Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
28 May 2021 · 3 min read

बरसात

आयोजन समिति को मेरा सादर अभिवादन !
आदरणीय,
आपके मंच द्वारा आयोजित काव्य प्रतियोगता “ बरसात “ हेतु मेरी यह प्रविष्टि स्वीकार करे।
प्रमाणित करता हूं कि मेरी यह रचना स्वरचित, सर्वथा मौलिक और अप्रकाशित है।
रचना के मूल्यांकन के संदर्भ में यह अंकित करना न्यायोचित होगा, कि इस रचना में बरसात के सभी पहलुओं का सम्पर्णता में मूल्यांकन व विश्लेषण करने का प्रयास किया गया है, कही यह कवि के लिए श्रृंगार का विषय है तो कही यह प्रेमीयुगल के लिए विरह व वेदना से जोड़ता है। एक धनिक के लिए विलास है, एक किसान के लिए हर्ष है तो एक गरीब के लिए अवसाद का विषय है। इस तरह आशा ही नही सम्पूर्ण विश्वास है कि जीवन के सम्पूर्ण पहलुओं को समेटे यह रचना आप सबका स्नेह और प्यार अवश्य पायेगी।
सादर – साभार : डॉ रमेश कुमार निर्मेष , काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी ( 9305961498 )
दिनांक – 28.05.2021
विषय – बरसात

जीवन का संगीत समन्वित
त्याग तपस्या से है मिलती,
मंद-मंद बूंदों की आहट
वसुंधरा का ताप है हरती।

जलद-धरा का प्रथम मिलन
मानो प्रकृति-पुरुष का संगम,
हो ऋतुकाल से निवृत्त प्रेयसी
करती प्रेमी का आलिंगन ।

चेतनाहीन प्रकृति लगती थी
थे ऊर्जाविहीन पड़े सब अंग,
ताप-तांडव बन्द हुआ अब
भीषण तपिश ने छोड़ा संग।

अनवरत नींद खंडित होती
था तीसरा पहर भी बीत रहा,
बरसात की मादक बूँदों से
मेरा रोम-रोम पुलकित हुआ।

लंबी विरह-वेदना से धरती
आकंठ हो चुकी थी पीड़ित,
चुम्बन बारिश की बूंदों ने
किया आज उसके हिय अंकित।

माटी की सोंधी सुगंध से
मन-मयूर मदहोश हुआ,
प्रथम बूंद की मादकता से
तन आनंद-विभोर हुआ।

मरुभूमि बन चुकी धरा थी
सूख सरोवर, सरिता, सागर,
सकुचाती वह आज ओढ़कर
हरित-हरीतिमा की चादर।

पकड़ वारि की धार अनवरत
वर्षा जब पर्वत पर पड़ती,
कर चंदन श्रृंगार प्रेयसी
प्रियतम को आकर्षित करती।

वही धरा पर छम-छम बूंदे
नवांकुरों को जन्म है देती,
संग साथ ले मलय प्रकृति
विरहनियों की पीड़ा हरती।

पोर-पोर जो प्रेमियों का
था अवसादों से तड़प रहा,
हर अंग-अंग उनका प्रत्यंग
सीत्कार मिलन से कर रहा।

बरसातों की सीधी बूंदे
मादक एक चोट पहुचाती,
तिरछी बूंदे बरसातों की
साथ भीगने को उकसाती।

सीवान भर चले पानी से
ध्वनियां मधुर बैल घंटी की,
खेतों को चल दिये किसान
चूड़ी खनकी मनिहारिन की।

प्रसारित चारों ओर दीखती
छटा आंचलिक गीतों की,
गहन-घमंड रह-रह कर गर्जत
क्या छटा निराली झूलों की ?

बना नाव कागज की बच्चे
सब सीवानों में दौड़ चले,
तरह-तरह के बना बहाने
सब स्कूलों की ओर चले।

धनिक बैठ बंगले में अपने
चाय-पकौड़े चौचक खाते,
बरसाती को ओढ़ भीगते
अनायास ही सब मखनाते।

छतरी लिए सैर वो करते
रास रचाते बागानों में,
अंतहीन खुशियां तलाशते
मदिरा के कुछ प्यालों में।

पर एक सत्य दंश भी देखा
वारिश सबको सुख नहि देता,
बरसात बंद होने की विनती
है गरीब कातर स्वर करता।

जर्जर छत से चूता पानी
पूरी रात समय वह जागे,
निर्धन फटे हुए वस्त्रों में
भीगने का सुख क्या जाने?

