Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Feb 2017 · 8 min read

वाणी की देवी वीणापाणी और उनके श्री विगृह का मूक सन्देश (वसंत पंचमी विशेष लेख)

वसंत को ऋतुराज राज कहा जाता है पश्चिन का भूगोल हमारे देश में तीन ऋतुएं बताता है जबकि भारत के प्राचीन ग्रंथों में छ: ऋतुओं का वर्णन मिलता है उन सभी ऋतुओं में वसंत को ऋतुराज कहा जाता है भगवान श्री कृष्ण ने गीता में कहा है की प्रथ्वी पर जो भी दृव्य पदार्थ पाए जाते है उन में मै जल, हूँ ,वृक्षों में पीपल हूँ और आगे चलकर वो कहते है की ऋतुओं में “अहम कुसुमाकर” यानी की ऋतुओं में मै वसंत ऋतु हूँ | वसंत ऋतु के आते ही पृकृति में सृजन होने लगता है समूची पृकृति नव पल्लवों से पल्लवित हो उठती है | जिसे देखकर लोगों का मन नव उमंग और उत्साह से भर जाता है |
इस ऋतु को पर्व की तरह इस लिए भी मनाया जाता है क्योंकि इस दिन स्वर और विद्या की देवी माँ वागेश्वरी अर्थात माँ सरस्वती का जन्म भी हुआ था कहानी कुछ इस प्रकार है की ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि का निर्माण किया तो उन्हें कुछ आनंद की अनुभूति नही हो रही थी क्योंकि चारो और एकदम शांति और सन्नाटा फैला हुआ था अत उनके मन में आया की क्यों न इस पृकृति को सुंदर शब्द भाषाएँ और ध्वनियाँ प्रदान की जाए अत: उन्होंने संकल्प लेकर जैसे ही प्रथ्वी पर छोड़ा तो वृक्षों के झुरमुट से एक सुंदर स्त्री प्रकट हुई जो कमल के पुष्प पर बैठी थी राजहंस जिसकी शोभा बड़ा रहा था जिसके दोनों हाथों में वीणा थी तथा अन्य दो हाथों में माला और वेदपुस्तिका थी| ब्रह्मा ने देवी से वीणा बजाने का अनुरोध किया जैसे ही देवी ने वीणा का मधुरनाद किया, संसार के समस्त जीव-जन्तुओं को वाणी प्राप्त हो गई। उसके प्रकट होते ही पृकृति की स्तब्धता और सन्नाटा क्षण भर में समाप्त हो गया और पृकृति उसके सुरों से गुंजायमान हो गयी | आज उसी देवी की कृपा के फल स्वरूप हमारे पास वाणी है शब्द है अनेकों भाषाएँ है | उसी देवी को हम बागीश्वरी, भगवती, शारदा, वीणावादनी और वाग्देवी सहित अनेक नामों से पुकारते है| ये विद्या और बुद्धि प्रदाता हैं। संगीत की उत्पत्ति करने के कारण ये संगीत की देवी भी हैं। बसन्त पंचमी के दिन को इनके जन्मोत्सव के रूप में भी मनाते हैं।
अगर उस देवी के स्वरुप को ध्यान से देखा जाए तो उनका सुंदर विगृह हमे जीवन को श्रेष्ठ और समुन्नत बनाने की प्रेरणा देता है माँ सरस्वती के चार हाथ और उसमे धारण की हुई वस्तुएं मूक रूप से हमे प्रेरणा देती है उनकी चार भुजाएं प्रेरणा देते है की हम स्वच्छता ,स्वाध्याय, सादगी और श्रेष्ठता को अपने जीवन में धारण करें |
सबसे पहली चीज़ स्वछता तन से और मन से स्वच्छ रहना मन का सम्बन्ध शरीर से है यदि शरीर ही स्वच्छ नही होगा तो आप का मन भी ठीक नही लगता यदि शरीर अस्वच्छ होगा तो विचार भी वैसे ही आयेंगे इसलिऐ ये हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है की वो तन से और मन से स्वच्छ रहे |
दूसरी भुजा दूसरी प्रेरणा और वो है स्वाध्याय ,स्वाध्याय का अर्थ है नियमित अध्ययन ,अध्ययन किसका न केवल अपने पाठ्क्रम से सम्बन्धित बल्कि और भी दूसरी श्रेष्ठ पुस्तकों का चलिए ये भी मान लिया की आजलक पुस्कें पढने का चलन कम हो गया है तो आप यदि नेट चला रहे है तो आपको नेट पर भी अनेकों पुस्तकें उपलब्ध हो जायेंगी जो आपका मनोरंजन भी करेंगी और नये विचारों से भी अवगत करायेंगी तो स्वाध्याय विद्यार्थी का एक विशेष गुण है जो विद्यार्थी इसे जितना विकसित करता है वो उतना ही ज्ञानवान और श्रेष्ठ बनता चला जाता है |
