Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Dec 2021 · 5 min read

श्रंगार के वियोगी कवि श्री मुन्नू लाल शर्मा और उनकी पुस्तक ” जिंदगी के मोड़ पर ” : एक अध्ययन

श्रंगार के वियोगी कवि श्री मुन्नू लाल शर्मा और उनकी पुस्तक ” जिंदगी के मोड़ पर ” : एक अध्ययन
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
श्री मुन्नू लाल शर्मा रामपुर के प्रतिभाशाली कवि थे । आप की एकमात्र पुस्तक “जिंदगी के मोड़ पर” उपलब्ध है। इस पुस्तक का प्रकाशन प्रथम संस्करण जुलाई 1971 का है लेकिन इसी पुस्तक में प्रसिद्ध कवि मथुरा निवासी श्री राजेश दीक्षित का भूमिका स्वरूप शुभकामना संदेश 19 अगस्त 1969 का प्रकाशित है । राजेश दीक्षित जी लिखते हैं :-“भाई मुन्नू लाल जी के गीत संकलन जिंदगी के मोड़ पर को आद्योपांत पढ़ने के उपरांत में इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि इनमें न केवल अंतः स्थल को स्पर्श करने का अद्भुत गुण है अपितु इन्हें जितनी बार पढ़ा जाए उतनी ही तीव्र अनुभूति एवं रस का उद्वेग होता है । मुझे विश्वास है कि हिंदी जगत द्वारा इन गीतों को पर्याप्त स्नेह एवं सम्मान दिया जाएगा।”
वास्तव में अपनी प्रतिभा से कविवर मुन्नू लाल शर्मा ने अपने गीतों को समाज तथा साहित्य में एक स्थान सम्मान सहित दिलाया भी । आप गीतकार के रूप में रामपुर में जाने जाते थे तथा आपकी प्रतिभा का जनता के बीच गहरा आदर भाव था ।
” जिंदगी के मोड़ पर “पुस्तक में आपका परिचय दिया गया है । इसके अनुसार आप की जन्म तिथि 7 जुलाई 1931है। आप अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे । आपने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा प्राप्त की। परिचय कर्ता श्री राजेंद्र गुप्ता एम. ए .के अनुसार “आप एकाकी हैं। केवल घूमना ही आपके जीवन की शांति है। आपके जीवन में न कोई अपना और न पराया । अनुभूति इन की मनोदशा का दर्पण है और कविता कामिनी इनकी जीवनसाथी ”
इस संक्षिप्त परिचय के उपरांत हम श्री मुन्नू लाल शर्मा की पुस्तक “जिंदगी के मोड़ पर” दृष्टिपात करते हैं जो 76 पृष्ठ की है तथा प्रमुखता से श्रंगार के वियोग पक्ष को प्रतिबिंबित कर रही है । गीत संग्रह का प्रथम पृष्ठ और प्रथम पंक्ति बेहद दर्द भरी है और ध्यान आकृष्ट करने में समर्थ है । गीतकार ने लिखा है:-
दर्दीले हैं गीत ,हमारी आँख नशीली है
फिर प्रष्ठ 2 में गीतकार लिखता है:-
हर गम मुझसे दूर है
दिल मस्ती में चूर है
दुनिया वालों इसीलिए तो मेरा नाम मशहूर है
अंगूरी का जाम है
मयखाने की शाम है
सुरा सुंदरी का पीना मेरा पहला दस्तूर है
पृष्ठ 3 पर तीसरा गीत है जिसके बोल हैं :-
रस्ते रस्ते चरन मिलेंगे नयनो से अभिनंदन कर लो
यहाँ आकर पाठकों को यह लग सकता है कि गीतकार का संबंध केवल सुरा और सुंदरी तक सीमित है ,लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। गीतकार मुन्नू लाल शर्मा श्रंगार के बहाने दार्शनिक भावों में विचरण करते हैं और केवल शरीर के आकर्षण में ही नहीं रुकते । वह शरीर की नश्वरता को भी भलीभाँति समझ कर पाठकों को समझाते हैं। पंक्तियाँ देखिए:-
