Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
12 Dec 2016 · 4 min read

आदमी की औक़ात

सिरे से खारिज़ कर बैठता हूँ,
जब सुनता हूँ की चौरासी लाख योनियों में
सर्वश्रेष्ठ हैं आदमी,
सजीव हो उठती हैं,
नहीं आखों से हटती हैं,
कलियुगी आदमी की भयानक तस्वीर
खुद को जो कहता हैं; सभ्य, वीर, धीर-गंभीर।
कड़वी तुम्हे लगे, शायद मेरी बात;
पर दिखाना जरुरी हैं तुम्हें,
“आदमी की औकात”

आह आदमी !
पेट में आदमी,
मांस के लोथड़े से चिपकता आदमी
बाहर आने को सिसकता आदमी
अंदर लात मारता आदमी
माँ के खाने पर घात मारता आदमी,
बाहर आता आदमी
राम मनाता आदमी।
स्कूल जाता आदमी
डंडे खाता आदमी,
माँ बाप की झिड़की खाता आदमी
जबरदस्ती राष्ट्रगान गाता आदमी,
शाम को लेट सोता आदमी
वजन से ज्यादा किताबें ढोता आदमी,
पड़ोसी के बच्चे की तारीफ सुनता आदमी
हवाई सपने बुनता आदमी,
शिक्षा को ‘अर्थशास्त्र’ बनाता आदमी
संतान को पैसों का ‘ब्रह्मास्त्र’ बनाता आदमी।

ऑफिस जाता आदमी
बॉस की झिड़कियां खाता आदमी
कुत्ता आदमी !
गधा आदमी !
चाकरी बजाता आदमी
प्रमोशन के सपने सजाता आदमी,
“चापलूस आदमी”
बॉस के तलवे चाटता आदमी
परिवार ख़ातिर पेट काटता आदमी,
गधे को बाप बनाता आदमी
थूकता, सड़कछाप चबाता आदमी
बिस्तर पर धम्म से गिरता आदमी
थका-हारा आदमी,
पत्नी और बच्चों की फरमाईशों का
एकमात्र सहारा आदमी।
‘फ़िल्मी आदमी’

फिल्मे बनाता आदमी,
पैसों की खातिर, औरों को हँसाता आदमी
स्क्रिप्ट ढूंढता आदमी,
रात-दिन का उनींदा आदमी
दर्शकों की सीटियों पर जिन्दा आदमी,
वह जो आया बनने; “बड़ा आदमी”
नंगा होने के ऑडिशन में खड़ा आदमी,
आह आदमी !
वाह आदमी !
बच्चों को पढ़ाता “गुरु आदमी”
सर धुनता आदमी,
कल का भविष्य बुनता आदमी
सनकी आदमी, पीटता आदमी
अनुशासन में खुद को घसीटता आदमी,
“बंधा आदमी” !
किताबों में ख़ुद को खपाता आदमी
इच्छाओं का रस दबाता आदमी।

“रक्षक आदमी”
कभी कुछ पैसों ख़ातिर भक्षक आदमी,
पुलिस आदमी, एस. आई. आदमी
सल्यूट मारता, सिपाही आदमी,
अपनी तनख़्वाह से, नाखुश आदमी
घूस लेने वाला आदमी,
जमानत में गरीबों को
चूस लेने वाला आदमी,
भीड़ संभालता आदमी
डंडे बरसाता आदमी,
बचाने मासूमों की जान
खुद पत्थर खाता आदमी,
चौबीस घंटे की नौकरी वाला आदमी
जी नहीं, ‘वह कमिश्नर का साला आदमी’।
अनुशासन की ख़ान,
देश की आन, बान और शान

“फ़ौजी आदमी”,
पी.टी. करता आदमी
सज़ा भुगतता आदमी,
लगा की जैसे दास आदमी
भूला भूख़ और प्यास आदमी,
सीने पर गोली खाता आदमी
पेंशन की झोली पाता आदमी,
घर से दूर आदमी
हालातों से मज़बूर आदमी,
अपने किस्से सुनाता आदमी
दो पैग से गम भुलाता आदमी,

रिटायर्ड आदमी
सबके लिए हिटलर आदमी
फौजी रूल झाड़ता आदमी,
गुस्से में बच्चों को ताड़ता आदमी
शेक्सपीयर का पैंटालून आदमी,
पजामा और पतलून आदमी !