वर्षा की वैश्विक बूंदे जब
सम्पूर्ण धरा पर है पड़ती,
कही कहर और कही प्रलय
कही किसी को सुख है देती।

कवियों को श्रृंगार दीखता
है प्यार दीखता प्रेमियों को,
टूटी छत,खाली उदर जिनका
भाता बरसात कहाँ उनको।

बरसातों की माया अनूठी
कही प्रलय कही सुख की लीला,
निर्मेष हतप्रभ रहा हमेशा
देख प्रकृति का अनुपम खेला

Language: Hindi
257 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
‘पितृ देवो भव’ कि स्मृति में दो शब्द.............
‘पितृ देवो भव’ कि स्मृति में दो शब्द.............
Awadhesh Kumar Singh
बचपन की यादें
बचपन की यादें
Neeraj Agarwal
कभी मज़बूरियों से हार दिल कमज़ोर मत करना
कभी मज़बूरियों से हार दिल कमज़ोर मत करना
आर.एस. 'प्रीतम'
जीवन चक्र में_ पढ़ाव कई आते है।
जीवन चक्र में_ पढ़ाव कई आते है।
Rajesh vyas
तुझसें में क्या उम्मीद करू कोई ,ऐ खुदा
तुझसें में क्या उम्मीद करू कोई ,ऐ खुदा
Sonu sugandh
तुम बहुत प्यारे हो
तुम बहुत प्यारे हो
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
यादें
यादें
Versha Varshney
नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर
Shekhar Chandra Mitra
हर मानव खाली हाथ ही यहाँ आता है,
हर मानव खाली हाथ ही यहाँ आता है,
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
फागुनी धूप, बसंती झोंके
फागुनी धूप, बसंती झोंके
Shweta Soni
प्रदूषण-जमघट।
प्रदूषण-जमघट।
Pt. Brajesh Kumar Nayak
लोगों को सफलता मिलने पर खुशी मनाना जितना महत्वपूर्ण लगता है,
लोगों को सफलता मिलने पर खुशी मनाना जितना महत्वपूर्ण लगता है,
Paras Nath Jha
नीम
नीम
Dr. Pradeep Kumar Sharma
जिंदगी हमने जी कब,
जिंदगी हमने जी कब,
Umender kumar
ना रहीम मानता हूँ मैं, ना ही राम मानता हूँ
ना रहीम मानता हूँ मैं, ना ही राम मानता हूँ
VINOD CHAUHAN
अंधा बांटे रेबड़ी, फिर फिर अपनों के देवे – कहावत/ DR. MUSAFIR BAITHA
अंधा बांटे रेबड़ी, फिर फिर अपनों के देवे – कहावत/ DR. MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
मेरे भोले भण्डारी
मेरे भोले भण्डारी
Dr. Upasana Pandey
कोई भी इतना व्यस्त नहीं होता कि उसके पास वह सब करने के लिए प
कोई भी इतना व्यस्त नहीं होता कि उसके पास वह सब करने के लिए प
पूर्वार्थ
तेरे जाने के बाद ....
तेरे जाने के बाद ....
ओनिका सेतिया 'अनु '
मंदिर बनगो रे
मंदिर बनगो रे
Sandeep Pande
अजनबी सा लगता है मुझे अब हर एक शहर
अजनबी सा लगता है मुझे अब हर एक शहर
'अशांत' शेखर
सुना है सपनों की हाट लगी है , चलो कोई उम्मीद खरीदें,
सुना है सपनों की हाट लगी है , चलो कोई उम्मीद खरीदें,
Manju sagar
सच और झूँठ
सच और झूँठ
विजय कुमार अग्रवाल
दिन को रात और रात को दिन बना देंगे।
दिन को रात और रात को दिन बना देंगे।
Phool gufran
■ वही हालात बेढंगे जो पहले थे वो अब भी हैं।
■ वही हालात बेढंगे जो पहले थे वो अब भी हैं।
*Author प्रणय प्रभात*
मेरे खतों को अगर,तुम भी पढ़ लेते
मेरे खतों को अगर,तुम भी पढ़ लेते
gurudeenverma198
*बड़ मावसयह कह रहा ,बरगद वृक्ष महान ( कुंडलिया )*
*बड़ मावसयह कह रहा ,बरगद वृक्ष महान ( कुंडलिया )*
Ravi Prakash
हुस्न और खूबसूरती से भरे हुए बाजार मिलेंगे
हुस्न और खूबसूरती से भरे हुए बाजार मिलेंगे
शेखर सिंह
" जुदाई "
Aarti sirsat
मुझको बे'चैनियाँ जगा बैठी
मुझको बे'चैनियाँ जगा बैठी
Dr fauzia Naseem shad
Loading...