर
मेरा विज्ञान सफर
Ankit Halke jha
प्यार:एक ख्वाब
प्यार:एक ख्वाब
Nishant prakhar
It's not that I forget you
It's not that I forget you
Faza Saaz
भक्ति -गजल
भक्ति -गजल
rekha mohan
बुलेटप्रूफ गाड़ी
बुलेटप्रूफ गाड़ी
Shivkumar Bilagrami
अनमोल राजू
अनमोल राजू
Anamika Singh
💥प्रेम की राह पर-69💥
💥प्रेम की राह पर-69💥
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
आज मैं एक नया गीत लिखता हूँ।
आज मैं एक नया गीत लिखता हूँ।
अभिषेक पाण्डेय ‘अभि’
नशा इश्क़ का
नशा इश्क़ का
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
त्याग करने वाला
त्याग करने वाला
Buddha Prakash
सेंटा क्लॉज
सेंटा क्लॉज
Surinder blackpen
अभागीन ममता
अभागीन ममता
ओनिका सेतिया 'अनु '
जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन की बधाई
DrLakshman Jha Parimal
गीत : ना जीवन जीना छोड़…
गीत : ना जीवन जीना छोड़…
शांतिलाल सोनी
रंगे अमन
रंगे अमन
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Loading...