Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 May 2023 · 3 min read

अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस आज……

■ अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस आज…
★ दिवस विशेष पर सहालगी व चुनावी माहौल हावी
★ श्रमिकों को बनी रहेगी दो जून की रोटी की तलाश
【प्रणय प्रभात】
“मैं मज़दूर मुझे देवों की बस्ती से क्या?
अगणित बार धरा पर मैने स्वर्ग बसाए।”
ख्यातनाम कवि देवराज “दिनेश” द्वारा रचित उक्त कालजयी पंक्तियों के आधार श्रमिक समाज की महत्ता और भूमिका को रेखांकित करने वाला अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर (श्रमिक) दिवस आज 01 मई को मनाया जा रहा है। यह वही दिन है जो पूंजीपतियों को सर्वहारा श्रमिक समुदाय की उपादेयता से परिचित कराता है और श्रमिक समाज को अपने अधिकारों की समझ के लिए प्रेरित भी करता है। उन श्रमिकों को, जिनकी भूमिका किसी एक दिन की मोहताज़ नहीं।
साल-दर-साल देश-दुनिया में मनाए जाने वाले इस दिवस विशेष के मायने दुनिया भर के श्रमिक संगठनों के लिए भले ही जो भी हों लेकिन सच्चाई यह है कि भारत और उसके ह्रदयस्थल मध्यप्रदेश में मांगलिक आयोजनों के बूझ-अबूझ मुहूर्त की पूर्व तैयारियों के आपा-धापी भरे माहौल और उस पर विधानसभा व लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जारी सियासी धमाचौकड़ी ने मज़दूर दिवस के परिदृश्यों को पूरी तरह से हाशिए पर ला कर रख दिया है।
बड़े पैमाने पर आयोजित होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों और सामूहिक विवाह सम्मेलनों की अग्रिम व्यवस्थाओं की चहल-पहल ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को उन परम्परागत आयोजनों और गतिविधियों से लगभग दूर करना पहले ही तय कर दिया था, जो महज औपचारिकता साबित होने के बावजूद श्रमिक समुदाय को कुछ हद तक गौरवान्वित ज़रूर करते थे। इनमें छुटपुट कार्यक्रनों और थोथी भाषणबाज़ी की चर्चा शामिल नहीं। कारोबारी कोलाहल में दबे मज़दूरों के स्वर इस बार वातावरण में उभर पाऐंगे इस बात के आसार बेहद क्षीण बने हुए हैं, क्योंकि उनके हितों व अधिकारों की दुहाई देने वाले शासन-प्रशासन और उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस दिवस विशेष को बीते वर्षों में भी कोई खास तवज्जो कभी नहीं दी गई थी। रही-सही कसर आसमान से बरस रही आपदा और हवा के धूल भरे थपेड़ों ने पूरी कर दी है। जिसने लोगों को नया काम शुरू कराने से भी रोक रखा है और श्रमिक समुदाय को ऊर्जा की कमी और रोग-प्रकोप के साथ झोंपड़ियों तक समेट दिया है।
कुल मिलाकर श्रमिक समाज आज भी रोज कमा कर रोज खाने की बीमारी से निजात पाता नज़र नहीं आ रहा। जो आज भी आम दिनों की तरह अपनी भूमिका का निर्वाह दिहाड़ी मज़दूर के रूप में करेगा जिनके दीदार तामझामों के बीच पूरी शानो-शौकत से निकलने वाली बारातों से लेकर भोज के आयोजनों तक श्रमसाधक के रूप में करता नज़र आएगा।
■ दिहाड़ी पर ही टिकी है हाड़-मांस की देह….
श्रमजीवी समाज आज अपने लिए मुकर्रर एक दिवस-विशेष को भी चैन से बैठा नज़र आने वाला नहीं है। फिर चाहे वो विभिन्न शासकीय-अशासकीय योजनाओं के तहत ठेकेदारों के निर्देशन में निर्माण स्थलों पर चल रही प्रक्रिया हो या जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम्यांचल तक जारी मांगलिक आयोजनों की मोदमयी व्यस्तता। हर दिन रोज़ी-रोटी के जुगाड़ में बासी रोटी की पोटली लेकर घरों से निकलने और देर शाम दो जून की रोटी का इंतज़ाम कर घर लौटने वाले श्रमिक समाज को आज भी सुबह से शाम तक हाड़-तोड़ मेहनत मशक़्क़त में लगा देखा जा रहा है। मज़दूर दिवस क्या होता है, इस सवाल के जवाब का तो शायद अब कोई औचित्य ही बाक़ी नहीं बचा है, क्योंकि बीते हुए तमाम दशकों में इस दिवस और इससे जुड़े मुद्दों को लेकर ना तो मज़दूरों में कोई जागरूकता आ सकी है और ना ही लाने का प्रयास गंभीरता व ईमानदारी से किया जा सका है। ऐसे में उनकी भावनाओं की अभिव्यक्ति शायद नामचीन शायर मरहूम जनाब राही शहाबी साहब की इन चार पंक्तियों से ही मुमकिन हो सकती है:-
“हम हैं मज़दूर हमें कौन सहारा देगा?
हम तो मिटकर भी सहारा नहीं मांगा करते।
हम चराग़ों के लिए अपना लहू देते हैं,
हम चराग़ों से उजाला नहीं मांगा करते।।”
बहरहाल, मेरी वैयक्तिक कृतज्ञता व शुभेच्छा उन अनगिनत व संगठित-असंगठित श्रमिकों के लिए, जिनकी दिल्ली कल भी दूर थी, आज भी दूर है और कल भी नज़दीक़ आने वाली नहीं। हां, चुनावी साल में सौगात के नाम पर थोड़ी-बहुत ख़ैरात देने का दावा, वादा या प्रसार-प्रचार ज़रूर किया जा सकता है। जो सियासी चाल व पाखंड से अधिक कुछ नहीं।
●संपादक●
न्यूज़ & व्यूज़
श्योपुर (मध्यप्रदेश)

