Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Feb 2017 · 4 min read

रमेशराज के पर्यावरण-सुरक्षा सम्बन्धी बालगीत

।। खुशबू भरी कथाएँ पेड़ ।।
————————————–
रंग-विरंगे फूलों वाली
ले आयें कविताएँ पेड़।
गाओ-गाओ गीत वसंती
हम सबको बतलाएँ पेड़।

डाल-डाल पर कूके कोयल
सबका मन हरषाती है
पात-पात पर मधुर फाग की
रचने लगे ऋचाएँ पेड़।

पीले वसन ओढ़कर बोले
सरसों-दल यूँ हौले-से
हर वसंत में यूँ ही लाते
खूशबू-भरी कथाएँ पेड़।

मत कर देना मार कुल्हाड़ी
इनका तन कोई घायल
करें सदा ही जंगल-जंगल
मस्ती-भरी सभाएँ पेड़।
+रमेशराज

।। सरसों के फूल ।।
आयी-आयी ऋतु वसंत की
बोल रहे सरसों के फूल।
पीत-वसन ओढ़े मस्ती में
डोले रहे सरसों के फूल।

चाहे जिधर निकलकर जाओ
छटा निराली खेतों की
नित्य हवा में भीनी खुशबू
घोल रहे सरसों के फूल।

इनकी प्यारी-प्यारी बातें
बड़े प्यार से सुनती हैं
तितली रानी के आगे मन
खोल रहे सरसों के फूल।

लाओ झांझ-मजीरे लाओ
इनको आज बजाओ रे
हम गाते हैं गीत वसंती
बोल रहे सरसों के फूल।
+रमेशराज

|| पेड़ आदमी से बोले ||
——————————
हम फल-फूल दिया करते हैं
खूशबू से उपवन भरते हैं
खाद मिले सबके खेतों को
इस कारण पत्ते झरते हैं,
तू पाता जब हमसे औषधि
लिये कुल्हाड़ी क्यों डोले
पेड़ आदमी से बोले।

कल तू बेहद पछतायेगा
हम को काट न कुछ पायेगा
हम बिन जब वर्षा कम होगी
भू पर मरुथल बढ़ जायेगा
फिर न मिटेगा रे जल-संकट
तू चाहे जितना रोले
पेड़ आदमी से बोले।

कीमत कुछ तो आँक हमारी
हमें चीरती है यदि आरी
कौन प्रदूषण तब रोकेगा ?
प्राणवायु खत्म हो सारी
क्या कर डाला, कल सोचेगा
अब चाहे हमको खो ले
पेड़ आदमी से बोले।
+रमेशराज

।। पेड़ कुल्हाड़ी से बोले ।।
———————————
हमने फूल खिलाये प्यारे
मोहक होते दृश्य हमारे।
हम पथिकों को देते छाया
हमसे महँकें उपवन सारे।
फिर क्यों तू हमको काटे री!
फल देंगे, ले आ झोले
पेड़ कुल्हाड़ी से बोले।

हम पर पक्षी करें वसेरा
हमसे प्राणवायु का डेरा,
नफरत करना कभी न सीखे
हमने सब पर प्यार उकेरा।
नफरत के फिर बोल किसलिए
दाग रही है तू गोले
पेड़ कुल्हाड़ी से बोले।

चाहे तो कुछ ईंधन ले जा
औषधियाँ या चन्दन ले जा
हम दे देंगे जो माँगेगी
फूल-पत्तियों का धन ले जा
काट न जड़ से किंतु हमें तू
हम तो हैं बिलकुल भोले
पेड़ कुल्हाड़ी से बोले।

इतना सुन रो पड़ी कुल्हाड़ी
बोली-मानव बड़ा अनाड़ी,
व्यर्थ तुम्हें मुझसे कटवाता
तुमसे शोभित खेत-पहाड़ी।
अरी कुल्हाड़ी यू मत रो री!
अरी बहन तू चुप हो ले
पेड़ कुल्हाड़ी से बोले।
+रमेशराज

