Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
1 Feb 2017 · 4 min read

कर्तव्य

” कर्तव्य ”

साठ बसंत देख चुकी ‘कमली’ को देखकर अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि वह जीवन के छह दशक पूरे कर चुकी है | वह घर के सारे काम तन्मय होकर करती और माथे पर एक शिकन भी नहीं लाती थी | सुबह-सुबह हाथ की आटा चक्की चलाने के साथ ही उसका काम शुरू हो जाता था | दो बैल,एक ऊँट,एक भैंस, दो गाय और चार बकरियों को चारा देने के अलावा बहू-बेटे का टिफिन बनाती और सबको सुबह का नाश्ता करवाकर खेत में जाती | दिनभर की कड़ी धूप में तपते बदन पर पसीना बहता रहता और फिर सूख जाता था | भरी दुपहरी में सिर पर घास का बड़ा सा गठरा लेकर घर आती तो कोई एक गिलास पानी भी पिलाने वाला नहीं था | हाथ-मुँह धोकर मटके का ठंडा पानी पीकर अपनी सारी थकान मिटाकर चूल्हे को जलाने चली, पर आज चूल्हे की ढकी हुई आग बुझ चुकी थी | तभी पड़ौस की काकी ‘हरकोरी’ के पास जाकर मिट्टी के ढ़क्कन में आग लाती है, फिर चूल्हा जलाकर सबका भोजन बनाती है | ‘कमली’ की एक ही कमजोरी थी…वह सबको घी में भीगी रोटियाँ खिलाती थी ,पर अाप सूखी रोटी ही खाती | कोई ये भी नहीं देखता था ,कि उसने अपने लिए तरकारी बचाई है कि नहीं | ‘कमली’ सबको खिलाकर खुद तरकारी की हांडी में से रोटी के टुकड़े से थाली में डाल शेष बची तरकारी को ऐसे खाती थी ,जैसे तल्लीन होकर कोई पूजा-पाठ करता है…बिल्कुल शांत !
कहने को तो उसकी बहू ‘सुनामी’ अध्यापिका थी……..पर कर्तव्य,शिष्टाचार,आदर, जैसे शब्दों का दूर -दूर तक कोई वास्ता न था | वह जब भी ‘कमली’ को देखती नाक सिकोड़ती रहती ……उसका काला रंग जो था ! ‘कमली’ को तो सब मालूम था ,पर ! उसने कभी इस बात का बुरा नहीं माना…बेटी और बहू में कभी फर्क नहीं करती थी ,बल्कि बहू के लिए हमेशा बेटी से बढ़कर करती और कहती की देखो मेरी तो ‘सुनामी’ ही बेटी है …कई बार तो इस बात को लेकर ‘कमली’ की बेटी ‘लक्ष्मी’ मुँह फुला लेती ,लेकिन तत्काल वह मान भी जाती |
‘सुनामी’ का आलस्य ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन बनकर प्रकट हुआ ….अचानक से एक दिन उसका शरीर फूल गया और वह निढाल होकर बिस्तर पर पड़ी गई | ‘कमली’ ने हालत को भाँपते हुए पास के शहर में डॉक्टर को दिखाया | डॉक्टर ने जाँच के बाद बताया कि ‘सुनामी’ के दोनो गुर्दे जवाब दे चुके है ….और गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी | कुछ पल के लिए ‘कमली’ का अंतर्मन हिल गया ….और कोने में जाकर अपने आँसूओं को काबू किया | कमली ने डॉक्टर से विनती की कि कुछ भी करना पड़े ,पर ‘सुनामी’ को बचा लीजिए ….लेकिन गुर्दा कहाँ से लाएँ माँ जी ? क्यों कि सुनामी के रक्त-समूह वाले व्यक्ति का गुर्दा ही प्रत्यारोपित किया जा सकता है….डॉक्टर ने कहा | सुनामी के माता-पिता यह बात सुनते ही वहाँ से रफूचक्कर हो गये |
आखिर बहू को तो बचाना ही है…..कमली मन ही मन मंथन कर रही थी ,तभी उसे अचानक स्मरण हुआ, कि जब पिछली बार उसने अपना खून दान किया था, तो उसे बताया गया था कि उसका रक्तसमूह ‘ओ’ है …वह अचानक उठी और शानदार लहजे और गर्व के साथ ‘सुनामी’ के पास पहुँची और सिर पर प्यार भरा हाथ फेरते हुए बोली ,…’सुनामी’ बेटा ! तू कोई चिंता मत कर ! जब तक मैं बैठी हूँ ,तेरा बाल भी बांका नहीं होने दूँगी ….उसकी बातों में अटूट विश्वास था | अब कमली चल पड़ी थी इस जंग को जीतने के लिए… बेटे ने तो हाथ ऊपर कर दिये फकीर की तरह….जो कुछ करना है उसे ही करना है | वह गाँव गई तथा अपने सारे जेवर साहूकार को बेच दिये और अब तक की जमा पूंजी को जोड़कर दो लाख पैंसठ हजार सात सौ रूपये ही एकत्रित हो पाये …तभी कमली को पशुओं का ख्याल आया और दूसरे दिन केवल ऊँट और दो बकरियों को छोड़कर सभी को बेच दिया ….अब ऑपरेशन के लिए तैयार हो चुकी थी वह |
दूसरे दिन ऑपरेशन सफल रहा …, कमली ने अपना एक गुर्दा ‘सुनामी’ को दे दिया | ‘कमली’ की चिंता दूर हुई जब डॉक्टर ने कहा ……..माँ जी अब कोई खतरा नहीं रहा ,कुछ दिनों में ‘सुनामी’ अच्छी हो जायेगी | ‘कमली’ ने डॉक्टर का मन ही मन आभार व्यक्त किया और सकून की साँस ली |कुछ दिनों बाद ‘कमली’ , बहू को लेकर घर आ गई और अपने एक गुर्दे के सहारे ‘सुनामी’ की देखभाल करती … ये क्या ? दस महीने ही गुजरे थे कि ‘सुनामी’ शहर में रहने के लिए जा रही थी…’कमली’ ने भी अपनी स्वीकृति यह कहते हुए दे दी कि….. बेटा ! कहीं भी रहो तुम खुश रहो ….. पर ! सुनामी के मन की बात को भाँप चुकी थी ‘कमली’ | लेकिन उसने सीने पर पत्थर रख लिया था |वह अपना ‘कर्तव्य’ निभा रही थी ….वह थी ही ऐसी…जो कर्तव्य उसका नहीं था …उसको भी तो बेझिझक निभा़या था कमली ने….ना कोई दु:ख ना कोई शिकवा ! आज भी ‘कमली’ हाथ की चक्की का आटा ही पीसती है….और वही खेत और घर का काम …बहू ‘सुनामी’ ने कभी पूछा तक नहीं, कि उसकी सास जिंदा भी है या नहीं…कभी पलटकर नहीं आई वो शहर से !!!!?

