Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
27 Feb 2017 · 6 min read

क्षणभंगुर शादी की खुशी

क्षणभंगुर शादी की खुशी

एक दिन मैं दौड़ता हुआ, न जाने कहाँ-कहाँ भटकता हुआ पहँुचा अपने ही गाँव के नजदीक पम्पहाऊस पर,
वहाँ पर एक बड़ी नहर के पानी से करीब दो छोटे नाले तथा दो बड़ी नहरें निकलती हैं । वहाँ की यदि छटा देख्री जाये तो मानों दुल्हन की भाँति लगती है जो अपने समस्त गहनों सहित शादी के जोड़े में डोली में बैठी हुई मंद-मंद मुस्कुराती हुई अपने पति के घर जा रही हो, साथ ही अपने मायके की यादों को संजोकर अश्रुधारा भी बिखेरती हुई जा रही हो ।
ऐसा ही कुछ नषारा यहाँ भी था । यहाँ की चारों तरफ की हरियाली से ऐसा महसूस होता है कि यहाँ पर वसुन्धरा ने हरियाली रूपी हरे कपड़े, पेड़ों रूपी गहने पहन लिये हों जब हवा चलती है तो पेड़ व हिलती-डुलती घास मुस्कान सी प्रतीत होती है, परन्तु जहाँ पर घास नही है वह जगह विरान, सुनी-सुनी तथा निस्तेज सी आँखें हैं जो मानों किसी के बिछुडऩे पर उसके विरह में अश्रु बिखेर रही हों ।
मैं यहाँ का नजारा देखकर, नहर के ऊपर दोनों तरफ मिट्टी के टीले से बने हुए हैं उनपर चढ़ा । वहाँ पर कैसे एक बड़ी नहर के पानी को भारी सूंडो से ऊपर छोटी नहरों चढ़ाया जाता है, देखकर वहाँ से सीधा अपने गाँव पहुँचा । गाँव को ना जाने क्या हो गया था ऐसा लगता था मानो पूरे गाँव को साँप सूँघ गया था । गाँव में मुझे कोई दिखाई ना दिया, गाँव में जो पुरानी हवेलियाँ थी वे डरावनी दिखाई दे रही थी ।
मैं जल्द ही गाँव से बाहर निकल लिया, हालांकि मैं थका हुआ था मगर डर के आगे तो भूत भी नाचते हैं । अपने गाँव से निकल कर मैंने देखा कि पास ही के एक गाँव में कुछ लोग चले जा रहे थे । उनसे पूछने पर पता चला कि मेरे गाँव वाले सभी लोग पास ही उस छोटे से गाँव में गये हैं, क्योंकि वहाँ पर एक शादी हो रही थी । मैं भी वहीं पर चला गया ।
वहाँ पर जाकर देखा तो वहीं पर मेरी माँ है, वहीं पर पिताजी हैं । वहीं पर बहनें और सभी रिश्तेदार वहीं पर हैं।
माँ आज यहाँ पर किसकी शादी है, मैंने माँ से पूछा ।
बेटे आज यहाँ एक लडक़ी की शादी हो रही है, यह कहकर माँ अपने काम में व्यस्त हो गई ।
सभी खुश नजर आ रहे थे, लगभग सभी खुश नजर आ रहे थे । तभी –
बारात आ गई, बारात आ गई, शोर सुनाई देने लगा ।
मैंने देखा कि दुल्हा सफेद घोड़ी पर बैठा हुआ था उसके चारों ओर उसके साथी चल रहे थे । आगे बाजा बज रहा था कुछ लोग बाजे के साथ नाच रहे थे । लगभग सभी मस्ती में झूम रहे थे । दुल्हा दरवाजे के पास पहुँच गया, तभी दुल्हन माला लेकर आई । उसके साथ में बहुत सी लड़कियाँ थी उनमें से एक लडक़ी ऐसी भी थी जिसे देखकर मैं झूम उठा । मैंने यह सपने में भी नही सोचा था कि इस लडक़ी के साथ मेरी मुलाकात होगी । उसने जब मुझे देखा तो वह दुल्हन का साथ छोडक़र मेरे पास आ गई । मेरी प्यासी आँखें उसके चेहरे को चूमने लगी । मैं उसे खड़ा एकटक देखता ही रह गया । तभी –
क्या बात है ऐसे क्या देख रहे हो, उस लडक़ी ने कहा ।
आज तुम कितनी सुन्दर लग रही हो ।
आज मेरी बहन की शादी है आओ चलो बैंठते हैं ।
वो मेरे लिए और अपने लिए दो कुर्सी ले आई । हम दोनों बैठ गये । जाने तभी उसके मन में क्या सूझा, वो अपनी कुर्सी को बिल्कुल मेरे समीप ले आई ओर कान में कहती है आओ बाहर चलते हैं ।
चलों मुझे भी यहाँ पर घुटन सी महसूस हो रही है । मैनें भी उसकी हामी मिलाई ।
