Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 May 2022 · 3 min read

दिल्ली की कहानी मेरी जुबानी [हास्य व्यंग्य! ]

आओ चलो बीते कुछ सालों की
दिल्ली की कहानी सुनाती हूँ।
दिल्ली में रहती हूँ मैं,
दिल्ली की हाल बताती हूँ।

दिल्ली में इन कुछ सालों में
काफी बदलाव देखने को मिला है।
हमलोग को मुफ्त के नाम पर,
काफी ठगा गया है।
हमारे टैक्स के पैसों को ,
हमें ही मुफ्त में कहकर दे देना ,
यह कला भी यहाँ खुब चला है।

धरातल पर काम हो न हो ,
पर प्रचार में इसको बढा-चढा कर
दिखाने की भी यहाँ हवा खुब बहा है।
मुफ्त में राशन ,मुफ्त में पानी
मुफ्त में बिजली ,मुफ्त में परिवहन,
के नामों पर हमें लूटा खुब गया है।

आजकल हमलोग मुफ्त के चीजों ,
के नाम पर ही खुश हो जाते है।
बिना नाप तोल किये हुए ही
उछल -उछल जाते हैं।

हम आज ऐसे लोग हो गये हैं,
जो अपने बच्चे को कहते हैं
कि अगर काम नहीं करोगे
तो तुम्हें मुफ्त में नहीं खिलायेंगे।

पर खुद को हर चीज मुफ्त में चाहिए
यह सोचे बिना कि मुफ्त का हर एक चीज भीख बराबर होता है।
माना किसी की मदद करनी चाहिए,
किसी से मदद लेनी भी चाहिए ,
इसमें कोई बुराई नहीं है।
पर किसी को मुफ्तखोरी का लत लगा देना ,
और किसी को अपाहिज बना देना ,
यह हमारे देश के लिए बड़ा नुकसानदेह है।
यह बात हमें कोन समझाएँ !

हमने कालिदास के बारे में सुना,पढा था,
की वह जिस डाल पर बैठे थे उसी डाल को काट रहे थे ।
यह पढ- सुन हमने काफी हँसा था, हँसने वाली बात भी थी।

पर आज अगर अपने अन्दर हम झांक कर देखें,
तो वही काम हम लोग भी कर रहे हैं
इस मुफ्त के भूल -भूलैया में पर कर,
हम अपने दिल्ली को बर्बाद कर रहे हैं,
या यों कहे की हम इसे खोखला कर रहे हैं।

अब हमने लोग मूलभूत आवश्कता,
के लिए लड़ना छोड़ दिया है।
अब हमारा ध्यान उन आवश्यकताओं
की तरफ नही जाता है,
जो हमारे दिल्ली की शान हुआ करती थी,
जैसे सड़क, अस्पताल,स्कूल ,पार्क स्मारक आदि ।

कभी जो लोग दूर-दूर से,पढने,ईलाज कराने
और यहाँ के पार्क, स्मारक देखने लिए आते थे,
आज इन चीजों की स्थिति जर्जर होती जा रही है।

धरातल पर स्थिति सुधारने की जगह आज प्रचारों पर पैसे खर्च किये जा रहे हैं।
आज यहाँ फिल्मी पोस्टर से ज्यादा तो ,
दिल्ली सरकार के पोस्टर लगाये जा रहे हैं
काम धरातल पर हुआ हो या नहीं ,
पर इसको बढ-चढ कर
गिनवायें जा रहे हैं,
और हम सब प्रचारों को देख ,
ताली बजाए रहे हैं,

पार्क अस्पताल और सड़क पर
गंदगी देख नाक -भों सिकुड़ा रहे हैं। थोड़ी-बहुत बातें बनाकर मुफ्त के पीछे जा रहे हैं।

क्योंकि हमारे यहाँ वोट अब
इन नाम पर नही मिलता है
बल्कि हमें मुफ्त मे क्या मिल
रहा है ,
इसके नाम पर सब वोट करते हैं।

यहाँ कोरोना के समय में
अस्पतालों के लेकर काफी हंगामा हुआ था,
आक्सिजन को लेकर काफी हाहाकार मचा था,
कई जानें भी गई थी,
कई अपने ने अपनो को खोया था ,
उनका दर्द बहुत गहरा था।

हमें अपनी सरकार पर गुस्सा
भी बहुत आ रही थी,
हमारी दिल्ली में कई राज्यों से लोग ईलाज करवाने आते थे,
वहाँ आज अपने लोगो की ईलाज
नही हो पा रही थी।