तीसरी भुजा का सन्देश है सेवा ,सेवा किसकी हमारे आस पास जो दुखी परेशान लोग है या जिनकी हमारे द्वारा किसी प्रकार की सहायता हो सकती है उसे करने के लिए तैयार रहना अब इसका मतलब ये बिलकुल नही है की परीक्षाएं चल रही है और आप उसे कॉपी करवा रहे है मै ऐसा बिलकुल नही कह रहा हूँ क्यौंकी ये कोई सेवा नही है ये तो धोखा है अपने साथ भी और अपने मित्र के साथ भी तो करना क्या है आपके जो भी मित्र है उनकी पढाई में सहायता करना ये भी एक सेवा है और एक और सीधी-साधी बात बता दूँ यदि आप अपने माता पिता का समान करते है अपने गुरुजनों की बात मानते है किसी को वाणी से दुःख नही पहुंचाते है तो निश्चित रूप से मानकर चलिए की आप बहुत बड़ी सेवा कर रहे है क्योंकि बच्चो आज हम मोबाइल में और इन्टरनेट में इतने बिजी हो गये है की हमारे पास माता पिता के पास बैठने का समय नही है आप तो बस इतना करलो की आप पूरे दिन में केवल एक घंटा केवल अपने माता पिता के लिए निकालेंगे अगर आपने ये कर लिया तो मानकर चलिए आप से न केवल माता-पिता प्रसन्न होंगे बल्कि ईश्वर भी खुश हो जायेंगे क्योंकि इस धरती पर माता पिता ही ईश्वर का प्रतिनिधित्व करते है |
चौथी भुजा प्रतिनिधित्व करती है सादगी बच्चों आज का वर्तमान समय ऐसा है जहां हर व्यक्ति अंधाधुंध फैशन परस्ती MORDENISATION की और दौड़ लगाने में लगा है आप पर क्या अच्छा लगेगा आपकी संकृति ,आपका परिवार और आप जिस माहोल में रहते है वहां के लिए किस प्रकार की वेशभूषा और कपडे उपयुक्त है ये विचार किये बिना हम भद्दे और फूहड़ कपडे पहनकर अपनाप को मॉडर्न सिद्ध करनी में लगे हुए है येबहुतबढ़ी भ्रान्ति है की ऐसा करने से आप का समाज में नाम होगा या आप बहुत अच्छे लगेंगे ऐसा बिलकुल भी नही है |
क्योंकि मॉडर्न होने का मतलब कपड़ों से बिलकुल भी नही है मॉडर्न होने का मतलब आपकी मॉडर्न सोच से है आपके विचारो से है विवेकानंद बिलकुल भी मॉडर्न नही थे वो जब शिकागो धर्म सम्मेलन में गये तो वहां लोगो ने उनकी साधारण सी वेशभूषा का मजाक बनाया लेकिन जब उन्होंने उस सभा में बोलना शुरू किया तो भारत के ऐसे श्रेष्ठ विचारों से दुनिया को अवगत कराया की आज 154 वर्ष बाद भी वो उस धर्म सभा में याद किये जाते है और आज भी उनका चित्र उस धर्म सभा के मंच पर लगा हुआ है तो विचार आधुनिक होने चाहिए और वेशभूषा शालीन और सभ्य क्योंकि सुन्दरता सादगी में है |
माँ सरस्वती के एक हाथ में माला है और एक हाथ में वेद माला हमे प्रेरित करती है की हमे उस ईश्वर के प्रति धन्यवाद देना चाहिए जिसने हमे मनुष्य जीवन दिया माता पिता दिए उसका धन्यवाद देना चाहिए ,उसके लिए हमे नियमित रूप से पांच बार गायत्री मन्त्र बोलना चाहिए अब मेने गायत्री मन्त्र के लिए ही क्यों कहा मंत्र तोबहुत सारे होते है इसका एक कारण है गायत्री मन्त्र की ये विशेषता है की उसमे ईश्वर से धनधान्य या रूपये पैसे नही मांगे गये है बल्कि सद्बुद्धि मांगी गयी है और जिस व्यक्ति के पास सद्बुद्धि होगी वो संसार में ऐसा कोई वस्तु नही जिसे प्राप्त नकरसके इसीलिए इसे सब मन्त्रों में श्रेष्ठ और महामंत्र कहा गया है तो निश्चित करें की आप रोज पांच बार गायत्री मन्त्र बोलेंगे |
दूसरा है वेद, वेद का अर्थ है ज्ञान हम श्रेष्ट साहित्य का अध्ययन करें जीवन में ज्ञान को प्राप्त कर उसे श्रेष्ठ बनाएं ये प्रेरणा हमे वेद से मिलती है |