ठहरों, एक मिनट मैं अभी आई कहकर वह अन्दर चली गई । जब वह बाहर आई तो उसके हाथों में कुछ पॉलिथीन थी ।
हम बाहर ना जाकर यदि छत पर चलें तो कैसा रहेगा, वह बोली ।
हाँ आपने यह ठीक कहा, चलो हम छत पर ही चलते हैं ।
दोनों छत पर पहुँच गये । छत पर –
लो मैं आपके लिए ये मिठाई लेकर आई हूँ । और एक -एक पेप्सी की बोतल ।
हम दोनों मिठाई खाने लगे, पेप्सी खोलकर उससे घूँट भर पीने लगे ।
तभी वह बोली-
आज मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूँ ।
हाँ-हाँ कहो, क्या कहना चाहती हों ।
मैं तुमसे प्यार करती हूँ और शादी करना चाहती हूँ, और गले से चिपक कर जोर-जोर से रोने लगी ।
जो बात मैं उससे सालों पहले कहने की सोच रहा था और ना कह सका, वही बात आज इसने इतनी आसानी से कह दी । मुझे मुर्छा सी आ गई और एकटक उसे देखता ही रह गया । एक पल को तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि यह मुझसे मजाक कर रही है । परन्तु उसने फि र एक बार यही दोहराया और मुझे हिलाया –
हाँ ठीक है मैं भी तुम से प्यार करता हूँ और शादी करने को तैयार हूँ । मैं बोला ।
मगर हमारी दोनों की शादी वाली यह बात हमारे परिवार वालों को कौन बतायेगा ।
मैं करूँ गा, मैं अपनी बेटी को खुश देखना चाहता हूँ ।
क्या आपने हमारी सारी बातें सून लीं, मैं बोला ।
हाँ बेटे चलो नीचे आओ तुम्हारे पिता जी कौन हैं ।
मैंने अपने पिताजी की तरफ इशारा करते हुए कहा –
वो हैं मेरे पिताजी ।
उसके पिताजी और मेरे पिताजी दोनो आपस में बातें करने लगे । मेरे पिता जी बोले देखिए पंडित जी, आप कैसी बातें कर रहें हैं । आप क्यों हमारे साथ मजाक कर रहें हैं क्या आप अपनी बेटी की शादी मेरे बेटे से करेंगे ।
ओर नही तो क्या, भई तुम्हारा लडक़ा अच्छा है मेरी लडक़ी सुन्दर है दोनों जवान हैं और वे एक-दूसरे को चाहते हैं, लडक़ी का पिताजी बोला ।
ठीक है जब लडक़ा राजी, और लडक़ी राजी तो क्या करेगा काजी, मेरे पिताजी ने कहा ।
अब तो मेरी ओर उसकी हम दोनों की खुशी का कोई ठिकाना ना रहा । उसकी बहन की शादी होते ही मुझे शादी वाले मंडप में बैठाया गया, पंडित जी मंत्र पढऩे लगा । कुछ देर बाद पंडित जी ने कहा कि कन्या को बुलाईये । वह लडक़ी जिससे मैं प्रेम करता था लाल शादी के जोड़े में मेरे पास आकर बैठी । विधि-विधान के साथ हमारा विवाह हो गया ।
आज हमारी शादी से जाति-पाति वाली रीत मानों खत्म सी हो गई थी क्योंकि मैंने जिस लडक़ी से शादी की थी वह ब्राह्मण कुल की थी और मैं था प्रजापति कुल का । आज जाति को न देखते हुए किसी ने दो दिलों को मिल जाने दिया । यह मेरे सामने वही समाज था जिसने लैला-मजनूं, हीर-रांझा को एक दूसरे से कभी मिलने ही नही दिया, मगर हम दोनों की शादी में यही समाज खुश नजर आ रहा था । आज हम दोनों भी बहुत खुश थे । शाम को जब मैं उसके कमरे में गया तो उसने हरे रंग का जोड़ा पहन रखा था बिल्कुल वैसी ही लग रही थी जैसी मैंने पम्पहाऊस की हरियाली देखी थी ।
मैं उसके नजदीक गया तो उसके बदन से वही भीनी-भीनी खुशबू आ रही थी जैसी उस हरी घास, व खिले हुए फू लों से आ रही थी । धीरे से उसके पास पहुँचकर उसका घुँघट खोला तो वह छुई-मुई की भाँति सिकुड़ गई । उसका चेहरा मानो कँ वल की भाँति खिल उठा । वह शर्मा रही थी । मगर मुझे तो उसको छेडऩे में मजा आ रहा था । हमारी सारी रात आँखों ही आँखों में गुजर गई । करीब रात के चार बजे हमें नींद आई ।
