Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 May 2022 · 3 min read

विभाजन की व्यथा

मैं भारत माँ हूँ !
मैं आज अपनी व्यथा
सुनाने आई हूँ ।
धर्म के नाम पर लड़ते देख
अपने बच्चों को फिर,
देश के विभाजन की
याद दिलाने आई हूँ।

अब तो नही खुद को बाँटो
नही धर्म के नाम पर तुम सब लड़ो,
दिया है इतिहास ने जो गहरा धाव,
उसको तुम सब याद रखो।

मैं भारत सोने की चिड़ियाँ
कहलाती थी ।
पर तुम लोगों के इन्ही आपसी
मतभेदों के कारण,
मैं लूटी गई कई बार।

मूगल आए, अंग्रेज आए,
लूटा सबने हमे बारी-बारी।
सबने चोट किया था हमपर
पर दर्द नही था विभाजन जितना भारी।

बाँट कर अपने लोगों ने हमे,
जख्म दिया था बहुत गहरा,
उन जख्मों की टीस आज भी,
नासूर बनकर मेरे बदन में है सारी।

मैं भुल अभी तक नही पाई हूँ!
विभाजन की वो रातें काली!
जिसने नफरत को कर दिया था,
आपसी भाईचारा और प्यार पर भारी।

सबने लूटा था हमें
पर हम इतना कभी नही लूट पाए थे ,
चोट पहुँचा था कईयों ने हमपर
पर दर्द इतना गहरा नही दे पाए थे।
जितना उस दिन अपनों के हाथों,
हमकों रौदा और लूटा गया था।

करके हमपर पर तीखा प्रहार,
मेरे आबरू को करके तार-तार
बाँट दिया दो हिस्सों में हमें
सबने नंगा जश्न मनाया था।

न जाने वह कौन सी घड़ी थी,
जिसने ऐसा दिन दिखाया था।
प्यार भरी हमारी इस धरती पर,
नफरत का अँधियारा फैलाया था।

इन सब की माँ होने के नाते
शर्म हमें बहुत आई थी।
मेरी आँखे जो उस दिन झुक गई थी,
सच कहती हूँ आज तक न उठ पाई है।
इन सब की करनी ने
मेरे आस्तित्व पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया था।

देख अपने सपूतों की हैवानित ,
मै उस दिन बहुत रोई थी,
मै चीखी थी,चिल्लाई थी
पर उन सब को हैवान
बनने से रोक न पाई थी।

देख अपने सपूतों को हैवान बनते,
मैं उस दिन ही मर गई थी।
जिस दिन मेरे सपूतों ने
हैवानित का नंगा नाच किया था।

उस दिन बहाकर अपनों का खून ,
कर अपनों पर जुल्म, बलात्कार,
उस दिन सारी मर्यादा को
लाँघ दिया था सबने एकबार।

सारी रिश्तों को तार-तार कर
सबने बुझाया था,खून से प्यास।
उस दिन ऐसा लगता था,
जैसे कोई रिश्ता नही बचा था।
बस जहाँ देखो सिर्फ नफरत
और नफरत बिछा दिख रहा था।

खून की नदियों बह रही थी,
धरती पर ले-लेकर अंगड़ाई।
चारों तरफ लोग चीख रहे थे
यह कैसी मनहूसियत छाई।

सबके सर पर न जाने
कौन सा हैवान सवार था
जो अपने ही अपनो को खून बहाकर ,
सड़क पर मदहोश होकर नाच रहा था ।

ऐसा लग रहा था जैसे उस दिन ,
इंसान से इंसानित पूरी तरह
से मर चुका था ।
सबके आँखो मै आँसू थे
डर ही डर चारों तरफ बिछा था।

मैंने तो माँगी थी आजादी,
यह कौन सी आफत आई थी।
मेरी आँचल को खुशियों से
भरने की जगह,
इस विभाजन ने कंलक की
कालिख लगाई थी।

अंग्रेजों ने जाते-जाते यह
कैसा साजिश रच डाला था,
अपनो में डालकर फूट
अपनो के मन में अपनो के
लिए कैसा वैर डाला था।

कुछ मेरे अपने सपूत को ही
साजिश का हिस्सा बन डाला था।
हो गया कामयाब अंग्रेज इस
साजिश में,
बाँट हमें दो हिस्सों में,
कहाँ हमें पूरा रहने दिया था।

आजादी मिलने से पहले ही
हमको मार दिया था।
मारकर मेरे आस्तित्व को
सबने हमें दो हिस्सों में बाँट दिया था।
हिन्दुस्तान और पाकिस्तान नाम से,
दो देश खड़ा कर दिया था।