|| पेड़ लगाओ ||
——————————
हरे-भरे यदि जंगल हों तो
आसमान पर बादल होंगे।

यदि जंगल के पेड़ कटेंगे
भूजल-स्तर और घटेंगे।

अगर अधिक होता वन-दोहन
हो जायेगा मरुमय जीवन।

नम जलवायु खुश्क हो सारी
यदि पेड़ों पर चले कुल्हाड़ी।

पेड़ो से विकसित जन-जीवन
पेड़ दिया करते आॅक्सीजन।

प्राण-वायु के पेड़ खजाने
मत आना तुम इन्हें गिराने।

हरे-भरे वन से जीवन है
फूल दवाएँ जल ईंधन है।

अगर कटे वन, जल का संकट
अन्न बनेगा कल का संकट।

आओ सोनू-मोनू आओ
पेड़ न काटो, पेड़ लगाओ।
+रमेशराज

|| हम है पेड़ न आरी लाना ||
———————————–
फूलों की कविताएँ रचकर
खुशबू-भरी कथाएँ रचकर,
हमने सबका मन हर पाया
रंगों-भरी ऋचाएँ रचकर।
हमसे सीखो तुम मुस्काना
हम हैं पेड़, न आरी लाना।|

मेघों का यदि तुम जल चाहो
मीठे-मीठे जो फल चाहो,
हमें न चीरो-हमें न काटो
हरे-भरे यदि जंगल चाहो।
तपती धूप, छाँव तुम पाना
साथ न बन्धु कुल्हाड़ी लाना।|

औषधियों के हैं कुबेर हम
तुमको स्वस्थ रखेंगे हरदम,
सीखे नहीं हानि पहुँचाना
हम बबूल नीम या शीशम |
हमसे मत तुम बैर निभाना
करते विनती, हमें बचाना।|
+रमेशराज

।। हमें न चीरो-हमें न काटो।।
हम सबको जीवन देते हैं
महँक-भरा चन्दन देते हैं
वर्षा में सहयोग हमारा
औषधियाँ ईंधन देते हैं
हम करते हैं बातें प्यारी
हमसे दूर रखो तुम आरी।

हमसे है साँसों की सरगम
स्वच्छ वायु हम देते हरदम,
फूल और फल भी पाते हो
काँप रहे पर तुम्हें देख हम
पादप वृक्ष वल्लरी झाड़ी
क्यों ले आये बन्धु कुल्हाड़ी।

बाढ़ रोकना काम हमारा
जन-कल्याण हमारा नारा
दूर प्रदूषण को करते हैं
हर पक्षी का हमीं सहारा
हमको मत टुकड़ों में बाँटो
हमें न चीरो-हमें न काटो।
+रमेशराज

।। होते है कविताएँ पेड़ ।।
——————————-
यहाँ सदा से पूजे जाते
बने देव प्रतिमाएँ पेड़।
बस्ती-बस्ती स्वच्छ वायु की
रचते रोज ऋचाएँ पेड़।

सुन्दर-सुन्दर फूलों वाली
लिखें रोज हँसिकाएँ पेड़
नयी-नयी उसमें खुशबू की
भर देते उपमाएँ पेड़।

सूरज जब गर्मी फैलाए
धूप बने जब भी अंगारा
पथिकों से ऐसे में कहते
शीतल छाँव-कथाएँ पेड़।

न्यौछावर अपना सब कुछ ही
हँस-हँसके कर जाएँ पेड़
लकड़ी ईंधन चारा भोजन
दें फल-फूल दवाएँ पेड़।

इनसे आरी और कुल्हाड़ी
भइया रे तुम रखना दूर
जनजीवन की-सबके मन की
होते हैं कविताएँ पेड़।
+रमेशराज

|| मत काटो वन, मत काटो वन ||
—————————————-
हमसे फूल और फल ले लो
औषधियों सँग संदल ले लो।
जड़ से किन्तु हमें मत काटो
चाहे जितना ईंधन ले लो।

यूँ ही चलती रही कुल्हाड़ी
तो कल होगी नग्न पहाड़ी।
सोचो जब वर्षा कम होगी
बिन जल के भू बेदम होगी।

सारे वन जब कट जायेंगे
भू पर मरुथल लहरायेंगे
फिर ये अन्न उगेगा कैसे
सबका पेट भरेगा कैसे?