तभी –
बेटे उठो- सुबह हो गई, सुबह के आठ बज चुके हैं कॉलेज नही जाना क्या ? माँ ने झल्लाते हुए कहा ।
क्या माँ ? क्या बात है, ढंग से सोने भी नही देती । आज की छुट्टी है, यह कहकर मैंने फि र से आँखें बंद कर ली, मगर अब तो उसकी छाया मात्र भी मेरे पास नही थी । मैं उठा तो न वहाँ हरियाली थी न मेरी प्रेमिका । रोजाना की भाँति मेरे पास रखी हुई कुछ किताबें थी ओर मेरे हाथों में मेरा तकिया । मैं बहुत दुखी हुआ ओर बुझे से मन से उठकर मुँह धोने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ गया । यह मेरा स्वप्र था ।

Language: Hindi
733 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
मैं बनना चाहता हूँ तुम्हारा प्रेमी,
मैं बनना चाहता हूँ तुम्हारा प्रेमी,
Dr. Man Mohan Krishna
ए कुदरत के बंदे ,तू जितना तन को सुंदर रखे।
ए कुदरत के बंदे ,तू जितना तन को सुंदर रखे।
Shutisha Rajput
हम बेजान हैं।
हम बेजान हैं।
Taj Mohammad
Every moment has its own saga
Every moment has its own saga
कुमार
2738. *पूर्णिका*
2738. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ग़ज़ल
ग़ज़ल
लोकेश शर्मा 'अवस्थी'
जब आपका ध्यान अपने लक्ष्य से हट जाता है,तब नहीं चाहते हुए भी
जब आपका ध्यान अपने लक्ष्य से हट जाता है,तब नहीं चाहते हुए भी
Paras Nath Jha
थोड़ा थोड़ा
थोड़ा थोड़ा
Satish Srijan
लघुकथा कौमुदी ( समीक्षा )
लघुकथा कौमुदी ( समीक्षा )
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ)
बूथ लेवल अधिकारी(बीएलओ)
gurudeenverma198
चलो हमसफर यादों के शहर में
चलो हमसफर यादों के शहर में
गनेश रॉय " रावण "
गुस्सा दिलाकर ,
गुस्सा दिलाकर ,
Umender kumar
हम अपनी आवारगी से डरते हैं
हम अपनी आवारगी से डरते हैं
Surinder blackpen
* श्री ज्ञानदायिनी स्तुति *
* श्री ज्ञानदायिनी स्तुति *
लक्ष्मण 'बिजनौरी'
#लघुकथा-
#लघुकथा-
*Author प्रणय प्रभात*
Perceive Exams as a festival
Perceive Exams as a festival
Tushar Jagawat
हंसना - रोना
हंसना - रोना
manjula chauhan
जब भी आप निराशा के दौर से गुजर रहे हों, तब आप किसी गमगीन के
जब भी आप निराशा के दौर से गुजर रहे हों, तब आप किसी गमगीन के
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ग़ज़ल सगीर
ग़ज़ल सगीर
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
💐प्रेम कौतुक-179💐
💐प्रेम कौतुक-179💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
"मैं सोच रहा था कि तुम्हें पाकर खुश हूं_
Rajesh vyas
एक ही धरोहर के रूप - संविधान
एक ही धरोहर के रूप - संविधान
Desert fellow Rakesh
वजीर
वजीर
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
One day you will realized that happiness was never about fin
One day you will realized that happiness was never about fin
पूर्वार्थ
जनरेशन गैप / पीढ़ी अंतराल
जनरेशन गैप / पीढ़ी अंतराल
नंदलाल सिंह 'कांतिपति'
चक्रव्यूह की राजनीति
चक्रव्यूह की राजनीति
Dr Parveen Thakur
मैं और तुम-कविता
मैं और तुम-कविता
Shyam Pandey
*रामपुर की गाँधी समाधि (तीन कुंडलियाँ)*
*रामपुर की गाँधी समाधि (तीन कुंडलियाँ)*
Ravi Prakash
श्री राम का जीवन– गीत
श्री राम का जीवन– गीत
Abhishek Soni
जब-जब सत्ताएँ बनी,
जब-जब सत्ताएँ बनी,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
Loading...