खून थे सबके एक मगर,
दिल कहाँ एक रहने दिया था।
कहने को आजादी मिल रही थी,
पर कीमत बहुत बड़ा था।

एक गहरा दर्द उसने जाते-जाते,
जन-जन के मन को दे दिया था।
आज भी उस दर्द की टीस
रह-रह धधक उठती है।

लाख भुलाना चाहे मगर
वह नजरों से नही हटती है।
आज भी आजादी के परवानों को,
यह बात नासूर बनकर चूभती है।

इतिहास में ऐसा विभाजन कभी,
नही देखने और सुनने को मिला है।
जितनी जान-माल की क्षति हुई,
इसका हिसाब-किताब
इतिहास का पन्ना भी नही लगा सका है।

इसलिए मैं भारत अब तुम से
यही निवेदन करती हूँ।
मै मिट गई आजादी के नाम पर,
अब हिन्दुस्तान नही मिटने पाएँ।
किसी की बुरी नजर
कभी भी इसकी तरफ उठने न पाएँ।

कोई भी साजिश अब फिर से,
हिन्दुस्तान को न अपना
हिस्सा बना पाएँ।
न ही हँसती-खिलती हिन्दुस्तान पर,
कोई अपना बुरी निगाहें डाल पाएँ।

~ अनामिका

Language: Hindi
4 Likes · 8 Comments · 967 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
*नहीं चाहता जन्म मरण का, फिर इस जग में फेरा 【भक्ति-गीत】*
*नहीं चाहता जन्म मरण का, फिर इस जग में फेरा 【भक्ति-गीत】*
Ravi Prakash
पंखों को मेरे उड़ान दे दो
पंखों को मेरे उड़ान दे दो
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
वह मेरे किरदार में ऐब निकालता है
वह मेरे किरदार में ऐब निकालता है
कवि दीपक बवेजा
💐💐कुण्डलिया निवेदन💐💐
💐💐कुण्डलिया निवेदन💐💐
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
प्रायश्चित
प्रायश्चित
Shyam Sundar Subramanian
बदल डाला मुझको
बदल डाला मुझको
Dr fauzia Naseem shad
मैं भारत हूं
मैं भारत हूं
Ms.Ankit Halke jha
जल जंगल जमीन जानवर खा गया
जल जंगल जमीन जानवर खा गया
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
तड़ाग के मुँह पर......समंदर की बात
तड़ाग के मुँह पर......समंदर की बात
सिद्धार्थ गोरखपुरी
"स्कूल चलो अभियान"
Dushyant Kumar
किसी को दिल में बसाना बुरा तो नहीं
किसी को दिल में बसाना बुरा तो नहीं
Ram Krishan Rastogi
रे ज़िन्दगी
रे ज़िन्दगी
Jitendra Chhonkar
बसंत
बसंत
Bodhisatva kastooriya
"इतिहास गवाह है"
Dr. Kishan tandon kranti
.....,
.....,
शेखर सिंह
बड़ी मुद्दत से हम तेरा इंतजार करते थे
बड़ी मुद्दत से हम तेरा इंतजार करते थे
Vaishaligoel
अपने दिल की कोई जरा,
अपने दिल की कोई जरा,
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
सत्य छिपकर तू कहां बैठा है।
सत्य छिपकर तू कहां बैठा है।
Taj Mohammad
■ आज का आखिरी शेर।
■ आज का आखिरी शेर।
*Author प्रणय प्रभात*
थोपा गया कर्तव्य  बोझ जैसा होता है । उसमें समर्पण और सेवा-भा
थोपा गया कर्तव्य बोझ जैसा होता है । उसमें समर्पण और सेवा-भा
Seema Verma
मुझे हर वो बच्चा अच्छा लगता है जो अपनी मां की फ़िक्र करता है
मुझे हर वो बच्चा अच्छा लगता है जो अपनी मां की फ़िक्र करता है
Mamta Singh Devaa
इक्कीस मनकों की माला हमने प्रभु चरणों में अर्पित की।
इक्कीस मनकों की माला हमने प्रभु चरणों में अर्पित की।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
आओ हम मुहब्बत कर लें
आओ हम मुहब्बत कर लें
Shekhar Chandra Mitra
चाँद से मुलाकात
चाँद से मुलाकात
Kanchan Khanna
2510.पूर्णिका
2510.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
आज का चयनित छंद
आज का चयनित छंद"रोला"अर्ध सम मात्रिक
rekha mohan
कुश्ती दंगल
कुश्ती दंगल
मनोज कर्ण
व्हाट्सएप युग का प्रेम
व्हाट्सएप युग का प्रेम
Shaily
*** हमसफ़र....!!! ***
*** हमसफ़र....!!! ***
VEDANTA PATEL
चॉकलेट
चॉकलेट
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
Loading...