भू पर फसल नहीं यदि होगी
दिखें न सेब, टमाटर, गोभी
अतः पेड़ हम करें निवेदन
मत काटो वन, मत काटो वन।
+रमेशराज

।। पेड़ ।।
—————————–
मीठे फल दे जाते पेड़
जब भी फूल खिलाते पेड़।

आता जब वसंत का मौसम
उत्सव खूब मनाते पेड़।

जब बरसे रिमझिम बादल तो
और अधिक हरियाते पेड़।

सबके सर पर कड़ी धूप में
छाते-से तन जाते पेड़।

बच्चे लटका करते इन पर
झूला खूब झुलाते पेड़ा

इनसा कोई दिखे न दाता
मीठे फल दे जाते पेड़।

करवाते हैं हम ही वर्षा
यह सबको समझाते पेड़।

पाओ इनसे औषधि- चन्दन
ईंधन खूब लुटाते पेड़।

प्राणवायु के हम दाता हैं
यह संदेश सुनाते पेड़।

लिये कुल्हाड़ी हमें न काटो
यही गुहार लगाते पेड़।
-रमेशराज
————————————————————
+रमेशराज, 15/109, ईसानगर , अलीगढ़-202001

Language: Hindi
340 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
शादी शुदा कुंवारा (हास्य व्यंग)
शादी शुदा कुंवारा (हास्य व्यंग)
Ram Krishan Rastogi
एक डरा हुआ शिक्षक एक रीढ़विहीन विद्यार्थी तैयार करता है, जो
एक डरा हुआ शिक्षक एक रीढ़विहीन विद्यार्थी तैयार करता है, जो
Ranjeet kumar patre
✍️गहरी बात✍️
✍️गहरी बात✍️
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
#नुबारकबाद
#नुबारकबाद
*Author प्रणय प्रभात*
* साधा जिसने जाति को, उसका बेड़ा पार【कुंडलिया】*
* साधा जिसने जाति को, उसका बेड़ा पार【कुंडलिया】*
Ravi Prakash
सुंदर नयन सुन बिन अंजन,
सुंदर नयन सुन बिन अंजन,
Satish Srijan
जनैत छी हमर लिखबा सँ
जनैत छी हमर लिखबा सँ
DrLakshman Jha Parimal
मेरा प्रयास ही है, मेरा हथियार किसी चीज को पाने के लिए ।
मेरा प्रयास ही है, मेरा हथियार किसी चीज को पाने के लिए ।
Ashish shukla
हमदम का साथ💕🤝
हमदम का साथ💕🤝
डॉ० रोहित कौशिक
ये तो मुहब्बत में
ये तो मुहब्बत में
Shyamsingh Lodhi (Tejpuriya)
जरूरत से ज्यादा
जरूरत से ज्यादा
Ragini Kumari
यारों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
यारों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
Mrs PUSHPA SHARMA {पुष्पा शर्मा अपराजिता}
23/98.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/98.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
" सुप्रभात "
Yogendra Chaturwedi
अभिमान
अभिमान
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
"सुबह की चाय"
Pushpraj Anant
*चुनाव से पहले नेता जी बातों में तार गए*
*चुनाव से पहले नेता जी बातों में तार गए*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मौन आँखें रहीं, कष्ट कितने सहे,
मौन आँखें रहीं, कष्ट कितने सहे,
Arvind trivedi
नज़रें बयां करती हैं,लेकिन इज़हार नहीं करतीं,
नज़रें बयां करती हैं,लेकिन इज़हार नहीं करतीं,
Keshav kishor Kumar
मौहब्बत में किसी के गुलाब का इंतजार मत करना।
मौहब्बत में किसी के गुलाब का इंतजार मत करना।
Phool gufran
18, गरीब कौन
18, गरीब कौन
Dr Shweta sood
भक्तिभाव
भक्तिभाव
Dr. Pradeep Kumar Sharma
पढ़ाई
पढ़ाई
Kanchan Alok Malu
एक तो गोरे-गोरे हाथ,
एक तो गोरे-गोरे हाथ,
SURYA PRAKASH SHARMA
दिनांक - २१/५/२०२३
दिनांक - २१/५/२०२३
संजीव शुक्ल 'सचिन'
विचार
विचार
Godambari Negi
छुप जाता है चाँद, जैसे बादलों की ओट में l
छुप जाता है चाँद, जैसे बादलों की ओट में l
सेजल गोस्वामी
हमे भी इश्क हुआ
हमे भी इश्क हुआ
The_dk_poetry
"पानी"
Dr. Kishan tandon kranti
मिलेंगे कल जब हम तुम
मिलेंगे कल जब हम तुम
gurudeenverma198
Loading...