(डॉ०प्रदीप कुमार “दीप”)

Language: Hindi
323 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
💐💐वो न आकर भी कई बार चले गए💐💐
💐💐वो न आकर भी कई बार चले गए💐💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
मैं कौन हूँ?मेरा कौन है ?सोच तो मेरे भाई.....
मैं कौन हूँ?मेरा कौन है ?सोच तो मेरे भाई.....
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
असली पंडित नकली पंडित / MUSAFIR BAITHA
असली पंडित नकली पंडित / MUSAFIR BAITHA
Dr MusafiR BaithA
राष्ट्रभाषा
राष्ट्रभाषा
Prakash Chandra
फ़ितरतन
फ़ितरतन
Monika Verma
मैं एक खिलौना हूं...
मैं एक खिलौना हूं...
Naushaba Suriya
बदलता चेहरा
बदलता चेहरा
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
★दाने बाली में ★
★दाने बाली में ★
★ IPS KAMAL THAKUR ★
दोहा
दोहा
दुष्यन्त 'बाबा'
डॉ. नामवर सिंह की आलोचना के प्रपंच
डॉ. नामवर सिंह की आलोचना के प्रपंच
कवि रमेशराज
* ग़ज़ल * ( ताजमहल बनाते रहना )
* ग़ज़ल * ( ताजमहल बनाते रहना )
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
Stop cheating on your future with your past.
Stop cheating on your future with your past.
पूर्वार्थ
एक मुल्क बरबाद हो रहा है।
एक मुल्क बरबाद हो रहा है।
Taj Mohammad
🥀*अज्ञानी की कलम*🥀
🥀*अज्ञानी की कलम*🥀
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
कजरी
कजरी
सूरज राम आदित्य (Suraj Ram Aditya)
■ कटाक्ष...
■ कटाक्ष...
*Author प्रणय प्रभात*
और चौथा ???
और चौथा ???
SHAILESH MOHAN
धन्यवाद कोरोना
धन्यवाद कोरोना
Arti Bhadauria
दिव्य दर्शन है कान्हा तेरा
दिव्य दर्शन है कान्हा तेरा
Neelam Sharma
✍️ D. K 27 june 2023
✍️ D. K 27 june 2023
The_dk_poetry
अधि वर्ष
अधि वर्ष
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
नैया फसी मैया है बीच भवर
नैया फसी मैया है बीच भवर
Basant Bhagawan Roy
खुल के सच को अगर कहा जाए
खुल के सच को अगर कहा जाए
Dr fauzia Naseem shad
రామయ్య మా రామయ్య
రామయ్య మా రామయ్య
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
* बच्चा-बच्चा भारत का अब सच्चा आयुध-धारी हो 【मुक्तक】*
* बच्चा-बच्चा भारत का अब सच्चा आयुध-धारी हो 【मुक्तक】*
Ravi Prakash
भ्रम
भ्रम
Shyam Sundar Subramanian
2411.पूर्णिका
2411.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
बचपन-सा हो जाना / (नवगीत)
बचपन-सा हो जाना / (नवगीत)
ईश्वर दयाल गोस्वामी
आदिपुरुष फ़िल्म
आदिपुरुष फ़िल्म
Dr Archana Gupta
दिल टूट गईल
दिल टूट गईल
Shekhar Chandra Mitra
Loading...