मान गरब जिस पर इतना है
वह माटी की मनहर काया
राख चिता में जलकर होगी
जिससे इतना नेहा बढ़ाया ( पृष्ठ 3 )
पृष्ठ 12 पर एक गीत के बोल हैं :-
जो तुम पर बदनामी धर दें, ऐसे गीत नहीं गाऊँगा
गीत में वियोग में डूबा कवि लिखता है:-
कितनी बार मिला है मुझको
पंच तत्व का यह सुंदर तन
किंतु तुम्हारे कारण ही है
मुझको जन्म मरण का बंधन
मेरे जनम जनम के साथी ,अब की बार नहीं आऊँगा
कवि के जीवन में गहरी पीड़ा के दंश हैं और वह उसके काव्य में मुखरित भी हो रहे हैं। एक गीत पर निगाह डालिए:-
मेरा क्या मैं आशुतोष हूँ
मैंने हँसकर जहर पिया है
जिसमें कलाकार मरता है
उस मुहूर्त में जनम लिया है (पृष्ठ 15)
गीतकार को ज्योतिष का भी अच्छा ज्ञान था और उसने उसका उपयोग अपने गीत में अपनी दुर्भाग्यपूर्ण दशा को उजागर करने में भली-भाँति किया है । इसमें संभवतः उसने अपनी समूची जन्मकुंडली ही गीत के माध्यम से आँसुओं के मोतियों को पिरो कर मानो प्रस्तुत कर दी हो । पृष्ठ 26 पर गीत के इन पदों को पढ़ना बहुत मार्मिक है :-
अर्धरात्रि के शुभ मुहूर्त में
तुला लग्न चंद्रमा जनम का
सुंदर रूप कुरूप हो गया
हर शुभ अशुभ हुआ हर क्रम का

ऐसे मिले शुक्र शनि गुरु बुध
पूर्ण प्रवज्या योग बन गया
राजा को कर दिया भिखारी
राजयोग भी जोग बन गया
गीतकार की अंतर्वेदना में वियोग पक्ष अत्यंत प्रबल है । इसीलिए उसने इस वेदना को जी भर कर गाया है और इसी वेदना में उसे जीवन की संपूर्णता भी जान पड़ती है। इसीलिए तो वह वेदना में डूब कर भी प्रसन्न होकर मानो कह उठता है :-
हमने ऐसा प्यार किया है ,अपनी भरी जवानी दे दी (पृष्ठ 43)
कवि वास्तव में बहुत ऊँचे दार्शनिक धरातल पर खड़ा हो चुका है । वह अहम् ब्रह्मास्मि के स्तर पर आसीन होकर कहता है:-
आज नहीं तो कल यह दुनिया ,हम क्या हैं हमको जानेगी ( पृष्ठ 48)
वियोग को ही अपने जीवन की शाश्वत नियति मानकर कवि ने यह पंक्तियाँ लिख दीं:-
मत माँगो सिंदूर ,प्रेम का बंधन रो देगा (पृष्ठ 67)
गीत संग्रह में श्री मुन्नू लाल शर्मा का एक ऐसा स्वरूप प्रकट हो रहा है जिसमें वह पूर्णता के साथ स्वयं को अस्त – व्यस्त स्थिति में प्रस्तुत कर रहे हैं । इसका थोड़ा – सा आभास हमें कवि के आत्म निवेदन से भी पता चल रहा है । कवि ने लिखा है:-” गीत के संबंध में यही कहता रहा हूँ क्रंदन था संगीत बन गया ।”
गीत संग्रह के संदर्भ में कवि की यह पंक्तियाँ बहुत महत्वपूर्ण हो चली हैं । कवि ने लिखा है “अधिकतर प्रकाशित होने वाले गीत संग्रह के कवि न तो वियोगी ही हैं और न गीत आह से उपजे हुए गान हैं, न शैले के सेडेस्ट थॉट्स “…..कविवर मुन्नू लाल शर्मा के गीत इसलिए प्रभावी बन गए हैं क्योंकि वह वास्तव में एक कवि के आह से उपजे हुए गान हैं । यह दुख में डूबे हुए विचार हैं और वास्तव में इनका कवि वियोग में डूबी हुई जिंदगी को जीता रहा है ।
