Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 May 2022 · 3 min read

जीवन एक कारखाना है /

जीवन एक
कारख़ाना है,
हम सब हैं
इसके मज़दूर ।
छोटे, बड़े
और मझले ।
गंदे, स्वच्छ
और धुँधले ।
अच्छे, बुरे,
बहुत अच्छे ।
झूठे और
बहुत सच्चे ।
कुशल, अकुशल
व शिक्षित ।
अशिक्षित
व प्रशिक्षित ।
बंद नहीं होता
कारख़ाना और
न होती है हड़ताल ।
कोई अधिकारी
न करता, इसकी
कभी जाँच-पड़ताल ।
जैसे नीर
प्रवाहित होता
वर्षा और
यहाँ नदियों से ।
वैसे ही होता
उत्पादन इसमें
सतत् और
सदियों से ।
बनता रहता माल
निरंतर अच्छा,
बुरा और कच्चा ।
कभी ठोस
बिल्कुल पक्का ।
जीवन की शैलीं
हैं जितनी ।
वही मशीनें
हैं इसकीं ।
इनमें हम अनवरत
डालते हैं ईंधन ;
भाँति-भाँति का
रंग – रंग का ।
कभी मित्र का
या चरित्र का ;
नैतिकता का
मानवता का ;
अच्छाई का
सच्चाई का ;
कभी असत्य का
और फ़रेब का ;
रोकड़ों से
भरी ज़ेब का ।
राजनीति का
और अनीति का ;
ज्ञान का, विज्ञान का,
भजन और ध्यान का ;
जप-तप
और वफ़ादारी का ;
दुनियाँ भर की
मक़्क़ारी का ।
मनमर्ज़ी का ,
ख़ुदग़र्ज़ी का ।
प्यार का, स्नेह का,
करूणामयी देह का ;
आफ़ताब का,
माह़ताब़ का ।
हर्ष का, विषाद का ,
दंग़ा और फ़साद का ;
खिलने बाली आज़ादी का,
बढ़ने बाली आब़ादी का ।
बहुत मशीनें
बहुत है ईंधन,
मज़दूरों की कमी नहीं है ।
ईर्ष्या भी है,
द्वेष सभी में
पर,आँखों में नमी नहीं है ।
इसमें कुशल श्रमिक
हैं जो भी, वो करते
तैयार माल जो,
उससे निकले
कवि और लेखक,
विज्ञानी,ध्यानी, सन्यासी ।
अकुशल श्रमिक भी
मेह़नत करते,और
बनाते अपना माल ।
आपत्ति में बनें सहारा,
समय बनाते हैं ख़ुशहाल ।
इनसे बनते
रिश़्ते-नाते, भाईचारे ।
इनकी सँख्या
सबसे ज़्यादा लेकिन
ये अब तक ” बेचारे ” ।
शिक्षित श्रमिक
बहुत ही कम हैं,
पर, पूरा ही
इनमें द़म है ।
सदा चलाते अपनी सत्ता ।
लेकर महँग़ा-महँग़ा भत्ता ।
इनसे बनते हैं अधिकारी ।
उद्योगपति एवं व्यापारी ।
रोज़ लूटते ये दुनियाँ को,
पर, दुनियाँ इन पर बलिहारी ।
कुछ मज़दूर
प्रशिक्षित भी हैं,
जो इन सबसे भी ऊपर हैं ।
इनको कुछ
न करना पड़ता ।
लेकिन इनसे
ही सब चलता ।
ये जिस पर भी हाथ फेरते,
समझो !
उसका भाग्य बदलते ।
‘शिक्षित’ जो भी
लूट कराते, वह
इनके ख़ाते में जाती ।
जनता कहती
इनको ईश्वर, सदा
ख़ुशामद इनको भाती ।
कुछ मज़दूर
अशिक्षित भी हैं,
ये ख़ुद कुछ न
कर पाते हैं, परजीवी हैं ।
भाषा इनकी
शब्द और के ।
उड़ते ये हैं,
पंख और के ।
इसीलिए ये गिर जाते हैं ।
चक्कर में ये घिर जाते हैं ।
कट जाते हैं,
मर जाते हैं ।
लोग समझते
तर जाते हैं ।
कुछ बद़माश़
श्रमिक हैं ऐंसे
इनमें प्रतिभा अपरंपार ।
इनको हम ही
चुन लेते हैं ।
यही चलाते हैं सरकार ।
जीवन अज़ब
कारख़ाना है ।
तुमने माना, हमने माना,
सबने ही इसको माना है ।
होता जो भी,
वह होना था ।
खोता जो भी,
वह खोना था ।
जो सोता,
उसको सोना था ।
जो रोता,
उसको रोना था ।
पीना कैसा ?
सब पीते हैं ।
जीना कैसा ?
सब जीते हैं ।
करना क्या है ?
सब करते हैं ।
मरना क्या है ?
सब मरते हैं ।
सदा रहा, न सदा रहेगा,
यहाँ किसी का
अविचल डेरा ।
चले, चलो तुम,
बढ़े, चलो तुम ;
ये दुनियाँ है रैन-बसेरा ।