पर कोई बात नहीं है,
हम लोगो का दिल बहुत बड़ा है।
हम सब इसे भुला देगें और
फिर मुफ्त के पीछे लग जाएंगे।
भले ही जमाना हम पर
हँसे तो हँसे ,
भविष्य रोए तो रोए,
पर हम मुफ्त के नाम पर ही
खुश हो जाएंगे और गुनगुनाएगें।

छोड़ो लोग हम पर हँसते है तो हँसने दो ,
बेकार कहते हैं तो कहने दो,
दिल्ली की अर्थ-व्यवस्था,
बिगड़ती है तो बिगड़ने दो।
बदलते है खण्डहर में स्मारक
तो बदलने दो,
पर आज हमें मुफ्त का खाने दो,
दोस्तों के साथ बस मै बैठकर
मुफ्त के मजे उठाने दो,
कल का कल देखेगें

जब हमारे पास बसें नही रहेंगे,
तो बच्चो को समझा देगें,
पैदल चलना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
इसलिए पैदल चलना जरूरी है। अभी मुफ्त के बातों पर खुश हुए हैं,
कल कोई और बातों पर खुश हो जाएंगे।
इसी तरह बहलते,फिसलते बिना सोचे समझे हम वोट गिराएगें

कुछ सही गलत हो गया तो
कह देगें हम दिल्ली के लोग हैं
दिमाग से नही, दिल से फैसला लेते हैं यार।

~अनामिका

Language: Hindi
4 Likes · 2 Comments · 869 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
ग़ज़ल - फितरतों का ढेर
ग़ज़ल - फितरतों का ढेर
रोहताश वर्मा 'मुसाफिर'
जीवन में शॉर्ट कट 2 मिनट मैगी के जैसे होते हैं जो सिर्फ दो म
जीवन में शॉर्ट कट 2 मिनट मैगी के जैसे होते हैं जो सिर्फ दो म
Neelam Sharma
15, दुनिया
15, दुनिया
Dr Shweta sood
दोहा
दोहा
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
गणेश चतुर्थी
गणेश चतुर्थी
Surinder blackpen
कहां गए (कविता)
कहां गए (कविता)
Akshay patel
हाइकु (#मैथिली_भाषा)
हाइकु (#मैथिली_भाषा)
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
💤 ये दोहरा सा किरदार 💤
💤 ये दोहरा सा किरदार 💤
Dr Manju Saini
Success rule
Success rule
Naresh Kumar Jangir
उपहास
उपहास
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
"प्यासा"प्यासा ही चला, मिटा न मन का प्यास ।
Vijay kumar Pandey
ज़िन्दगी में अगर ऑंख बंद कर किसी पर विश्वास कर लेते हैं तो
ज़िन्दगी में अगर ऑंख बंद कर किसी पर विश्वास कर लेते हैं तो
Paras Nath Jha
यक़ीनन एक ना इक दिन सभी सच बात बोलेंगे
यक़ीनन एक ना इक दिन सभी सच बात बोलेंगे
Sarfaraz Ahmed Aasee
संबंधो में अपनापन हो
संबंधो में अपनापन हो
संजय कुमार संजू
*चाँद को भी क़बूल है*
*चाँद को भी क़बूल है*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
!! कुद़रत का संसार !!
!! कुद़रत का संसार !!
Chunnu Lal Gupta
मित्र, चित्र और चरित्र बड़े मुश्किल से बनते हैं। इसे सँभाल क
मित्र, चित्र और चरित्र बड़े मुश्किल से बनते हैं। इसे सँभाल क
Anand Kumar
हम ख़फ़ा हो
हम ख़फ़ा हो
Dr fauzia Naseem shad
"What comes easy won't last,
पूर्वार्थ
एकांत
एकांत
Monika Verma
2896.*पूर्णिका*
2896.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
रंगों का त्यौहार है, उड़ने लगा अबीर
रंगों का त्यौहार है, उड़ने लगा अबीर
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
आदि ब्रह्म है राम
आदि ब्रह्म है राम
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
फितरत
फितरत
Ravi Prakash
सुध जरा इनकी भी ले लो ?
सुध जरा इनकी भी ले लो ?
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
न दिया धोखा न किया कपट,
न दिया धोखा न किया कपट,
Satish Srijan
"आसानी से"
Dr. Kishan tandon kranti
वो रास्ता तलाश रहा हूं
वो रास्ता तलाश रहा हूं
Vikram soni
सत्य की खोज
सत्य की खोज
Neeraj Agarwal
जब दिल ही उससे जा लगा..!
जब दिल ही उससे जा लगा..!
SPK Sachin Lodhi
Loading...