कथा बांचता आदमी,
फ़िल्मी धुनों पर नाचता आदमी
बाल बढ़ाता आदमी,
मंच से अकाउंट डिटेल्स बताता आदमी
‘आशाओं के राम’ बनाता आदमी
रात के बारह बजे ‘काम’ बनाता आदमी,
आगामी डेट फिक्स कराता आदमी
पैसों और प्रवचनों को मिक्स कराता आदमी,
ढोंगी आदमी,
पाखंडी आदमी,
वासना से भूत भगाता आदमी
खुद को देवदूत बताता आदमी।
लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ आदमी,
पत्रकारिता का भरता दम्भ आदमी

“पत्रकार आदमी”
हाँ, हाँ, चाटुकार आदमी,
माइक को पकड़े गली-गली घूमता आदमी
बाहुबलियों के तलवे चूमता आदमी.
ख़बरों में तड़का लगाता आदमी
न्यूज़ की बैंड बजाता आदमी
ब्रेक लेता आदमी;
ईमानदारी में पिसता आदमी,
रिपोर्टिंग में जूते घिसता आदमी
रातों में कुत्ते की नींद सोता आदमी,
सावधान, सचेत आदमी,
बेबस कंधे पर कैमरा ढोता आदमी।

नेता आदमी,
‘वोट लेने वाला आदमी’
सोने के बदले खोट देने वाला आदमी,
भागता फिरता आदमी
जनता के नोटों से, थैलियां भरता आदमी
प्रमोशन को तरसता आदमी,
कार्यकर्ताओं पर बरसता आदमी
प्रमोशन पाता आदमी,
डिमोशन का झापड़ खाता आदमी
पांच साल जनता को नचाता,
“मदारी आदमी”
उसके बाद वोटों वाला ‘भिखारी’ आदमी
दंगे करवाता आदमी,
हिंसा भड़काता आदमी
वाह रे वाह ! नेता आदमी !

“कवि आदमी”,
खुद को समाज की बताता छवि आदमी
शब्द-जंजालों में उलझा आदमी,
‘खुद में सबसे सुलझा आदमी’
कवि सम्मेलनों की बाट जोहता आदमी,
तर-बतर हो जाता, श्रोताओं को मोहता आदमी
सभा को सुलाता आदमी,
जूते-चप्पल खाता आदमी
विनम्र आदमी; साहित्यिक सरल आदमी,
निज अपमान का पीता गरल आदमी।
बादलों को ताकता आदमी,
बूंदों में अपना भविष्य झांकता आदमी

“किसान आदमी”
सदैव विपरीत परिस्थितियों का शिकार;
हल चलाता आदमी,
पसीना बहाता आदमी
विधाता की उम्मीदों पर पलता आदमी,
लाडो विवाह की चिंता में जलता आदमी
खुद का पेट काटने वाला आदमी,
सबको रोटी बाटने वाला आदमी…
आह रे ! आदमी
‘मेरे’ किसान आदमी !
सच को झूठ
और झूठ को सच बनाने वाला आदमी,

“वकील आदमी”
काले कोट वाला आदमी,
न्याय बेचने वाला आदमी
अजी हाँ ! बेचने वाला,
गरम जेब से नोट खेचने वाला आदमी
झूठ सच के बीच पैसों के लकीर खीचता आदमी,
पेट खातिर ज़मीर बेचता आदमी
अधिवक्ता आदमी,
‘आधा बोलने वाला’ आदमी
न्याय को पैसों पर तोलने वाला आदमी।

सत्तर का आदमी,
अस्सी का आदमी
बूढा, खड़ूस, ‘बच्चा’, सनकी आदमी,
रोगों से लड़ता आदमी
अपनों से झगड़ता आदमी
फालतू आदमी !
घर के लिए
बोझ आदमी
घर को कन्धों पर उठाने वाला,
अब गिरने वाला रोज़ आदमी
अपना सबकुछ खोता आदमी
सिमटता जीवन देख अकेला,
सिसककर रोता आदमी.. .
जर्जर होता आदमी
छोड़कर एकदिन इस जगत को
विदा होता आदमी
मिट्टी से जन्मा, मिट्टी से जुदा होता आदमी …

