Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Jan 2017 · 3 min read

बेटी

मैं संतुष्ट हूँ
माँ के चलने-उठन-बैठने
खाने-पीने, नहाने-धोने
यहाँ तक कि‍ सोते समय भी
उसे ध्यान रहता है मेरे होने का.
मुझे पूरा वि‍श्वास है
बाहर की दुनि‍या में भी वह
मेरा ध्यान रखेगी, मुझे दुलरायेगी,
प्यार देगी ध्यान रखेगी मेरा
वैसे ही, जैसे इन दि‍नों रख रही है
अब तो मैं भी समझने लगी हूँ
मुझे बाहर की दुनि‍या दि‍खाने को
लालायि‍त हैं सभी.
माँ भी बहुत रोमांचि‍त है
मुझे भी ललक है माँ को देखने की
माँ के आँचल में छि‍पने की
माँ की उँगली पकड़ कर दुनि‍या देखने की.
जाने क्यूँ लगता है
वह अभी अधूरी है
ऐसा क्यूँ कहा उसने?
रात को एकाएक
एक सि‍हरन
मेरे अपरि‍पक्व अंगों पर दौड़ गई
माँ रोमांचि‍त हुई थी
खुशी, भय, चि‍न्ता या दर्द से !!
ओह !!!
पि‍ता चाहते थे,
बेटा ही हो ताकि‍ वंश चले, क्योंकि‍
वे अकेले हैं आगे
पीछे कोई नहीं
दादी चाहती है,
पोता ही हो ताकि‍ वंश चले,
परपोते का वह स्वप्न, सजा सके
माँ ने कई बार
हाँ में हाँ मि‍लाई है
हँस कर कहा भी है
अभी 20-25 बरस
आपको कुछ नहीं होना
परपोते का मुँह देखेंगी आप
सोने की नसैनी चढ़ेंगी आप
उलाहना भी सुना है
पहले बेटा तो जन ले
फि‍र नसैनी की बात करना.
माँ उदास हो जाती है तब
यह मेरे हाथ में थोड़े ही है
कह कर काम में लग जाती है तब.
माँ ने पहली बेटी ही जनी थी
मेरी बड़ी बहि‍न
इतनी बड़ी हो गयी है कि‍
सबकी बातें बड़े रस ले कर सुनती है
उसकी भी इच्छा़ है भाई ही हो, पर
माँ सोच में डूब जाती हैं
पेट पर हाथ फि‍राती हैं
अहसास दि‍लाने के लि‍ए
पेट में होती हलचल से रोमांचि‍त हो
सपनों में खो जाती है
सो जाती है, कि‍न्तु
मुझे नींद कहाँ !!!!
मैं भी माँ की तरह चिंति‍त हूँ
कैसे अहसास दि‍लाऊँ
कैसे चीखूँ चि‍ल्लाऊँ
कैसे अपना अस्तिरत्व बताऊँ
मैं सबके दु:स्वंप्नों को
साकार करने जा रही हूँ
सबकी आशाओं पर
तुषारापात करने जा रही हूँ।
मैं गर्भ मे बेटी हूँ, बेटा नहीं…
माँ बेटा नहीं, बेटी जनेगी।
कि‍तने उलाहने फि‍र दि‍ये जायेंगे
कि‍तने नश्तर चुभोए जायेंगे
खुशि‍याँ सबकी काफूर हो जायेंगी
सबके मुँह लटक जायेंगे।
पर तभी माँ ने नि‍श्चय कि‍या
एक रोमांच फि‍र मैंने अनुभव कि‍या
बेटी हो या बेटा
वह उसे हर हाल में जनेगी
बेटी होगी तो भी दोनों को
बेटे की तरह परवरि‍श देगी।
दूसरे दि‍न यह परि‍वर्तन देख
मेरी बड़ी बहि‍न चकि‍त रह गयी.
माँ को पल-पल में उस पर ध्यान देते देख
वि‍स्फारि‍त रह गयी
बेटे की तरह उसकी देखभाल शुरु हो गई.
सभी को इस सच को
स्वीकार कराने में
माँ सफल हो गई।
नारी पर हो रहे
उत्पीड़न और अत्याचारों का
यह फल तो नहीं
बेटी को
अच्छी परवरि‍श नहीं देना
यह गुनाह कि‍सी का नहीं
प्रकृति‍ की अनुपम भेंट है बेटी
इसे अस्वीकार करना अन्याय है
नारी ने इति‍हास बनाये हैं
हर युग इसका गवाह है और—–
इक दि‍न मेरा जन्म हो गया
कुछ तो इसका प्रभाव पड़ना ही था
दादी ने पूरे स्नेह से
मुझे गले लगाया
उबटना कराया
दृष्टिक न लगे
कपाल पर डि‍ठौना लगाया
माँ ने हर रात मुझे लौरी सुनाई
बहि‍न ने बाहों में झूला झुलाया
पि‍ता गोद में लेकर बाजार जाते
सबने उँगली थाम
चलना सि‍खाया
बड़ी हो कर मुझको भी
ऐसा ही कुछ करना है जैसा
इति‍हास में नारी ने गौरव बढ़ाया
ऐसा ही आगे बढ़ना है
हर घर में होनी चाहि‍ए
बेटी की पूरी देखभाल
तभी देश खुशहाल होगा
बेटी बनेगी नौनि‍हाल।
माँ के अधूरेपन को पूर्ण करना है
कुछ बन कर
माँ को सम्पूर्ण करना है.