सरस्वती के अन्य दो भुजाएं जिनमे उन्होंने वीणा पकड़ रखी है ये वीणा जीवन का प्रतिक है अर्थात माँ शारदा की वीणा हमे प्रेरणा देती है की हर मनुष्य को जीवन रुपी वीणा ईश्वर ने दी है अब इस जीवन रुपी वीणा का हम किस प्रकार प्रयोग करते है| ये हम पर निर्भर करता है यदि हम अच्छे कर्म करेंगे तो इस जीवन रुपी वीणा से सुख के स्वर निकलेंगे और हमारे कर्म गलत दिशा की और होंगे तो हमारा जीवन बेसुरा और दुखमय हो जाएगा इसलिए जिस तरह माँ सरस्वती ने अपने दोनों करकमलो में वीणा को पकड़ा हुआ है | उसी प्रकार से हमे भी अपने जीवन को मजबूती से पकडे रहना चाहिए और ये ध्यान रखना चाहिए की कहीं हमारा जीवन गलत मार्ग पर तो नही जा रहा तो इस प्रकार माँ शारदा की वीणा हमे प्रेरणा देती है |
अब हम बात करें सरस्वती के आसन का तो वो है कमल और कमल की ये विशेषता है की वो खिलता कीचड़ में है लेकिन कीचड़ से ऊँचा उठा रहता रहता है उसी प्रकार कभी यदि आप ऐसी परिस्थितियों में फंस जो आपको गलत मार्ग की और ले जाना चाहती हो तो ऐसे आप आप सजग हो जाइये और अपने आप को उस मार्ग रुपी किचढ़ से बचाइए |
माँ सरस्वती का वाहन है हंस और उसकी एक विशेषता है की वो नीर और क्षीर की पहचान करना जानता है| यदि आप हंस के सामने दूध और पानी मिलकर रख दें तो उसकी ये विशेषता है की वो उसमे से दूध को पी लेता है और पानी को छोड़ देता है इससे हमे प्रेरणा मिलती है की हमे अच्छे और बुरे की पहचान करना आना चाहिए | जिस प्रकार हंस दूध गृहन करता है और पानी छोड़ देता है उसी प्रकार आपको किसी भी व्यक्ति और उसकी आदतों से केवल अच्छी चीजें ही गृहन करनी चाहिए और उसके दुर्गुणों को अपने अंदर प्रवेश नही करने देना चाहिए |
तो इस प्रकार माँ वीणापाणी का श्री विगृह हमे मूक रूप से जीवन को श्रेष्ठ और समुन्नत बनाने की प्रेरणा देता है यदि इन गुणों को आप आत्मसात कर सकें अपने जीवन में अपना सकें तो निश्चित रूप आपका जीवन भी बसंत ऋतु की तरह सुंदर सुहावना हो जाएगा और सफलता रुपी पल्लवों से पुष्पित और सुशोभित होगा और आपके व्यक्तित्व की महक इस समूचे वातावरण को सुगन्धित करदेगी इसके अलावा ‘पौराणिक कथाओं के अनुसार वसंत को कामदेव का पुत्र कहा गया है। कवि देव ने वसंत ऋतु का वर्णन करते हुए कहा है कि रूप व सौंदर्य के देवता कामदेव के घर पुत्रोत्पत्ति का समाचार पाते ही प्रकृति झूम उठती है। पेड़ों उसके लिए नव पल्लव का पालना डालते है, फूल वस्त्र पहनाते हैं पवन झुलाती है और कोयल उसे गीत सुनाकर बहलाती है। भारतीय संगीत साहित्य और कला में इसे महत्वपूर्ण स्थान है। संगीत में एक विशेष राग वसंत के नाम पर बनाया गया है जिसे राग बसंत कहते हैं। वसंत राग पर चित्र भी बनाए गए हैं। इसके अलावा इस दिन पीले वस्त्र पहनना और शरीर पर हल्दी और तेल का लेप लगाकर स्नान करना भी महत्वपूर्ण माना गया है ऐसा माना जाता है की रंगों का भी एक विज्ञान होता है ,रंगों का भी मनुष्य के चित्त और मानस पर व्यापक प्रभाव होता है तो रंगों के विज्ञान के अनुसार पीला रंग उत्साह और उमंग का प्रतिक है जिसे धारण करने से हमारे मन मस्तिष्क में उत्साह और उमंग की तरंगे हिलोरे मारने लगती है |इस प्रकार सनातन संस्कृति का ये पर्व हमे चहुंओर से अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाने का सन्देश देता है |

Language: Hindi
Tag: लेख
1 Like · 738 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
Khuch wakt ke bad , log tumhe padhna shuru krenge.