अपने जीवन के आखिरी वर्षों में श्री मुन्नू लाल शर्मा रामपुर की सड़कों पर बहुत अस्त – व्यस्त स्थिति में घूमते हुए देखे जा सकते थे। उन्हें देखकर कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता था कि यह कवि और गीतकार इतने ऊँचे दर्जे के गीतों का रचयिता रहा होगा। उनके हाथ में एक थैलिया जैसी कोई वस्तु रहती थी। संभवतः उसमें उनके जीवन की सारी साधना सिमटी हुई रही होगी । फिर यह क्रम शायद कई वर्ष तक चला । उसके बाद मुन्नू लाल शर्मा जी का कुछ पता नहीं चला।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
समीक्षक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

860 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
💐प्रेम कौतुक-162💐
💐प्रेम कौतुक-162💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
हनुमंत लाल बैठे चरणों में देखें प्रभु की प्रभुताई।
हनुमंत लाल बैठे चरणों में देखें प्रभु की प्रभुताई।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
ख़ामोशी है चेहरे पर लेकिन
ख़ामोशी है चेहरे पर लेकिन
पूर्वार्थ
जिस प्रकार इस धरती में गुरुत्वाकर्षण समाहित है वैसे ही इंसान
जिस प्रकार इस धरती में गुरुत्वाकर्षण समाहित है वैसे ही इंसान
Rj Anand Prajapati
#ऐसी_कैसी_भूख?
#ऐसी_कैसी_भूख?
*Author प्रणय प्रभात*
बस चार है कंधे
बस चार है कंधे
साहित्य गौरव
दहन
दहन
Shyam Sundar Subramanian
मतदान
मतदान
Anil chobisa
"मैं सब कुछ सुनकर मैं चुपचाप लौट आता हूँ
दुष्यन्त 'बाबा'
आकर फंस गया शहर-ए-मोहब्बत में
आकर फंस गया शहर-ए-मोहब्बत में
पंकज पाण्डेय सावर्ण्य
*हाथ में पिचकारियाँ हों, रंग और गुलाल हो (मुक्तक)*
*हाथ में पिचकारियाँ हों, रंग और गुलाल हो (मुक्तक)*
Ravi Prakash
Meditation
Meditation
Ravikesh Jha
दो पाटन की चक्की
दो पाटन की चक्की
Harminder Kaur
2551.*पूर्णिका*
2551.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
हर कसौटी पर उसकी मैं खरा उतर जाऊं.........
हर कसौटी पर उसकी मैं खरा उतर जाऊं.........
कवि दीपक बवेजा
20. सादा
20. सादा
Rajeev Dutta
विश्व हुआ है  राममय,  गूँज  सुनो  चहुँ ओर
विश्व हुआ है राममय, गूँज सुनो चहुँ ओर
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
मैं तो महज इंसान हूँ
मैं तो महज इंसान हूँ
VINOD CHAUHAN
वोट दिया किसी और को,
वोट दिया किसी और को,
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
“दुमका संस्मरण 3” ट्रांसपोर्ट सेवा (1965)
“दुमका संस्मरण 3” ट्रांसपोर्ट सेवा (1965)
DrLakshman Jha Parimal
शर्तो पे कोई रिश्ता
शर्तो पे कोई रिश्ता
Dr fauzia Naseem shad
सुरक्षित भविष्य
सुरक्षित भविष्य
Dr. Pradeep Kumar Sharma
सृष्टि का अंतिम सत्य प्रेम है
सृष्टि का अंतिम सत्य प्रेम है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
निरन्तरता ही जीवन है चलते रहिए
निरन्तरता ही जीवन है चलते रहिए
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
#देकर_दगा_सभी_को_नित_खा_रहे_मलाई......!!
#देकर_दगा_सभी_को_नित_खा_रहे_मलाई......!!
संजीव शुक्ल 'सचिन'
"आँगन की तुलसी"
Ekta chitrangini
रिमझिम बारिश
रिमझिम बारिश
Anil "Aadarsh"
हो जाएँ नसीब बाहें
हो जाएँ नसीब बाहें
सिद्धार्थ गोरखपुरी
विवेक
विवेक
Sidhartha Mishra
अखंड भारतवर्ष
अखंड भारतवर्ष
Bodhisatva kastooriya
Loading...