Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 May 2017 · 5 min read

**** स्मृतियों के पन्ने ****(संस्मरण)

****समय पंख लगाकर कैसे उड़ गया पता ही नहीं चला | माँ का कमरे से आवाज लगाना दौड़कर माँ के नजदीक पहुँच जाना अभी भी याद है | वह समय ही कुछ और था | सुबह तड़के उठ जाना, स्कूल के लिए तैयार होना, अपने आप जूते और मौजे पहनना, मम्मी का चोटी बांधने के लिए आवाज लगाना और माँ का खूब कसकर चोटी बांधना मोड़कर ऊपर की तरफ फूल बना देना अभी भी याद है | मेरी माँ चोटी ऐसी बनाती थीं कि सिर का कोई भी बाल नहीं उड़ता नजर आता था अगले दिन भी चोटी सुबह तरोताजा नजर आती थी |

****दिल्ली में ही मेरा बचपन बीता |
दिल्ली में ही मैं पली बड़ी | नानी दादी से पता चला था कि हमारे पूर्वज राजस्थान से संबंध रखते थे और वह मिट्टी के बर्तन बनाते थे काम में बहुत सधे हुए थे और कला से उनका बहुत गहरा संबंध था | अगर यादों के पन्ने पलटती हूँ तो पाती हूँ कि वह समय ही कुछ और था मुझे अभी भी वह दिन याद है जब हम अपनी माँ से दस पैसे और पाँच पैसे लेने पर भी बहुत खुश हुआ करते थे और-तो-और पच्चीस पैसे की दो आइसक्रीम भी मजे से खा लेते थे |

****उस समय की इमली, कटारे, बेर, शकरकंदी, इमली के चिएँ, सुपारी अभी भी मुँह में पानी ला देते हैं |वह मजा और चीजें आजकल कहाँ |बच्चों को पिज्जा बर्गर के अलावा कुछ नहीं सूझता |सन् २०१७ मेरी माता जी को गुजरे आज १७ साल बीत चुके हैं मगर उनका एहसास ,उनकी यादें, उनका प्यार, हर बात के लिए टोकना, अच्छी बातें और संस्कार जो हमने अपनी माँ से पाए सभी यादों की सुनहरी कड़ी में अभी भी जीवित हैं |

****जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए | परिवार में छह सदस्य, हर स्थिति का सामना हम सभी ने बहुत धैर्य और साहस से किया| एक समय वह था जब बच्चा तंगहाली में भी एक जोड़ी जूते कपड़ों में पूरा साल निकाल देता था मगर आज बच्चों को सभी सुख सुविधाएँ चाहिए उन्हें इससे कोई सरोताज नहीं कि उनके माँ-बाप इस स्थिति में है या नहीं |आजकल के बच्चों को सिर्फ उनकी फरमाईशों के पूरा होने से मतलब है|

****मुझे अपने समय का रविवार और बुधवार भुलाए नहीं भूलता |उस समय दूरदर्शन और मेट्रो नेटवर्क ही हुआ करते था | दूरदर्शन पर हर रविवार को फिल्म आती जिसका इंतजार पूरे हफ्ते रहता था | बुधवार को 8:00 बजे चित्रहार और शनिवार को फूल खिले गुलशन गुलशन प्रोग्राम का सभी को बेचैनी से इंतजार रहता था | क्या दिन थे ? वह भी कि रविवार की प्रात: सब तड़के उठकर घरों की सफाई में तल्लीन हो जाते और टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को देखने के लिए 8:00 बजे से पहले-पहले नाश्ते-पानी सभी से फारिग हो जाते और फिर पूरा परिवार मिलकर एक साथ एक ही हॉल में सभी कार्यक्रमों का लुफ्त उठाते |

****फेरीवालों के गलियों में चक्कर और हर फेरीवाले को रोककर समान लेकर खाना मजा ही कुछ और था |जिस बच्चे के पास एक रुपया होता बस फिर मत पूछो वह क्या-क्या खा सकता था 25 पैसे के 10 बिस्कुट 10 पैसे की 10 नलियाँ जिन्हें फुकनियाँ भी कहते थे आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ₹1 में कितनी सारी चीजें हम उस समय खाया करते थे त्यौहार पर रिश्तेदारों से एक और दो के नोट का मिलना और सब नोटों को इकट्ठा करना सब से पूछना कि उन्हें किसने कितने पैसे या रुपए दिए वो गुज़रा वक्त और मजा अब कहाँ |आज अगर स्मृतियों के पन्ने पलटते हैं तो आज की भागमभाग की जिंदगी से चिढ़ मचती है | उस समय कितना सुकून |

****त्योहारों का अपना ही मजा था परिवार की एकजुटता प्यार और अपनापन मिलकर बैठना सब बहुत यादगार है| त्योहारों से पहले ही त्योहारों के आने का मज़ा ही कुछ और होता था | छुट्टियाँ चाहे कोई भी हो दशहरा, क्रिसमस जिसे बड़े दिन की छुट्टियाँ कहते थे, गरमियों की छुट्टियाँ नानी के घर जाने का जुनून इतना होता कि छुट्टियों का स्कूल का काम दो दिन में ही खत्म कर लेते थे |

