अक्स
कुछ मुझमें मेरा अक्स रहे
कुछ मुझमें तेरा अक्स रहे
जब नींद मुझे कभी आ जाए
तो ख़्वाबों में तेरा अक्स रहे
कुछ ख़्वाब मेरे जो सच हो तो
उन ख़्वाबों में तेरा अक्स रहे
जो लेकर जाए मुझको मंज़िल तक
उन राहों में तेरा अक्स रहे
जब बेचैनी में मुझे चैन आये
तो हर लम्हें में तेरा अक्स रहे
जब साँस हवा बन जाए तो
उन हवाओं में तेरा अक्स रहे
जब हम जुदा हो जाए तो
मेरी यादों में तेरा अक्स रहे
कुछ मुझमें मेरा अक्स रहे
कुछ मुझमें तेरा अक्स रहे