जो सत्य धरातल पर देखा
वो सत्य है कड़वी बात
चुभता सदा यथार्थ ही हैं
और कुछ हटकर जज़्बात
जीवन की भूलभुलैय्या में,
मत अहंकार का देना साथ
आखिर समझनी ही होगी तुम्हे,

आदमी की औकात !
– © नीरज चौहान की कलम से

Language: Hindi
2 Comments · 624 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
करगिल के वीर
करगिल के वीर
Shaily
मेरा जो प्रश्न है उसका जवाब है कि नहीं।
मेरा जो प्रश्न है उसका जवाब है कि नहीं।
सत्य कुमार प्रेमी
कहानी
कहानी
कवि रमेशराज
अपनी निगाह सौंप दे कुछ देर के लिए
अपनी निगाह सौंप दे कुछ देर के लिए
सिद्धार्थ गोरखपुरी
स्वतंत्रता की नारी
स्वतंत्रता की नारी
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
कई आबादियों में से कोई आबाद होता है।
कई आबादियों में से कोई आबाद होता है।
Sanjay ' शून्य'
ह्रदय जब स्वच्छता से ओतप्रोत होगा।
ह्रदय जब स्वच्छता से ओतप्रोत होगा।
Sahil Ahmad
उफ़ ये बेटियाँ
उफ़ ये बेटियाँ
SHAMA PARVEEN
तन माटी का
तन माटी का
Neeraj Agarwal
!!!! सबसे न्यारा पनियारा !!!!
!!!! सबसे न्यारा पनियारा !!!!
जगदीश लववंशी
भ्रम
भ्रम
Kanchan Khanna
जितने श्री राम हमारे हैं उतने श्री राम तुम्हारे हैं।
जितने श्री राम हमारे हैं उतने श्री राम तुम्हारे हैं।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
हमने तो उड़ान भर ली सूरज को पाने की,
हमने तो उड़ान भर ली सूरज को पाने की,
Vishal babu (vishu)
मकड़ी ने जाला बुना, उसमें फँसे शिकार
मकड़ी ने जाला बुना, उसमें फँसे शिकार
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
इंतजार करना है।
इंतजार करना है।
Anil chobisa
23/05.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
23/05.छत्तीसगढ़ी पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
"साजिश"
Dr. Kishan tandon kranti
बार बार दिल तोड़ा तुमने , फिर भी है अपनाया हमने
बार बार दिल तोड़ा तुमने , फिर भी है अपनाया हमने
Dr Archana Gupta
Friendship Day
Friendship Day
Tushar Jagawat
नयनों मे प्रेम
नयनों मे प्रेम
Kavita Chouhan
मेरे राम तेरे राम
मेरे राम तेरे राम
DR ARUN KUMAR SHASTRI
आपकी तस्वीर ( 7 of 25 )
आपकी तस्वीर ( 7 of 25 )
Kshma Urmila
*मन राह निहारे हारा*
*मन राह निहारे हारा*
Poonam Matia
तेरे इंतज़ार में
तेरे इंतज़ार में
Surinder blackpen
सेवा-भाव उदार था, विद्यालय का मूल (कुंडलिया)
सेवा-भाव उदार था, विद्यालय का मूल (कुंडलिया)
Ravi Prakash
याद - दीपक नीलपदम्
याद - दीपक नीलपदम्
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
विश्वकप-2023
विश्वकप-2023
World Cup-2023 Top story (विश्वकप-2023, भारत)
✍🏻 #ढीठ_की_शपथ
✍🏻 #ढीठ_की_शपथ
*Author प्रणय प्रभात*
'हिंदी'
'हिंदी'
पंकज कुमार कर्ण
अगर नाम करने का वादा है ठाना,
अगर नाम करने का वादा है ठाना,
Satish Srijan
Loading...