****पहले घरों ,हवेलियों में लोहे के जाल बने होते थे जाल पर साथ-साथ खाना खाना | पहले संयुक्त परिवार होते थे और एक ही हवेली में कई पीढ़ियों के परिवार एक साथ मिलजुल कर रहते थे परिवारों की एकजुटता को देखकर कोई अंदाज़ा भी नहीं लगा सकता था कि कोई अलग है सब खाना जाल पर बैठकर खाते एक ही साथ छत्तीस भोज का मज़ा लिया जाता था|
खाना खाकर छत पर टहलने जाना |उस समय वातानुकूलित यंत्र नहीं होते थे इसलिए स्वच्छ शीतल ठंडी वात का मजाक छत पर ही लिया जाता था |दोपहर शाम ढलते ही छतों को ठंडा करते ,पानी डालते ,और पानी को सुखाने के लिए पंक्ति भी गाया करते थे | गिली-गिली चली जा सूखी सूखी आ जा जल्दी से हमारी छत को सुखा जा | जमीन को जल्दी सूखाने के लिए यह सब किया करते थे |

****छत के सूखते ही अपना-अपना बिस्तर बिछाना, लेट कर आसमान को देखना ,तारों को गिनना, बादलों और चाँद को चलते देखना सब कितना अनोखा था कल्पना की उड़ान बहुत दूर तक जाती थी ? क्या जमाना था ?आज भी यह सब बातें लिखते हुए मुझे हँसी आ रही है और जहन में वह सभी तस्वीरें फिर से ताजा होती जा रही हैं | वक्त कितनी जल्दी गुजर जाता है कभी हम खुद बच्चे हुआ करते थे और आज बच्चों के पालक हैं उनको देख कर अपना बचपन फिर से लौट आता है मगर आज जब देखते हैं कि जो हमारे समय में बात थी वह आज नहीं है |ना ही शुद्ध वायु, शुद्ध जल, शुद्ध वातावरण कुछ भी तो शुद्ध नहीं है |आज की भागमभाग की जिंदगी ने हमारे बच्चो को भी एक मशीन बना दिया है | मुझे अभी भी याद है कि हम स्कूल जाने के लिए कभी भी नहीं रोए| उस समय स्कूल जाने का भी एक अलग ही मजा था | मगर आजकल के बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं | स्कूल का नाम लेते ही उनको बुखार चढ़ जाता है |पढ़ने को कहो तो नींद आने लगती है | क्या कहे वक्त की लहर है | आज हमें अपना समय याद करके अच्छा लग रहा है कल हमारे बच्चे अपना समय याद करके खुश होंगे | यही जीवन चक्र है जिसका पहिया पीछे नहीं आगे जाता है यही पहिया कल आज और कल में अंतर बताता है | ये मेरी स्मृतियों के कुछ पन्ने है जो आपके साथ साँझा किए हैं और जिनको लिखने के लिए कलम खुद-ब-खुद लेखनी बनकर कागज पर उतर आई है |

लेखिका -नीरू मोहन
विधा – संस्मरण
स्मृतियों के पन्ने

Language: Hindi
364 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
बना एक दिन वैद्य का
बना एक दिन वैद्य का
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
💐Prodigy Love-46💐
💐Prodigy Love-46💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
एक ख्वाब
एक ख्वाब
Ravi Maurya
सुबह – सुबह की भीनी खुशबू
सुबह – सुबह की भीनी खुशबू
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
जिस काम से आत्मा की तुष्टी होती है,
जिस काम से आत्मा की तुष्टी होती है,
Neelam Sharma
"शेष पृष्ठा
Paramita Sarangi
रिश्ते का अहसास
रिश्ते का अहसास
Paras Nath Jha
तेज दौड़े है रुके ना,
तेज दौड़े है रुके ना,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
22-दुनिया
22-दुनिया
Ajay Kumar Vimal
एक डरा हुआ शिक्षक एक रीढ़विहीन विद्यार्थी तैयार करता है, जो
एक डरा हुआ शिक्षक एक रीढ़विहीन विद्यार्थी तैयार करता है, जो
Ranjeet kumar patre
"महसूस"
Dr. Kishan tandon kranti
जन्म दिन
जन्म दिन
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
मित्रता का बीज
मित्रता का बीज
लक्ष्मी सिंह
असुर सम्राट भक्त प्रह्लाद – गर्भ और जन्म – 04
असुर सम्राट भक्त प्रह्लाद – गर्भ और जन्म – 04
Kirti Aphale
ऐ बादल अब तो बरस जाओ ना
ऐ बादल अब तो बरस जाओ ना
नूरफातिमा खातून नूरी
क्यूं हँसते है लोग दूसरे को असफल देखकर
क्यूं हँसते है लोग दूसरे को असफल देखकर
Praveen Sain
जीवन है बस आँखों की पूँजी
जीवन है बस आँखों की पूँजी
Suryakant Dwivedi
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mayank Kumar
I've learned the best way to end something is to let it star
I've learned the best way to end something is to let it star
पूर्वार्थ
उन यादों को
उन यादों को
Dr fauzia Naseem shad
■ लोकतंत्र पर बदनुमा दाग़
■ लोकतंत्र पर बदनुमा दाग़ "वोट-ट्रेडिंग।"
*Author प्रणय प्रभात*
नज़र चुरा कर
नज़र चुरा कर
Surinder blackpen
स्त्री एक रूप अनेक हैँ
स्त्री एक रूप अनेक हैँ
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
वक्त
वक्त
Ramswaroop Dinkar
प्यारी मां
प्यारी मां
Mukesh Kumar Sonkar
छप्पन भोग
छप्पन भोग
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
इंसान की चाहत है, उसे उड़ने के लिए पर मिले
इंसान की चाहत है, उसे उड़ने के लिए पर मिले
Satyaveer vaishnav
3202.*पूर्णिका*
3202.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
तू क्यों रोता है
तू क्यों रोता है
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
आचार संहिता लगते-लगते रह गई
आचार संहिता लगते-लगते रह गई
Ravi Prakash
Loading...