Language: Hindi
356 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
वर्तमान राजनीति
वर्तमान राजनीति
नवीन जोशी 'नवल'
अर्थ  उपार्जन के लिए,
अर्थ उपार्जन के लिए,
sushil sarna
मुक्तक
मुक्तक
Rashmi Sanjay
कहीं भूल मुझसे न हो जो गई है।
कहीं भूल मुझसे न हो जो गई है।
surenderpal vaidya
समझना है ज़रूरी
समझना है ज़रूरी
Dr fauzia Naseem shad
उम्मीद -ए- दिल
उम्मीद -ए- दिल
Shyam Sundar Subramanian
*शराब का पहला दिन (कहानी)*
*शराब का पहला दिन (कहानी)*
Ravi Prakash
సంస్థ అంటే సేవ
సంస్థ అంటే సేవ
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
बन गए हम तुम्हारी याद में, कबीर सिंह
बन गए हम तुम्हारी याद में, कबीर सिंह
The_dk_poetry
चमकना है सितारों सा
चमकना है सितारों सा
कवि दीपक बवेजा
दीवानी कान्हा की
दीवानी कान्हा की
rajesh Purohit
होली के कुण्डलिया
होली के कुण्डलिया
Vijay kumar Pandey
शायरी - ग़ज़ल - संदीप ठाकुर
शायरी - ग़ज़ल - संदीप ठाकुर
Sandeep Thakur
सावन महिना
सावन महिना
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
गज़ल
गज़ल
Mahendra Narayan
माँ का आशीर्वाद पकयें
माँ का आशीर्वाद पकयें
Pratibha Pandey
पहला कदम
पहला कदम
प्रकाश जुयाल 'मुकेश'
संवेदनायें
संवेदनायें
Dr.Pratibha Prakash
मन उसको ही पूजता, उसको ही नित ध्याय।
मन उसको ही पूजता, उसको ही नित ध्याय।
डॉ.सीमा अग्रवाल
!! पत्थर नहीं हूँ मैं !!
!! पत्थर नहीं हूँ मैं !!
Chunnu Lal Gupta
3094.*पूर्णिका*
3094.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
लैला लैला
लैला लैला
Satish Srijan
गुमराह जिंदगी में अब चाह है किसे
गुमराह जिंदगी में अब चाह है किसे
सिद्धार्थ गोरखपुरी
असफलता का घोर अन्धकार,
असफलता का घोर अन्धकार,
Yogi Yogendra Sharma : Motivational Speaker
#ग़ज़ल
#ग़ज़ल
*Author प्रणय प्रभात*
अपनी बेटी को
अपनी बेटी को
gurudeenverma198
बादल
बादल
लक्ष्मी सिंह
हिसाब रखियेगा जनाब,
हिसाब रखियेगा जनाब,
Buddha Prakash
दोस्त का प्यार जैसे माँ की ममता
दोस्त का प्यार जैसे माँ की ममता
प्रदीप कुमार गुप्ता
"पानी"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...