– ईश्वर दयाल गोस्वामी ।

Language: Hindi
15 Likes · 22 Comments · 574 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
तुम तो ठहरे परदेशी
तुम तो ठहरे परदेशी
विशाल शुक्ल
झूठ भी कितना अजीब है,
झूठ भी कितना अजीब है,
नेताम आर सी
सत्य की खोज........एक संन्यासी
सत्य की खोज........एक संन्यासी
Neeraj Agarwal
कोई मुरव्वत नहीं
कोई मुरव्वत नहीं
Mamta Singh Devaa
मैं ज्योति हूँ निरन्तर जलती रहूँगी...!!!!
मैं ज्योति हूँ निरन्तर जलती रहूँगी...!!!!
Jyoti Khari
अनकही दोस्ती
अनकही दोस्ती
राजेश बन्छोर
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Jitendra Kumar Noor
मृगतृष्णा
मृगतृष्णा
Pratibha Kumari
तूफां से लड़ता वही
तूफां से लड़ता वही
Satish Srijan
आखिर कब तक?
आखिर कब तक?
Pratibha Pandey
रूठ जा..... ये हक है तेरा
रूठ जा..... ये हक है तेरा
सिद्धार्थ गोरखपुरी
सफ़ारी सूट
सफ़ारी सूट
Dr. Pradeep Kumar Sharma
जज्बात लिख रहा हूॅ॑
जज्बात लिख रहा हूॅ॑
VINOD CHAUHAN
💐अज्ञात के प्रति-83💐
💐अज्ञात के प्रति-83💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
बाल मन
बाल मन
लक्ष्मी सिंह
क्रांति की बात ही ना करो
क्रांति की बात ही ना करो
Rohit yadav
बेज़ुबान जीवों पर
बेज़ुबान जीवों पर
*Author प्रणय प्रभात*
मुक्तक-विन्यास में रमेशराज की तेवरी
मुक्तक-विन्यास में रमेशराज की तेवरी
कवि रमेशराज
मिथकीय/काल्पनिक/गप कथाओं में अक्सर तर्क की रक्षा नहीं हो पात
मिथकीय/काल्पनिक/गप कथाओं में अक्सर तर्क की रक्षा नहीं हो पात
Dr MusafiR BaithA
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
डॉ अरुण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
पर्यावरण में मचती ये हलचल
पर्यावरण में मचती ये हलचल
Buddha Prakash
"क्या देश आजाद है?"
Ekta chitrangini
साँसों के संघर्ष से, देह गई जब हार ।
साँसों के संघर्ष से, देह गई जब हार ।
sushil sarna
जुदाई
जुदाई
Dr. Seema Varma
Dil toot jaayein chalega
Dil toot jaayein chalega
Prathmesh Yelne
*सदा सन्मार्ग के आखिर में, अनुपम हर्ष आता है 【मुक्तक】*
*सदा सन्मार्ग के आखिर में, अनुपम हर्ष आता है 【मुक्तक】*
Ravi Prakash
ऐसा बदला है मुकद्दर ए कर्बला की ज़मी तेरा
ऐसा बदला है मुकद्दर ए कर्बला की ज़मी तेरा
shabina. Naaz
वस्तु काल्पनिक छोड़कर,
वस्तु काल्पनिक छोड़कर,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
दुआ
दुआ
Shekhar Chandra Mitra
सांझा चूल्हा4
सांझा चूल्हा4
umesh mehra
Loading...