Khuch wakt ke bad , log tumhe padhna shuru krenge.
Sakshi Tripathi
जीवन एक संगीत है | इसे जीने की धुन जितनी मधुर होगी , जिन्दगी
जीवन एक संगीत है | इसे जीने की धुन जितनी मधुर होगी , जिन्दगी
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
बादल बनके अब आँसू आँखों से बरसते हैं ।
बादल बनके अब आँसू आँखों से बरसते हैं ।
Neelam Sharma
ताउम्र लाल रंग से वास्ता रहा मेरा
ताउम्र लाल रंग से वास्ता रहा मेरा
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
पीड़ादायक होता है
पीड़ादायक होता है
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
एक फूल खिला आगंन में
एक फूल खिला आगंन में
shabina. Naaz
"प्रीत-बावरी"
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
“जगत जननी: नारी”
“जगत जननी: नारी”
Swara Kumari arya
*
*"शिव आराधना"*
Shashi kala vyas
लोग महापुरुषों एवम् बड़ी हस्तियों के छोटे से विचार को भी काफ
लोग महापुरुषों एवम् बड़ी हस्तियों के छोटे से विचार को भी काफ
Rj Anand Prajapati
वो कभी दूर तो कभी पास थी
वो कभी दूर तो कभी पास थी
'अशांत' शेखर
कुछ यादें जिन्हें हम भूला नहीं सकते,
कुछ यादें जिन्हें हम भूला नहीं सकते,
लक्ष्मी सिंह
राम आए हैं भाई रे
राम आए हैं भाई रे
Harinarayan Tanha
रस्सी जैसी जिंदगी हैं,
रस्सी जैसी जिंदगी हैं,
Jay Dewangan
है वही, बस गुमराह हो गया है…
है वही, बस गुमराह हो गया है…
Anand Kumar
विरक्ति
विरक्ति
swati katiyar
बसंत का मौसम
बसंत का मौसम
Awadhesh Kumar Singh
यह तेरा चेहरा हसीन
यह तेरा चेहरा हसीन
gurudeenverma198
साधु की दो बातें
साधु की दो बातें
Dr. Pradeep Kumar Sharma
Don't let people who have given up on your dreams lead you a
Don't let people who have given up on your dreams lead you a
पूर्वार्थ
"ऐसा है अपना रिश्ता "
Yogendra Chaturwedi
*जिंदगी के कुछ कड़वे सच*
*जिंदगी के कुछ कड़वे सच*
Sûrëkhâ Rãthí
#कविता//ऊँ नमः शिवाय!
#कविता//ऊँ नमः शिवाय!
आर.एस. 'प्रीतम'
3123.*पूर्णिका*
3123.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मात पिता को तुम भूलोगे
मात पिता को तुम भूलोगे
DrLakshman Jha Parimal
लक्ष्य हासिल करना उतना सहज नहीं जितना उसके पूर्ति के लिए अभि
लक्ष्य हासिल करना उतना सहज नहीं जितना उसके पूर्ति के लिए अभि
नव लेखिका
सूरज की किरणों
सूरज की किरणों
Sidhartha Mishra
उसको उसके घर उतारूंगा मैं अकेला ही घर जाऊंगा
उसको उसके घर उतारूंगा मैं अकेला ही घर जाऊंगा
कवि दीपक बवेजा
"तानाशाही"
*Author प्रणय प्रभात*
जिस चीज को किसी भी मूल्य पर बदला नहीं जा सकता है,तो उसको सहन
जिस चीज को किसी भी मूल्य पर बदला नहीं जा सकता है,तो उसको सहन
Paras Nath Jha
Loading...