1 Like · 110 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
हे कान्हा
हे कान्हा
Mukesh Kumar Sonkar
मैं निर्भया हूं
मैं निर्भया हूं
विशाल शुक्ल
लेखनी चले कलमकार की
लेखनी चले कलमकार की
Harminder Kaur
शाखों के रूप सा हम बिखर जाएंगे
शाखों के रूप सा हम बिखर जाएंगे
कवि दीपक बवेजा
जब तक हो तन में प्राण
जब तक हो तन में प्राण
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
टूटने का मर्म
टूटने का मर्म
Surinder blackpen
"अल्फाज़ कहां से लाते हो"। सिर्फ ओ सिर्फ "अशांत"शेखर जी आपके लिए।
Taj Mohammad
पढ़ते कहां किताब का
पढ़ते कहां किताब का
RAMESH SHARMA
दर्पण!
दर्पण!
सेजल गोस्वामी
प्रेम कथा
प्रेम कथा
Shiva Awasthi
मेरी बेटी है, मेरा वारिस।
मेरी बेटी है, मेरा वारिस।
लक्ष्मी सिंह
दर्द के ऐसे सिलसिले निकले
दर्द के ऐसे सिलसिले निकले
Dr fauzia Naseem shad
माँ आई
माँ आई
Kavita Chouhan
घना अंधेरा
घना अंधेरा
Shekhar Chandra Mitra
मेरा जीवन बसर नहीं होता।
मेरा जीवन बसर नहीं होता।
सत्य कुमार प्रेमी
अब भी श्रम करती है वृद्धा / (नवगीत)
अब भी श्रम करती है वृद्धा / (नवगीत)
ईश्वर दयाल गोस्वामी
*मनायेंगे स्वतंत्रता दिवस*
*मनायेंगे स्वतंत्रता दिवस*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
प्रतीक्षा की स्मित
प्रतीक्षा की स्मित
Rashmi Sanjay
कितने फ़र्ज़?
कितने फ़र्ज़?
Shaily
प्यार का चिराग
प्यार का चिराग
Anamika Singh
साथ समय के चलना सीखो...
साथ समय के चलना सीखो...
डॉ.सीमा अग्रवाल
■ कटाक्ष
■ कटाक्ष
*Author प्रणय प्रभात*
💐अज्ञात के प्रति-43💐
💐अज्ञात के प्रति-43💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
"शब्द बोलते हैं"
Dr. Kishan tandon kranti
*रिश्ते के लिए खिंचवाया जाने वाला  फोटो (हास्य व्यंग्य)*
*रिश्ते के लिए खिंचवाया जाने वाला फोटो (हास्य व्यंग्य)*
Ravi Prakash
✍️प्रेम खेळ नाही बाहुल्यांचा✍️
✍️प्रेम खेळ नाही बाहुल्यांचा✍️
'अशांत' शेखर
इश्क़
इश्क़
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
रिश्ते
रिश्ते
Saraswati Bajpai
यह आखिरी है दफा
यह आखिरी है दफा
gurudeenverma198
Mukkadar bhi kya chij h,
Mukkadar bhi kya chij h,
Sakshi Tripathi
Loading...